Category Archives: Trending

संविधान दिवस पर मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाओं पर जागरुकता अभियान आयोजित

  1. संविधान दिवस पर संविधान की सामान्य समझ और नालसा मानसिक बीमार और मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाओं पर जागरुकता सम्पन्न
  2. बालसा के निर्देशानुसार डालसा सारण ने सारण एकेडमी में किया आयोजन

छपरा, 26 नवम्बर 2023। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान संविधान दिवस पर संविधान की सामान्य समझ, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार और नालसा मानसिक रुप से बीमार और मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएँ योजना 2015 पर विधिक जागरुकता का आयोजन छपरा शहर के सारण एकेडमी प्लस टू स्कूल में सम्पन्न हुआ जेपीयू के पीजी राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डॉ0) विभू कुमार की अध्यक्षता और मुख्य अथितित्व में सम्पन्न हुआ।

विधिक जागरुकता शिविर का आग़ाज़ करते हुए पैनल अधिवक्ता डॉ0 अमित रंजन ने संविधान की प्रस्तावना का उपस्थित जनसमुदाय से शपथ दिलाया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत ज्ञान किया गया। पैनल अधिवक्ता ने संविधान की सामान्य समझ, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्त्तव्य तथा शिक्षा के अधिकार पर आलेख पाठ द्वारा विषय प्रवेश किया जिसका विस्तार करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के शोधार्थी कौस्तुभ निहाल ने प्रदान करते हुए मौलिक कर्त्तव्यों को दैनंदिनी के उद्धरणों द्वारा बोधगम्य ढ़ंग से रखा। जेपीयू राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ने प्रो0 (डॉ0) विभू कुमार ने पर्यावरण की चिंता करते हुए गंभीर वायु प्रदूषण के एक्यूआई इंडेक्स की तरफ इशारा करते हुए रोकथाम की बात कही बच्चों से ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पेड़ों को लगाने को प्रेरित कर मौलिक कर्त्तव्यों के अनुपालन को प्रेरित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने बच्चों में बोधगम्य ढ़ंग से संविधान की सामान्य समझ विकसित की। इसके कवल संविधान पर विद्यालय की छात्राओं जया कुमारी, प्रीति उपाध्याय और छात्र अमोघ कुमार ने अपनी बात रखी।

डालसा सारण के पीठ लिपिक नज़रे इमाम ने नालसा बालसा और डालसा का परिचय देते हुए डालसा सारण द्वारा प्रदान किए जा रहे विधिक सेवाओं को विस्तार से बताया।

विधिक जागरुकता के द्वितीय सत्र में पैनल अधिवक्ता डॉ0 अमित रंजन ने नालसा मानसिक रुप से बीमार और मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की पृष्ठभूमि, सिद्धांत, मनोचिकित्सक भवनों, अस्पतालों एवं अन्य समान जगहों और कारागारों में मानसिक बीमार तथा मानसिक अशक्तता ग्रस्त व्यक्तियों को विधिक सेवा, मनोचिकित्सक अस्पताल, भवन और सुविधाएं, बेसहारा बेघर और नि:सहाय मानसिक बीमार तथा मानसिक अशक्तता ग्रस्त व्यक्तियों को विधिक सेवा, विधिक सेवा संस्थानों द्वारा लिए जाने वाले कदम, न्यायालयीन कार्यवाहियों के दौरान मानसिक बीमार और मानसिक अशक्तता ग्रस्त व्यक्तियों को विधिक सेवा की सविस्तार चर्चा की। इस सत्र को अपने वकतव्य और कविताओं के माध्यम से प्रशिक्षु शिक्षिका रुखसाना ने भी संबोधित किया। जागरुकता शिविर को गोपालगंज स्थायी लोक अदालत की पूर्व सदस्य और शिक्षिका कंचन बाला और पीएलभी रविश कुमार ने भी संबोधित किया, स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विजय कुमार सिंह ने किया। संगीत शिक्षक राम जन्म और कंचन बाला के निर्देशन में जाह्नवी, प्रिया, प्रियंका और पूजा ने गीत की प्रस्तुति दी। अंत में, अमित रंजन द्वारा स्वागत गीत में शामिल छात्रों को मेडल और नज़रे इमाम द्वारा डॉ0 विभू कुमार के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

