Bhakti

धनतेरस के दिन खरीदे गए चांदी या सोने के सिक्के से दिवाली की रात करें ये उपाय, फिर देखें कैसे पलटती है आपकी किस्मत

Published by
Share

इस साल दिवाली त्यौहार का प्रारंभ 10 नवंबर को धनतेरस के साथ हो रहा है। धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि के साथ कुबेर जी और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। धनतेरस के दिन खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन सोने-चांदी से लेकर बर्तन और वाहन तक खरीदा जाता है। कहते हैं धनतेरस के दिन खरीददारी करने से घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है। धनतेरस के अवसर पर झाड़ू खरीदने का भी  विधान है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस दिन झाड़ू घर लाने से धन की देवी लक्ष्मी जी की अपार कृपा प्राप्त होती है।

धनतेरस के दिन खरीदे गए चीजों की पूजा दिवाली के दिन खासतौर से की जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि धनतेरस के दिन अगर आपने सोने या चांदी के सिक्के खरीदे हैं तो दिवाली के दिन सिक्कों से ये उपाय जरूर करें। इस उपाय को करने से आपकी धन और कारोबार में तेजी से वृद्धि होगी।

दिवाली के दिन धनतेरस के दिन खरीदे गए चांदी या सोने के सिक्के ये उपाय जरूर करें

अगर आप अपने बिजनेस और अपने घर में स्थायी रूप से धन की वृद्धि करना चाहते हैं तो दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा के समय एक कटोरी लेकर उसे चावल से आधा भर लीजिए। अब धनतेरस के दिन आपने जो सिक्का खरीदा था, उसे इन चावलों पर रखिए और कटोरी को ढंक दीजिए। अब लक्ष्मी जी के आगे जलाए हुए घी के दीयों में से एक दीपक लेकर उस कटोरी के ऊपर रखे बर्तन पर रखकर उसे किसी चीज़ से ढंक दीजिए। जला हुआ दीपक कुछ समय बाद अपने आप बुझ जाएगा। अब इस कटोरी को ऐसे ही रहने दीजिए। इस कटोरी को अब सीधे भईया दूज के दिन खोलना है। भईया दूज के दिन उस कटोरी को खोलकर उसमें से सिक्का निकालकर अपनी तिजोरी में रख लें। फिर उन चावलों को भी एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से सालभर आपके घर और बिजनेस में धन की वृद्धि होगी।

दिवाली 2023 कैलेंडर

  • धनतेरस – 10 नवंबर 2023
  • नरक चतुर्दशी – 12 नवंबर 2023
  • दिवाली – 12 नवंबर 2023
  • गोवर्धन पूजा – 14 नवंबर 2023
  • भाई दूज – 15 नवंबर 2023
Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More