बिहार शिक्षक भर्ती : सीएम नीतीश का ऐलान- 2 माह में होगी 1.20 लाख टीचरों की भर्ती.

नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि एक मामूली परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी बना देंगे। उन्होंने अगले 2 महीने में बचे हुए विद्यालय अध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने के भी निर्देश दिए ।

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अध्यापक नियुक्तिपरीक्षा में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने घोषणा की कि एक मामूली परीक्षा लेकर नियोजितशिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी बना देंगे । उन्होंने अगले 2महीने में बचे हुए विद्यालय अध्यापकों के रिक्त पदों को भरेजाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससीद्वारा 120336 नए शिक्षकों की भर्ती की गई है। बिहार मेंइतने बड़े पैमाने पर पहली बार भर्ती हुई है। देश में कभीइतनी बड़ी बहाली नहीं हुई ।

अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरी देने के मुद्दे परमुख्यमंत्री ने कहा, ‘शिक्षक भर्ती में 88 फीसदी फीसदी बिहारके हैं और शेष 12 फीसदी अन्य राज्यों से । अन्य राज्यों केलोगों को अनुमति देने से बिहार के युवाओं को नुकसान नहींहोता। बिहार के लोग भी देश के अन्य राज्यों में नौकरी कररहे हैं। केरल, कर्नाटक, गुजरात, असम, महाराष्ट्र, यूपी,झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के युवाओं ने यहां शिक्षकबनने के लिए आवेदन किया। ये तो खुशी की बात है। पूरादेश एक हैं।’

सीएम ने कहा, ‘हमने 10 लाख लोगों को नौकरी, 10 लाखको रोजगार के लिए कहा था। हम चाहते हैं कि 2 माह में शेषशिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। 1.50 लाख से ज्यादा होगया, आज 1.20 लाख आज हो गया। इसके अलावा 50 हेडमास्टर और 50 हजार पुलिस सिपाही । हम चाहते हैं कि डेढ़साल में हम लोग 10 लाख कर दें। ये सब आज तक कहींहुआ है क्या? 5 लाख लोगों को रोजगार का अवसर मिलगया है। 5 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार हम पूरा कररहे हैं।’

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा बीपीएससीने रिकॉर्ड टाइम में यह भर्ती पूरी की। आज तक देश में एकविभाग में कभी भी एक ही दिन में 1.20 लाख जॉइनिंग लेटरनहीं दिए। ऐसा पहले कभी देश में नहीं हुआ। भर्तियों कासिलसिला आगे भी जारी रहेगा। शिक्षक भर्ती का दूसरा चरणशुरू होने वाला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार मेंभर्तियों का अब चट फट छठ सिस्टम है। चट से फॉर्म भरें,फट से एग्जाम दें, छठ से जॉइन करें। आपको कैसी सरकारचाहिए, हिंदु मुस्लिम करने वाली, या नौकरी देने वाली । आपलोगों ने हमें नौकरी के नाम पर वोट दिया था, हम पूरी निष्ठासे काम कर रहे हैं।