बेरोजगार थे तो कोई बाप बेटी नहीं दे रहा था, शिक्षक बनते ही पलट गई किस्मत, दहेज की रकम सुन चौंक जाएंगे आप

बिहार में कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि बाल सफेद हो गए, नौकरी नहीं होने के कारण कोई बाप अपनी बेटी नहीं दे रहा है. तेजस्वी यादव से भी बकायदा अभ्यर्थियों ने इसकी गुहार लगायी थी. अब उन्हीं बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने अभ्यर्थियों की किस्मत बदल गई है. शादी के लिए लड़कियों की लाइन लग गई है. ऐसे में दहेज के बाजार में रेट भी हाई हो गया है।

सरकारी दूल्हा सभी को चाहिए: आपको याद होगा 2 नवंबर 2023 को गांधी मैदान से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा था कि प्रदेश में सब झटपट हो रहा है. अब आप सभी भी जल्दी से शादी कर लीजिए. फिलहाल बिहार में मास्टर साहब की बस हां की देरी है लड़की वाले चट मंगनी और पट ब्याह करने के लिए तैयार हैं।

टीचर दूल्हे राजा की बढ़ी डिमांड:दरअसल बिहार में शादी को लेकर बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने नौजवानों का डिमांड काफी हाई है. जब यह नौजवान बेरोजगार थे तो शादी के लिए दरवाजे पर कोई नहीं आता था. इनकी कोई पूछ नहीं थी. अगर कोई शादी के लिए भूले भटके आ भी जाता था तो दहेज में पैसे ना के बराबर पेशकश की जाती थी. लेकिन जैसे ही बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षक बने, इनके दरवाजे पर शादी के लिए अगुआ की लाइन लग गई है. बिहार में दहेज भले ही बंद है लेकिन इनके लिए दहेज की भी खूब पेशकश की जा रही है और लड़के वाले भी खूब दहेज डिमांड कर रहे हैं।

लाखों के दहेज की मांग कर रहे मास्टर दूल्हे:सामान्य वर्ग में बीपीएससी पास शिक्षक का दहेज 15 लाख से 25 लाख रुपए और ऊपर से एक दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन की डिमांड हो रही है. वही ओबीसी श्रेणी में 10 लाख से 20 लाख और ऊपर से एक वाहन की डिमांड हो रही है. वहीं युवतियां शिक्षक बनी हैं उनकी भी इन दिनों खूब डिमांड बढ़ी हुई है. अब प्राइवेट जॉब करने वाले युवक बीपीएससी पास शिक्षक दुल्हन ढूंढ रहे हैं।

लड़की के घरवालों के छूटे पसीने:बक्सर के रहने वाले और शादी विवाह के सिलसिले में लड़का ढूंढने पटना पहुंचे रामबाबू मिश्रा ने बताया कि इन दिनों बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने लड़कों की डिमांड काफी अधिक है. कोई 15 लाख डिमांड कर रहा है तो कोई 20 लाख डिमांड कर रहा है तो कोई 25 लाख डिमांड कर रहा है. ऊपर से एक वाहन की डिमांड हो रही है. दहेज के लिए नौकरी के साथ-साथ लड़के की प्रॉपर्टी का भी मूल्यांकन हो रहा है।

लड़के वाले अब काफी ठसक में है कि उनका बेटा सरकारी नौकरी में चला गया है और अच्छी खासी सैलरी कमाने लगा है. शिक्षक की नौकरी है जो अधिक परेशानी की नौकरी नहीं है. इन सभी चीजों को देखकर इन लड़कों की डिमांड बढ़ी हुई है. यही लड़के कुछ दिनों पहले जब तक बेरोजगार थे तो परिवार वाले कहते थे कि कहीं कोई लड़की हो तो बताएं. शादी करनी है उम्र निकल रही है.”-रामबाबू मिश्रा, लड़की के पिता

केस 1: मुजफ्फरपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं अभिषेक कुमार (बदला हुआ नाम) जो बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षक बने हैं. इनका कहना है कि उनकी उम्र 31 वर्ष हो चुकी है और बेरोजगार थे तो शादी के लिए कोई नहीं आता था और अभी के समय इनकी खूब पूछ हो रही है. पहले जो कोई उन्हें सामने से गुजरने पर पूछता तक नहीं था आज उन्हें अपने पास बुलाकर चाय के लिए पूछ रहा है।

