Category Archives: Technology

भारत में Poco X6 Pro 5G लॉन्च, Wet टच डिस्प्ले से है लैस, मिल रहा 64MP ट्रिपल कैमरा, इतनी है कीमत, पढ़ें पूरी खबर

गुरुवार को भारत में Poco X6 और Poco X6 Pro 5G लॉन्च हो चुके हैं। कीमत और ऑफर्स की घोषणा भी हो चुकी है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। यह ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में एक है। टॉप मॉडल की कीमत 26,999 रुपये तक है। पहली सेल 16 जनवरी को होगी। यह सेगमेंट का पहला हैंडसेट है, जो 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

कितनी है Poco X6 Pro की कीमत

पोको X6 प्रो के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। पोको एक्स6 की कीमत 21,999 रुपये (8जीबी+256जीबी) है, इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

नए X6 Pro 5G को MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा और Mali G615 MC6 GPU से लैस किया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। फोन में 6.67 इंच 1.5k OLED 12 बिट डिस्प्ले मिलता है। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1920Hz PWM डिमिंग और कॉर्निंग ग्लास भी मिलता है।

स्मार्टफोन “Wet Touch Display” टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। डिवाइस का वजन 190 ग्राम और थिकनेस 8.05mm है। यह प्लास्टिक फ्रेम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्टेरियो स्पीकर्स, आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लिनीयर मोटर, वाईफाई 6.5 और ब्लूटूथ वर्ज़न 5.4 के साथ आता आता है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 67W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ऐसा होगा कैमरा

कैमरा की बात करें फोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप OIS और EIS सपोर्ट दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

24 दिसंबर 2016 का दिन मैं नहीं भूल सकता…PM नरेंद्र मोदी ने क्यों कही ये बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक पब्लिक रैली को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मुंबई और महाराष्ट्र के साथ ही विकसित भारत के संकल्प के लिए ऐतिहासिक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक पब्लिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मुंबई और महाराष्ट्र के साथ ही विकसित भारत के संकल्प के लिए ऐतिहासिक है. आज दुनिया के सबसे बड़े पुल में से एक अटल सेतु देश को मिला है…आज का ये कार्यक्रम संकल्प से सिद्धि का प्रणाम है. नरेंद्र मोदी ने कहा ने कहा कि अटल सेतु युवा साथियों के लिए नया विश्वास लेकर आ रहा है. उनके बेहतर भविष्य का रास्ता अटल सेतु जैसे आधुनिक आधारभूत संरचना से होकर गुजरता है. अटल सेतु विकसित भारत की तस्वीर है. विकसित भारत में सबके लिए सुविधा, गति, प्रगति होगी. विकसित भारत में दूरियां कम होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 24 दिसंबर 2016 का दिन मैं नहीं भूल सकता. जब मैं अटल सेतु के शिलान्यास के लिए यहां आया था. तब मैंने छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए कहा था कि लिखकर रखिए… देश बदलेगा भी और देश बढ़ेगा भी.’ उन्होंने कहा कि दशकों शासन करने वाले लोगों ने देश का समय और टैक्स का पैसा दोनों की परवाह नहीं की इसलिए पहले के दौर में कोई भी परियोजना या तो जमीन पर उतरती नहीं थी या दशकों तक लटका रहता था….अटल सेतु की प्लानिंग भी कई सालों पहले चल रही थी लेकिन इसको पूरा करने का सौभाग्य हमें मिला। ”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सेतु के निर्माण से अब मुंबई और रायगढ़ की दूरी और सिमट गई है. जिस यात्रा में पहले कई घंटे लगते थे, अब वही यात्रा कुछ मिनटों में ही हो जाया करेगी. आज एक तरफ, गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए महा-अभियान हैं, तो दूसरी तरफ देश के कोने-कोने में चल रही महा-परियोजनाएं हैं.  हम अटल पेंशन योजना भी चला रहे हैं और अटल सेतु भी बना रहे हैं. हम आयुष्मान भारत योजना भी चला रहे हैं और वंदेभारत-अमृतभारत ट्रेनें भी बना रहे हैं. हम पीएम किसान सम्मान निधि भी दे रहे हैं और पीएम गतिशक्ति भी बना रहे हैं।

DRDO ने किया नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण, अब दुश्मनों की खैर नहीं, जानें खासियत

