बिहार के राजनीतिक गलियारे में आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबरें बड़ी तेजी से फैल गई। हालांकि खुद ललन सिंह ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इस बीच राज्य के वित्त मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि ललन सिंह के इस्तीफा देने की खबर के सवाल पर कहा कि हमलोगों को व पार्टी को इसकी सूचना नहीं है।

विजय चौधरी ने कहा कि अटकलों को आपलोग ही पैदा करते हैं। 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है, जो कि काफी दिनों से लंबित थी। इसलिए आयोजन करने का फौसला लिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक लाजिमी है।

बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी 29 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। इस दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले से निर्धारित है। कार्यकारिणी की बैठक के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जाएगी। सबसे पहले पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसके बाद उक्त दोनों बैठकें होंगी। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत तमाम आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।