चाय पिलाने के दौरान शादी के लिए भी टोह रहा है. कोई 20 लाख तो कोई 25 लाख शादी के लिए प्रलोभन दे रहा है. फिलहाल मेरा फोकस है कि कम से कम 6 महीना इतमीनान से बतौर शिक्षक काम करूं. शादी के लिए मेरे पास इतने अगुवा आ रहे हैं कि मैं उकता गया हूं.”- अभिषेक कुमार (बदला हुआ नाम), शिक्षक

केस 2:छपरा के रहने वाले हैं सूरज कुमार सिंह (बदला हुआ नाम). बताते हैं कि पहले शादी के लिए उनकी कोई पूछ नहीं हो रही थी. उम्र 32 वर्ष हो गयी है तो लोग कहते थे कि बिना शादी के जीवन भर कुंवारे रह जाओगे. बेरोजगार से तो कोई पूछ नहीं थी और आज शादी के लिए उनके घर पर रोज तीन से चार पार्टी आ रही है और दहेज के रूप में काफी पैसे देने की पेशकश कर रहे हैं।

“कोई दहेज में इतना पैसा बोल दे रहा है कि अपने खपरैल के मकान को दुरुस्त कर खूब बढ़िया दो मंजिला मकान बनवा सकते हैं. शादी परिवार वाले तय करेंगे और परिवार वालों की मर्जी से शादी करनी है. अब परिवार वाले भी कंफ्यूज हो गए हैं कि शादी किससे करें.”- सूरज कुमार सिंह (बदला हुआ नाम), शिक्षक

केस 3: पटना की रहने वाली है अंजली कुमारी (बदला हुआ नाम). बताती है कि उनकी शादी के लिए जब उनके पिता जाते थे तो लोग काफी पैसे की डिमांड करते थे जो उनकी हैसियत से काफी अधिक है. उनकी शादी के लिए कई बार उनके पिता जमीन बेचकर दहेज देने की मन बन चुके थे, लेकिन उन्होंने मना किया. आज जब परीक्षा पास कर शिक्षक बन गई है तो नाते रिश्तेदारों से उनके पास अच्छे प्राइवेट जॉब करने वाले लड़कों के संपर्क आ रहे हैं।

लोग कह रहे हैं कि वह शादी के लिए तैयार हैं और दहेज नहीं लेंगे. कभी जो लोग दहेज में पैसे की डिमांड कर रहे थे वही लोग अब कह रहे हैं कि हमें दहेज नहीं चाहिए और हमें बहू नहीं बेटी चाहिए.”-अंजली कुमारी (बदला हुआ नाम),शिक्षक

बिहार में 120336 नियुक्ति:बता दें कि नीतीश सरकार ने एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नौकरी दी है. इनकी सैलरी की बात करें तो कक्षा 1 से 5 तक के टीचर्स को 25 हजार रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी. कक्षा 9 से 10 के लिए 31 हजार वेतन है. कक्षा 11 और 12 के लिए शिक्षकों को 32 हजार रुपये मूल सैलरी दी जा रही है.इस बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत है।

गुजरात ने क्यों इस मछली को घोषित किया स्टेट फिश, जानिए इसके बारे में सबकुछ

गुजरात में नॉनवेज खाने वाले लोगों की संख्या कम है. यानी गुजराती लोग मांस, मछली वगैरा कम खाते हैं. हालांकि, कारोबार के मामले में वो किसी भी सेक्टर में पीछे नहीं हैं. गुजरात समुद्र के किनारे बसा एक राज्य है, इसलिए यहां मछलियों का भी बड़ा कारोबार है. यहां से मछलियां ना सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में सप्लाई होती हैं. यही वजह है कि यहां कि सरकार मछलियों पर खास ध्यान देती है. हाल ही में ग्लोबल फिशरीज क्रॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक स्पेशल मछली को स्टेट फिश घोषित किया है, चलिए इसकी खासियत जानते हैं.

कौन सी है वो मछली

गुजरात सरकार ने जिस मछली को स्टेस मछली घोषित किया है उस मछली का नाम घोल मछली है. ये मछली इतनी खास है कि इसकी डिमांड बाहरी देशों में खूब है. खासतौर से चीन में ये मछली ऊंचे कीमत पर बेची जाती है. दरअसल, इस मछली का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है. चीन के लोग इस मछली को इसलिए भी खाते हैं क्योंकि इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं.

