झारखंड सहित अन्य राज्यों में ED ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बीते कल सुबह से ही ED की टीम ने रांची से लेकर साहिबगंज, देवघर, कोलकाता और राजस्थान में कई ठिकानों पर दबिश दी। ED को साहिबगंज DC रामनिवास यादव के दफ्तर से 8 लाख नकद मिले। साथ ही 9 एमएम पिस्टल की 14 गोलियां मिली। पैसे फाइल के बीच लिफाफे में रखे हुए थे। DC ने ED के अधिकारियों को बताया कि पैसे और गोलियों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। वहीं, ED की जांच में खुलासा हुआ कि पोस्टिंग के बाद से DC रामनिवास यादव ने अपने वेतन के पैसों को कभी अकाउंट से निकाला ही नहीं। ED से मिले समन के बाद पैसे अकाउंट से निकाले गये थे।

इधर, रांची में छापेमारी के दौरान आर्किटेक्ट विनोद सिंह के रातू रोड स्थित घर से 25 लाख रुपये कैश और इंवेस्टमेंट से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। विनोद सिंह के मोबाइल से नेताओं और अफसरों के साथ व्हाट्सऐप चैट डिटेल मिले हैं। विनोद के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को सील कर दिया गया है। विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक है।