Category Archives: Trending

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में जीजा की मौत; बहन गंभीर रूप से घायल

मैं अटल हूं फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप एनएचटू पर सड़क दुर्घटना में हो गई।

इसमें उनकी बहन सविता तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।

इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बहन की स्थिति चिंताजनक

वहीं सविता तिवारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में उनके समर्थक व कलाकार एसएनएमएमसीएच पहुंच गए हैं। वे लोग पंकज त्रिपाठी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

मृतक राजेश के भांजे भी बोकारो से अस्पताल पहुंच गए हैं। जख्मी सविता तिवारी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भागलपुर दौरा रद्द, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे जनसभा को सम्बोधित

लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभा व रैली जारी है। भागलपुर में भी NDA प्रत्याशी अजय मंडल के लिए गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा होनी लेकिन थी लेकिन वह जनसभा रद्द हो चुकी है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रविवार का दौरा रद्द हो गया है आगे की तिथि जल्द मिल सकती है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक दिवसीय लोकसभा चुनावी यात्रा पर रविवार को एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के लिए जन सभा को सम्बोधित करेंगे।

जनसभा का स्थान नाथनगर प्रखंड के कजरेली थाना अंतर्गत बहादुरपुर मैदान मे होगी।

भागलपुर में बोले राहुल गांधी 150 सीटों पर सिमट जाएगी NDA, अग्नि वीर योजना उखाड़ फेंक दूंगा

भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का पहला चरण का चुनाव बिहार के चार जिलों में हो चुका है अब दूसरे चरण में भागलपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होना तय हुआ है जिसको लेकर एक से एक दिग्गज राजनेता अपनी पार्टी और पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आ रहे हैं और बिना कोई लाग लपेट के वोट मांगने का सीधा-सीधा काम कर रहे हैं।

इस बाबत शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में जनसभा की यहां उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं 40 सीटें आएंगे इतनी सीटें आएंगे उतनी सीटें आएंगे लेकिन मैं कहता हूं एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएंगे।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने वाली है अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे देश को दो तरह के शहीद बिल्कुल भी नहीं चाहिए हमारी पार्टी इसकी इजाजत नहीं देती है, वहीं उन्होंने भागलपुर वासियों से अपील करते हुए अजीत शर्मा को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

भागलपुर में अजीत शर्मा का मुकाबला मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल से है पहले फेज में हुए चुनाव को लेकर बिहार के चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कहा है।

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी एवं पूर्णिया से बीमा भारती के अलावे भागलपुर के दर्जनों महागठबंधन के घटक दल वह कांग्रेस के कई पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरे बिहार को बेरोजगार की फैक्ट्री बना दिया है ग्रेजुएट डिप्लोमा होल्डर युवा दर-बदर की ठोकरे खा रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है जनता सब कुछ देख रही है इस बार जनता मोदी सरकार को पूर्ण रूपेण मुंह तोड़ जवाब देगी। साथी नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी योजनाओं पर घोर निंदा व्यक्त की।

भागलपुर में चुनावी जनसभा को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्बोधित, NDA उम्मीदवार अजय मंडल के लिए मांगा वोट

भागलपुर के नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा स्थित विनोबा भावे हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। नीतीश कुमार के चुनावी भाषण को सुनने के लिए आसपास के हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे बनाए गए मंच पर पहुंचे।

वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय विधायक, लोकसभा प्रत्याशी एवं अन्य एनडीए नेता ने माला पहनकर मंच पर स्वागत किया उसके बाद नीतीश कुमार ने मंच से भाषण दिया और एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करने का लोगों से अपील किया। इस दौरान सीएम ने राजद पर भी हमला बोला।

उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की बिहार की विकास के लिए हम लोगों ने कितना काम किए हैं देर शाम होते ही लोग 2005 से पहले नहीं निकलते लेकिन जब से हम सरकार बने जंगल राज को मिटा दिए इस दौरान तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी हमने दिया है।

जब हम एनडीए के साथ थे तभी लोगों को रोजगार और नौकरियां मिल रही थी। जनसभा संबोधित देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि वोट नीतीश कुमार और मोदी के पक्ष में ही करेंगे। लेकिन इलाके में विकास की जरूरत है। तिनटंगा इलाका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है।