कितनी खास है ये मछली

जैसा की हमने ऊपर बताया कि इस मछली के औषधीय गुणों की वजह से इसकी डिमांड ज्यादा है. इसके साथ ही घोल ही मछली के एयर ब्लैडर को चीन समेत दूसरे एशियाई देशों में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. इसी की मदद से कई फार्मा कंपनियां अपनी दवा तैयार करती हैं.

कितनी महंगी बिकती है ये मछली

इस मछली पर इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट छपी है… जिसके अनुसार, एक किलो घोल मछली की कीमत 5 से 15 हजार रुपये तक है. वहीं इसके सूखे हुए एयर ब्लैडर की कीमत और भी ज्यादा है. दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करते समय इसकी कीमत 25 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है. गुजरात के इस मछली को स्टेट फिश चुनने के पीछे भी यही वजह है. दरअसल, इसकी भारी डिमांड होने की वजह से इस मछली का शिकार खूब हो रहा था, इसलिए इसे संरक्षित करने के लिए गुजरात सरकार ने ये कदम उठाया.

पूरी दुनिया में क्यों है सुपर वॉलकैनो की चर्चा, जानिए ज्वालामुखी क्यों फटते हैं?

इंटरनेट हो या सोशल मीडिया इन दिनों हर जगह सुपर वॉलकैनो की चर्चा हो रही है. हर इंसान जानना चाहता है कि इस ज्वालामुखी में ऐसा क्या है कि दुनिया इससे डरी हुई है. खासतौर से इटली में रहने वाले लोग इस सुपर वॉलकैनो से सबसे ज्यादा घबराए हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं इस ज्वालामुखी की कहानी और इसके साथ ही आपको बताते हैं कि ज्वालामुखी आखिर फटते क्यों हैं.

कौन सा ज्वालामुखी है ये

जिसे दुनिया सुपर वॉलकैनो कह रही है, उसका असली नाम कैम्पी फ्लेग्रेरी है. ये ज्वालामुखी दुनिया के 20 सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. कैम्पी फ्लेग्रेरी लगभग 12 से 15 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है. जबकि, इस ज्वालामुखी के फटने से जो एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित होगा वो एरिया करीब 200 किलोमीटर के अंतर्गत है.

सुपर वॉलकैनो कैसे बनते हैं

सुपर वॉलकैनो कोई ज्वालामुखी तब बनता है जब वह एक जगह पर 240 घन मील से अधिक सामग्री में विस्फोट हुआ हो. इटली के कैम्पी फ्लेग्रेरी के साथ ऐसा ही है. यही वजह है कि इसे सुपर वॉलकैनो कहा जाता है. आपको बता दें, आखिरी बार ये ज्वालामुखी साल 1538 में हुआ था. ये विस्फोट इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से नेपल्स की खाड़ी में एक नया पहाड़ बन गया था.

ज्वालामुखी कब और क्यों फटते हैं

ज्वालामुखी एक तरह का पहाड़ होता है जिसके नीचे ढेर सारा पिघला हुआ लावा होता है. दरअसल, पृथ्वी के भीतर जियोथर्मल एनर्जी भारी मात्रा में होती है. ऐसे में इस एनर्जी के कारण पत्थर पिघल कर लावा में बदल जाता है. यही लावा जब ऊपर की ओर दबाव बनाता है तो पहाड़ फट जाता है और वह ज्वालामुखी कहलाता है.

विज्ञान की भाषा में इसे समझना चाहते हैं तो इसे ऐसे समझिए कि पृथ्वी के भीतर जब टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में घर्षण करते हैं तो उससे उत्पन्न होने वाली एनर्जी से पत्थर पिघलने लगते हैं, फिर यही पिघले हुए पत्थर और गैस ऊपर की और दबाव पैदा करते हैं जिससे पहाड़ फट जाता है और ज्वालामुखी में बदल जाता है.

कांग्रेस-बीजेपी का राजस्थान में अपनी सरकार बनाने का दावा; वोटरों में देखा गया खासा उत्साह

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीट के लिए शनिवार (25 नवंबर) को शाम पांच बजे तक 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान फीसदी 74.06 फीसदी रहा था.

सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने दिन में मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को जनादेश मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि कोई “अंडरकरंट” है. ऐसा लगता है कि (कांग्रेस) सरकार दोबारा बनेगी.”

सीएम गहलोत के बयान पर वसुंधरा राजे का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में मीडिया से सीएम गहलोत के “अंडरकरंट” वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं उनसे सहमत हूं. वास्तव में एक “अंडर करंट” है, लेकिन यह बीजेपी के पक्ष में है. तीन दिसंबर को कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) खिलेगा.” जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है.

इस बार लोग कांग्रेस के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर वोट करेंगे.”इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने राजस्थान के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

दिग्गजों ने डाला संबंधि बूथों पर वोट
मतदान के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी वोट डाले. गहलोत और शेखावत ने जोधपुर में, चौधरी ने बालोतरा में, राजे ने झालावाड़ में और पायलट ने जयपुर में वोट डाला. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पार्टी सांसद दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में मतदान किया. दिया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उन सात बीजेपी सांसदों में शामिल हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

वोटिंग के लेकर मतदाताओं में उत्साह
मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. सीकर के श्रीमाधोपुर में एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा. कल उनकी शादी हुई थी. चित्तौड़गढ़ में बिस्तर पर पड़े एक मतदाता को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. राज्यभर में मतदान केंद्र पर “सेल्फी पॉइंट” बनाए गए थे, जहां लोगों-विशेषकर युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली.राज्य में कुल 200 सीट हैं, लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोला बड़ा हमला, कहा- KCR के परिवार के पास पैसे बनाने वाले मंत्रालय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के निजामाबाद में केसीआर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘केसीआर के परिवार के हाथ में सबसे ज्यादा पैसे बनाने वाली मिनिस्ट्री हैं। सबसे ज्यादा पैसा जमीन,शराब, खनन से बनाया जाता है। ये तीनों मंत्रालय केसीआर के परिवार के हाथ में हैं। अगर आप भ्रष्ट नहीं होते तो ये तीनों मंत्रालय आपके परिवार के हाथ में नहीं होते।’ राहुल ने कहा, ‘दलित बंधु स्कीम में आपके विधायक 3 लाख रुपए का कट लेते हैं।’

30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। ऐसे में कांग्रेस ने तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी तेलंगाना में जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं। विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

खरगे ने जताया जीत का भरोसा

हालही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को विश्वास जताया था कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। खरगे ने यहां एलबी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राजस्थान में कल मतदान होगा। हम उसे जीत रहे हैं। हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी जीत रहे हैं। ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव सचिवालय या विधानसभा से नहीं बल्कि ”फार्महाउस में बैठकर” सरकार चलाते हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘वह (केसीआर) गरीब लोगों या निर्वाचित विधायकों से नहीं मिलते हैं। ’’ खरगे ने केसीआर पर तेलंगाना को ‘लूटने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं। खरगे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के दागी होने की बात करते हैं। हालांकि, जब ऐसे भ्रष्ट नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो वे बेदाग हो जाते हैं।

फ्री राशन पर केंद्र ने राज्यों को दिया बड़ा निर्देश, लोगों को होगा फायदा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत निशुल्क अनाज लेते रहे, क्योंकि केंद्र द्वारा अब इस स्कीम को अगले पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले ये योजना 31 दिसबंर को समाप्त हो रही थी।

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य मंत्रालय द्वारा एफसीआई को संदेश दिया गया है कि अगले आदेश तक खाद्यान्न का निशुल्क वितरण राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को करते रहें।

5 वर्ष योजना को आगे बढ़ाया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छत्तीसगढ़ की एक चुनावी सभा में दिसंबर 2023 को समाप्त हो रही फ्री राशन स्कीम को अगले पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। सरकार की ओर से एफसीआई को भेजी गई सूचना को स्कीम को पांच वर्ष के लिए आगे बढ़ाने का पहना कदम माना जा रहा है।

बता दें, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के अतिरिक्त फ्री में राशन वितरण से सरकार का अतिरिक्त 15,000 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना है। एएफएसए के तहत सरकार पहले ही सब्सिडी पर अनाज देती है।  आधिकारिक अनुमान के अनुसार,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जस के तय चलाने के लिए करीब 11 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।

