भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ 19 फरवरी को बिहार आने वाले हैं.19 फरवरी को टीम पटना पहुंचेगी. टीम में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल सहित चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा होने वाला है।

मुख्य चुनाव आयुक्त का बिहार दौराः चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे के दौरान 20 और 21 फरवरी को राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बिहार सरकार के आला अधिकारियों और जिलों में तैनात जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त अधिकारियों से पूरी जानकारी लेंगे।

चुनाव की तैयारियों का टीम लेगी जायजाः लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम पूरे देश का दौरा कर रही है और तैयारी का जायजा ले रही है. उसी के तहत यह बिहार का दौरा हो रहा है. पहले भी चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर चुकी है और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे चुकी है. अब उन दिशा निर्देशों के अनुसार काम हुआ है कि नहीं उसकी समीक्षा मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम करेगी।

चुनाव आयोग की टीम का महत्वपूर्ण दौराः बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को इससे संबंधित सूचना चुनाव आयोग की तरफ से भेजी गई है और उसी के अनुरूप तैयारी भी शुरू हो गई है. पहले दिन बिहार के राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधियों, डीजीपी और सभी डीएम एसपी के साथ बैठक हो सकती है. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले चुनाव आयोग की टीम का यह महत्वपूर्ण दौरा है।