यहां पर स्थाई कोई उपाय किया जाए स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के पक्ष में ही वोट करेंगे। इस दौरान मंच पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल जदयू नेता बुलो मंडल समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं नेता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे जनसभा में स्वास्थ्य विभाग की तीन मेडिकल टीम तैनात रही।

आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रही। टीम में एक-एक सर्जन, न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, एनेस्थेटिक, पैथोलजिस्ट शामिल थे।

गठित टीम में शामिल एंबुलेंस के साथ सभा स्थल पर मौजूद सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल भारती, टैब टेक्निशियन व स्टाफ नर्स इसके अलावा रंगरा से एक चिकित्सकीय टीम इसमें नवगछिया के एमओ डॉ ब्रजेश कुमार, एक नर्स व एक टैब टेक्निशियन शामिल थे।

भागलपुर में लोकसभा चुनाव की गर्मी तेज, शनिवार को राहुल गांधी तो रविवार को अमित शाह भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को हो रहा है. वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी ताबड़तोड़ जनसभा आयोजित की जा रही है. भागलपुर संसदीय सीट पर इसबार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि एनडीए के लिए जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं.

दोनों खेमा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है. भागलपुर का चुनावी माहौल अब गरमाने वाला है. दिग्गज नेताओं की जनसभाएं अब शुरू होने वाली है. शनिवार को राहुल गांधी भागलपुर में जनसभा कर रहे हैं जबकि एनडीए के लिए गृह मंत्री अमित शाह अगले दिन हुंकार भरेंगे.

भागलपुर में राहुल गांधी की जनसभा

भागलपुर में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. वहीं अब गठबंधन के प्रत्याशी के लिए दिग्गज नेताओं के भागलपुर आगमन का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं.

20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी की सभा आयोजित की गयी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. बिहार में भागलपुर से ही राहुल गांधी अपने कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अमित शाह और राजनाथ सिंह की भागलपुर में जनसभाएं

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा के ठीक अगले ही दिन रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भागलपुर आने वाले हैं. 21 अप्रैल को हवाई अड्डा मैदान पर जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भागलपुर आने वाले हैं.

कहलगांव के शारदा पाठशाला मैदान में 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा को राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे. जबकि रंगरा के तिनटंगा में शुक्रवार केा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. एनडीए के लिए जदयू की ओर से उतारे प्रत्याशी अजय मंडल के लिए वोट की अपील सीएम करेंगे.

आशुतोष शर्मा ने IPL में हासिल किया खास मुकाम, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वं सीजन में पंजाब किंग्स टीम का सफर अब तक भले ही निराशाजनक देखने को मिला है, लेकिन उनकी स्क्वॉड का हिस्सा 25 साल के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा अपने प्रदर्शन सभी को प्रभावित करने में जरूर कामयाब हुए हैं। आशुतोष को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसके बाद से उन्होंने अब तक 4 पारियां खेली हैं जहां उन्हें नंबर-8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। आशुतोष ने इस दौरान अब तक 52 के औसत से 156 रन बना दिए हैं, वहीं उनके बल्ले से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 61 रनों की शानदार पारी भी देखने को मिली जिसमें वह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड को भी बनाने में कामयाब हो गए।

नंबर-8 की पोजीशन में एक सीजन में बनाए 100 प्लस रन

आशुतोष शर्मा आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। वहीं राशिद खान के बाद आईपीएल में आशुतोष ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2023 में खेले गए सीजन में राशिद खान ने नंबर -8 या उससे नीचे की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन बनाए थे। आशुतोष ने अब तक इस सीजन 4 पारियों में 205.26 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 13 छक्के देखने को मिले हैं। बता दें कि आशुतोष को पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन के दौरान उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी धमाकेदार पारी

साल 2023 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आशुतोष शर्मा रेलवे की टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाने के साथ युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। आशुतोष ने इस मैच में 12 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 1 चौका देखने को मिला था। आशुतोष के टी20 करियर को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 19 मैचों में 33.82 के औसत से 575 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 200 करीब का देखने को मिला है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, हमलावारों ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब सलमान खान फायरिंग मामले के शूटर्स को लेकर बड़ी अपडेट आई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान होने वाले हैं। क्राइम ब्रांच को पूछताछ में शूटर सागर पाल ने नई जानकारी दी है। हमलावारों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने पहले खास ट्रेनिंग ली थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में गोली चालने की प्रैक्टिस की थी।