वित्त वर्ष 2023-24 में एफसीआई की चावल और गेहूं की लागत 39.18 रुपये प्रति किलो और 27.03 रुपये प्रति किलो रहने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में चावल की 35.62 रुपये प्रति किलो और चावल की 27.03 रुपये प्रति किलो रही थी।

2020 में लॉन्च हुई PMGKAY

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सरकार की ओर से कोरोना के दौरान अप्रैल 2020 में लॉन्च की गई थी। इस स्कीम के तहत सरकार करीब 80 करोड़ रुपये निशुल्क 5 किलो अनाज उपलब्ध कराती है।

अपने बेटे की परवरिश अकेले नहीं कर रही हैं इलियाना डिक्रूज, सवाल का अभिनेत्री ने इस अंदाज में दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है। आए दिन एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। इसी दौरान एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि वो अपने बेटे फीनिक्स डोलन की परवरिश अकेले नहीं कर रही हैं बल्कि उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड माइकल डोलन भी हैं।

इलियाना डिक्रूज ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर

दरअसल, आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने इलियाना डिक्रूज से पूछा था कि ‘आप अपने बच्चे की परवरिश अकेले कैसे कर रही हैं’। इस पर इलियाना ने खुलासा किया कि ‘जब भी अपने बच्चे की देखभाल की बात आती है, तो वह अकेली नहीं हैं। इस जवाब के साथ ही उन्होंने माइकल के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर के फैंस की बोलती ही बंद कर दी।

वहीं इसके अलावा एक और फैन ने इलियाना  से उनके बच्चे को लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा कि बेबी कोआ फीनिक्स डोलन के अलावा, वह वास्तव में किसके लिए आभारी है। इस सवाल का जबाव देते हुए इलियाना ने कहा, ‘मेरे बच्चे के डैडी’। एक फैन ने उनसे इलियाना से यह भी पूछा कि, ‘एक नई मां होने के नाते आपको किस बात ने हैरान किया है?’ एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “मां के रूप में हम कितने स्ट्रॉन्ग हैं।’ इस बीच, जब प्रेगनेंसी के बारे में उनके पहले रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने लिखा, ‘ठीक एक साल पहले पता चला कि मैं प्रेगनेंट थी, और यह सबसे चौंकाने वाला पल था। अभी भी अपने छोटे प्यारे बेटे को गोद में लेना बहुत ही अनरियल लगता है।’

1 अगस्त इलियाना ने दिया था बेटे को जन्म

बता दें कि इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपना मदरहुड एंजाॅय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 1 अगस्त 2023 को अपने बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। इलियाना लंबे समय से पर्दे से दूर अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं, जिसकी झलकियां वो अकसर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

पाकिस्तान के कराची की इमारत में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

पाकिस्तान के कराची में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। घटना कराची के राशिद मिन्हास रोड पर शनिवार को हुई। यहां एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। झुलसे लोगों में कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने एक्स पर आग लगने और हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने शहर के विभिन्न अस्पतालों में भेजे गए शवों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “केएमसी अग्निशमन विभाग ने अब तक पुष्टि की है कि आग की घटना में 9 लोग हताहत हुए हैं।” उन्होंने पोस्ट में कहा, “खोज प्रक्रिया अभी भी जारी है।” मगर अब मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है। दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

शॉपिंग मॉल में फंसे 50 लोगों को निकाला

पाकिस्तान में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर की व्यस्त सड़क पर आरजे शॉपिंग मॉल के अंदर फंसे लगभग 50 लोगों निकाल लिया गया है। आग बुझाने में दो स्नोर्कल, आठ फायर टेंडर और एक बाउजर लगाया गया है। जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें नौ शव मिले हैं, जबकि एक बचाव अधिकारी ने कहा कि एक-एक शव को सिविल अस्पताल और अब्बासी शहीद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी भी वहां और लोग हैं और उन्हें सुरक्षित लाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि एक मंजिल पर फिलहाल कूलिंग प्रक्रिया चल रही है।

आग लगने के कारणों का नहीं पता

आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। सुबह करीब सात बजे दूसरी मंजिल पर लगी आग ने शॉपिंग मॉल की चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है। इमारत से बचाए गए रऊफ हामिद ने जियो न्यूज को बताया कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। “जब आग लगी, तो हमने एक सुरक्षित कमरे की ओर भागकर खुद को बचाया। धुआं इतना तेज था कि हमें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।”