संप्रभुता की सुरक्षा के लिए भारत अब लगातार स्वदेशी हथियारों की निर्माण कर रहा है। इसका फायदा है कि संकट की घड़ी में हमें कभी भी किसी अन्य देश के भरोसे नहीं बैठना होगा। भारत के रक्षा उत्पाद में सबसे बड़ी भूमिका रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी की DRDO ने निभा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नई पीढ़ी के आकाश (AKASH-NG) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की खूबियां भारत के दुश्मन देशों को परेशान कर सकती है। आइए जानते हैं इस परीक्षण के बारे में खास बातें।

ओडिशा के तट पर परीक्षण

जानकारी के मुताबिक, DRDO ने शुक्रवार  12 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से नई पीढ़ी की आकाश (AKASH-NG) मिसाइल का परीक्षण कियआ है। दी गई जानकारी के मुताबिक ये परीक्षण सफल रहा है। परीक्षण के लिए मिसाइल को तेज गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य विरुद्ध प्रयोग किया गया। परीक्षण के दौरान, आकाश हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया।

सटीक रहा परीक्षण

अधिकारियों ने कहा है कि आकाश (AKASH-NG) मिसाइल की स्वदेशी रूप से विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर, लॉन्चर, मल्टी फ़ंक्शन रडार और कमांड, नियंत्रण एवं संचार प्रणाली के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण अस्त्र प्रणाली का कामकाज सटीक साबित हुआ है। टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा प्राप्त डेटा के अनुसार भी परीक्षण को सटीक माना गया है।

क्या हैं मिसाइल की खूबियां?

नई पीढ़ी की आकाश (AKASH-NG) मिसाइल एक अत्याधुनिक मिसाइल प्रणाली है जो तेज गति से आने वाले हवाई लक्ष्यों को रोकने में सक्षम है। इस सफल उड़ान परीक्षण ने अब हथियार प्रणाली के उपयोग के लिए परीक्षणों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, आईएएफ, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और उद्यम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के सफल विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में और वृद्धि होगी।

ओपन AI के CEO सैम ऑल्टमैन ने किया समलैंगिक विवाह, इस खास दोस्त को बनाया हम सफर, जानें नाम

AI रिसर्च लैब ओपनएआई के सीईओ और वाई कॉम्बिनेटर के पूर्व अध्यक्ष सैम ऑल्टमैन ने अपनी दोस्त ओलिवर मुलहेरिन के साथ शादी कर ली है। उन्होंने एक सादे समारोह में विवाह किया। 10 जनवरी 2024 को हुए इस शादी समारोह के आयोजन की खासियत यह थी कि यह तड़क भड़क से दूर एक सादे समारोह की तरह था। अतिथियों की लिस्ट में करीबी परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्त शामिल थे। यह समारोह ऑल्टमैन के आवास के निकट आयोजित किया गया था।

इंस्टाग्राम पर शेयर की शादी की तस्वीरें

दोस्तों और दूल्हे के बीच प्यार से ओली के नाम से जाने जाने वाले ओलिवर मुलहेरिन ने आम तौर पर कम प्रोफ़ाइल बनाए रखी है। ओलिवर मुलहेरिन उर्फ ओली ऑल्टमैन के सबसे अच्छे दोस्त हैं। शादी समारोह में अल्टमैन और ओली ने मैचिंग सफेद शर्ट, हल्के बेज रंग की पैंट और सफेद स्नीकर्स में नजर आ रहे हैं। इस जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट किया है।  कैप्शन में ओली ने लिखा है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने जीवन के प्यार से शादी कर ली।

कौन हैं ओलिवर मुल्हेरिन

सैम ऑल्टमैन की ओली से दोस्ती कई वर्षों से है। ऑस्ट्रेलियाई प्रोग्रामर ओलिवर मुल्हेरिन मेलबर्न विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग स्नातक हैं। ओलिवर मुल्हेरिन ने अपने विश्वविद्यालय के वर्षों के दौरान भाषा पहचान और गेम पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न एआई परियोजनाओं में काम किया। हालांकि, उनकी प्राथमिक विशेषज्ञता इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के क्षेत्र में है। सितंबर में न्यूयॉर्क पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में ऑल्टमैन ने खुलासा किया था कि वह और मुल्हेरिन  सैन फ्रांसिस्को में रूसी हिल पर एक साथ रहते हैं। सप्ताहांत में वे नापा, कैलिफ़ोर्निया में एक निजी खेत में स्थित 25 साल पुराने पुनर्निर्मित घर में चले जाते हैं।

जल्द स्पेस में कदम रखेंगे भारतीय अंतरिक्ष यात्री.. ISRO प्रमुख सोमनाथ ने दोहराई PM Modi की बात