शूटर्स ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया है कि शूटर सागर पाल ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अपने गांव के पास कहीं से बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने मुंबई में फायरिंग से 4-5 दिन पहले सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी भी की थी।  हालांकि, फायरिंग की योजना पहले से ही मुंबई में ही तय की गई थी। शुरुआती जांच से साफ है कि उनका मकसद दहशत फैलाना था क्योंकि मुंबई में सलमान के घर पर फायरिंग से ज्यादा मीडिया कवरेज और पब्लिसिटी मिलती।

आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांग

आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता से भी पूछताछ की जा रही है। सोनू चंडीगढ़ में रहता था। वह मजदूरी करता था और फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि विक्की गुप्ता ने 13 अप्रैल की देर रात तक अपने भाई से बात की थी और एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन पर बात की थी। दोनों आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया और दोनों आरोपी 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी।

कैसे गिरफ्तार हुए आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में अदालत को बताया कि इसके अंतरराष्ट्रीय संबंध हो सकते हैं और पुलिस इस बात की और जांच करना चाहती है कि आरोपियों को बाइक और अन्य सामान किसने मुहैया कराया था। एक्टर के घर के बाहर खुलेआम फायरिंग के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार अभी भी गायब है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो शूटरों की पहचान की और उन्हें गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए भुज पुलिस से मदद ली गई। इन दोनों को भुज से करीब 40 किमी दूर गिरफ्तार किया गया था।

झारखंड बोर्ड आज जारी करने जा रहा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानें कैसे चेक कर पाएंगे अंक

झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मैट्रिक रिजल्ट 2024 19 अप्रैल, 2024 यानी आज जारी होने जा रहा है। जो छात्र इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर स्कोर देख सकते हैं।

कितने बजे जारी होगा रिजल्ट

बीते दिन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 19 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.30 बजे जारी करेगा। एक बार झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर घोषित हो जाएंगे, तो छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक, सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इस बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को कुल प्रतिशत में न्यूनतम 33% नंबर लाने की जरूरत होगी।

JAC 10th matric results: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं।

फिर होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट रिजल्ट लिंक खोलें

अब अपना क्रेडेंशियल डालें और लॉग इन करें

इसके बाद अपना रिजल्ट चेक करें

अंत में अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें

पिछले साल कब जारा हुआ था रिजल्ट

पिछले साल 2023 में, जेएसी यानी झारखंड बोर्ड ने 23 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। उस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल पास पर्सेंटाइल 95.38 प्रतिशत था।

जम्मू-कश्मीर में दिखा खूबसूरत नजारा, बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचे दूल्हे

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज सुबह से भारी संख्या में मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। मतदान करने के लिए बुर्जुगों, युवाओं और महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। न्यूली मैरिड कपल भी अपना वोट डालने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। कठुआ में शुक्रवार सुबह बैंड बाजे के साथ एक दूल्हा वोट डालने पहुंचा। दूल्हे ने बुद्धि पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं, एक अन्य नव दंपति ने भी उधमपुर में शादी करने के तुरंत बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूल्हा वोट डालने अपनी दुल्हन के साथ पहुंचा था। वोटिंग करने के बाद दुल्हन ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। दुल्हन ने कहा कि देश और अपने इलाके की विकास के लिए वोट जरुर डालें।

नेत्रहीन ने भी डाला वोट

उधर, उधमपुर के एक पोलिंग स्टेशन पर नेत्रहीन मोहम्मद शाहिद ने अपना वोट कास्ट कर यह संदेश दिया कि एक वोट की क्या कीमत होती है। उन्होंने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ यहां पर वोट डालने आया हूं और मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपना वोट जरूर डालें।

बारिश के बावजूद घर से निकल रहे लोग

बता दें कि उधमपुर-कठुआ में वोटिंग जारी है। भारी बारिश होने ने बावजूद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। उधमपुर में जिला विकास आयुक्त के कार्यालय में एक पिक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है जबकि इस पोलिंग स्टेशन में महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। उधमपुर-कठुआ के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की चार सीटों मे से एक सीट पर आज वोटिंग हो रही है। अभी तक शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है।