चंद्रयान की सफलता और ISRO की बीते छह महीनों की तमाम उपलब्धियों के मद्देनजर, पीएम मोदी ने हमारे लिए एक खास तरह का प्लान तैयार किया है, जो इसरो की वर्तमान परियोजनाओं को आगे ले जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष सम्मेलन में ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने पीएम मोदी के इन शब्दों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए भारत के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री हमेशा अंतरिक्ष प्रयासों के प्रबल समर्थक रहे हैं. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इस सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने आगामी 2035 तक अंतरिक्ष में एक भारतीय स्टेशन निर्माण के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला।

गौरतलब है कि, ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने इस दौरान बोला कि, “चंद्रयान की सफलता और ISRO की बीते छह महीनों की तमाम उपलब्धियों के मद्देनजर, पीएम मोदी ने हमारे लिए एक खास तरह का प्लान तैयार किया है, जो इसरो की वर्तमान परियोजनाओं को आगे ले जाता है।”

एस सोमनाथ ने बोला कि, इसरो का लक्ष्य सिर्फ गगनयान मिशन को एक्सीक्यूज करना ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में मानवीय गतिविधियों को बनाए रखना है, जिससे आने वाले वक्त में एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री, चंद्रमा की सतर पर कदम रख सके।

ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने इस दौरान आश्वासन देते हुए कहा कि, भले ही अभी इसकी समयसीमा दूर लग सकती है, लेकिन यह पहुंच के भीतर है, इस सपने को वास्तविकता बनाने के लिए योजनाएं पहले से ही चल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगामी 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला, जो भारतीयों के लिए सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण स्थितियों में अनुसंधान करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

मालूम हो कि, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO गगनयान मिशन की भी तैयारी कर रही है, जिसमें लक्षित 2025 लॉन्च के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 2024 में परीक्षणों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है।

 

इस महीने से WhatsApp बंद करने जा रहा है ये सर्विस, अब देने पड़ेंगे 130 रुपये, पढ़े पूरी रिपोर्ट

WhatsApp आज के समय में बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। लगभग सभी स्मार्टफोन इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय समय पर नए नए अपडेट्स लाती रहती है। इन अपडेट्स से वह प्लेटफॉर्म में कई तरह के बड़े बदलाव भी करती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमला करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। कंपनी यूजर्स को दी जाने वाली एक फ्री सर्विस को बंद करने जा रही है।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप में अभी आप फ्री में चैट बैकअप और मीडिया फाइल का बैकअप बना लेते हैं लेते हैं लेकिन बहुत जल्द यह फ्री सर्विस बंद होने जा रही है। वॉट्सऐप जून से यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड की सर्विस पर रोक लगाने जा रहा है। अब अभी आप जैसे ही दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन करते हैं तो आपको पुराने सभी मैसेज का बैकअप मिल जाता है लेकिन जून 2024 के बाद से ऐसा नहीं होने वाला है।

Google कर रही इतने कर्मचारियों की छंटनी, लागत कम करने के लिए उठाया कदम, पढ़े पूरी रिपोर्ट

दुनिया की सबसे सर्च इंजन गूगल कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने यह अनाउंस किया है कि लागत को कम करने के मकसद से वह अपनी डिजिटल असिस्टेंट, हार्डवेयर और इंजीनियरिंग टीमों से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करेगा। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह अनाउंसमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की घोषणा के लगभग एक साल बाद की है, जिससे 12,000 कर्मचारी प्रभावित हुए थे।

ऐसे कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

खबर के मुताबिक, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस छंटनी से गूगल असिस्टेंट, एक वॉयस एक्टिवेटेड टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में शामिल कर्मचारियों और संवर्धित वास्तविकता हार्डवेयर टीम में शामिल कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा, गूगल के केंद्रीय इंजीनियरिंग संगठन में भी नौकरियों में कटौती होने के आसार हैं। एक बयान में, गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि साल 2023 के उत्तरार्ध में, हमारी कई टीमों ने स्किल में सुधार करने और हमारी शीर्ष उत्पाद प्राथमिकताओं के साथ संसाधनों को बेहतर ढंग से अलाइन (संरेखित) करने के लिए बदलाव किया। कुछ टीमें अभी भी इन संगठनात्मक बदलाव को लागू कर रही हैं, जिसमें दुर्भाग्य से दुनिया भर में नौकरियों में कटौती शामिल है।

दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका होगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पता चलता है कि जिन भी कर्मचारियों पर गाज गिरनी है उन्हें सूचित कर दिया गया है। हालांकि उन्हें गूगल के भीतर दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन, जो कुछ गूगल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने सोशल नेटवर्क एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पोस्ट किए गए एक बयान में छंटनी के प्रति अपनी अस्वीकृति जताई है।

दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका होगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पता चलता है कि जिन भी कर्मचारियों पर गाज गिरनी है उन्हें सूचित कर दिया गया है। हालांकि उन्हें गूगल के भीतर दूसरे खाली पदों के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन, जो कुछ गूगल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने सोशल नेटवर्क एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पोस्ट किए गए एक बयान में छंटनी के प्रति अपनी अस्वीकृति जताई है।

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Xiaomi ने रेडमी नोट 13 सीरीज को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Xiaomi ने रेडमी नोट 13 सीरीज को लॉन्च किया। इसकी शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है। Xiaomi ने स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए Redmi Note 13 सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5G, रेडमी नोट 13 प्रो 5G और Redmi Note 13 Pro plus 5G शामिल हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज 10 जनवरी से अमेजन, MI, MI होम और MI स्टूडियो और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स पर मिलनी शुरू हो जायेगी।

Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने मीडिया से कहा, ” Redmi Note 13 सीरीज स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स की एक सीरीज के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए कंज्यूमर्स की आकांक्षा को दर्शाती है जो आम तौर पर फ्लैगशिप डिवाइसों से जुड़े होते हैं। शानदार हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ Xiaomi हाइपरओएस अपग्रेड के बाद और भी बेहतर हो जायेगा, यह अब तक की सबसे रोमांचक नोट सीरीज है।”

Redmi Note 13 की खासियत

Redmi Note 13 की कई खासियत बताई गई है। यह फोन 7.6 मिमी की मोटाई और 173.5 ग्राम का है। इसमें डिस्प्ले पर प्रो-ग्रेड 108 मेगारपिक्सल कैमरा और सुपर थिन बेजेल्स हैं। कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 13 प्रो पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 प्रोसेसर, OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा और मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP 68 प्रोटेक्शन के साथ एक बिल्कुल नया वेगन लेदर डिज़ाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा संरक्षित 3डी कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले और 120 वाट हाइपरचार्ज के साथ 200-मेगापिक्सेल कैमरा है।

उत्तर प्रदेश के इस युवक ने चांद पर खरीदी जमीन, अगर आपको भी है खरीदनी तो जानें पूरी प्रक्रिया और दाम

लोगों का सपना होता है कि वह अपने सपनों का घर बनाएं. व्यक्ति जीवनभर कमाता है ताकि वह अपने लिए खुद का घर खरीद सके. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. जहां एक और लोग धरती पर अपना घर बनाने के सपने देखते हैं तो कुछ लोग चांद पर अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. जी हां, कानपुर के एक युवक ने चांद पर जमीन खरीदी है. जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत और कहां से आया चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया.

कानपुर के रहने वाले दीपांशु पांडे एक एनजीओ चलाते हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापार करते हैं.उन्होंनबताया कि चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने के बाद उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना चांद पर जमीन ली जाए. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर कई जगह चांद पर जमीन खरीदने के बारे में पता किया. तब उन्हें लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के बारे में पता चला.

इसके बाद उन्होंने उसके बारे में सब कुछ पता किया और इसके लिए आवेदन किया. जिसके बाद पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 महीने का वक्त लगा. इसके बाद जाकर वह चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद पाए. इसके लिए उन्हें 83 डॉलर रुपए का भुगतान करना पड़ा. भारतीय मुद्रा में इसका मूल लगभग ₹8000 है.

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ले चुके हैं जमीन

चांद पर अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां भी जमीन ले चुकी है. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत शामिल है. वहीं दीपांशु ने बताया कि उन्हें 15 नंबर मिला है. इसके साथ भी उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर बिहार समेत कई राज्यों के लोग यहां पर जमीन खरीद चुके हैं.

मिले चांद पर जमीन खरीदने के दस्तावेज

जमीन के लिए उन्हें कई दस्तावेज दिए गए हैं. जिसमें सर्टिफिकेट शामिल है. जिसमें उनकी जगह को सर्टिफाइड किया गया है कि किस जगह पर चांद में उनकी जगह है. उन्होंने बताया कि उनकी जगह ड्रीम्स आफ लेक पर है.उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि चांद पर जमीन लेना बेहद महंगा होगा. जिस वजह से कोई ध्यान ध्यान नहीं देता है जबकि ऐसा नहीं है.

अगर आपको भी लेनी है तो ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी चांद पर जमीन लेने का मन बना रहे हैं तो आप भी इंटरनेट पर जाकर लूना सोसायटी इंटरनेशनल की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही इसकी प्रक्रिया पूरे होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लगता है.