बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है हालांकि अधिकारियों और नेताओं के ऊपर ट्रैफिक नियम लागू नहीं होते हैं। ट्रैफिक नियमों में छूट मिलने के कारण अधिकारी और नेता उसका खुलकर उल्लंघन भी करते नजर आते हैं हालांकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना गोपालगंज एसडीएम के ड्राइवर को भारी पड़ गया। ट्रैफिक जवान ने एसडीएम की गाड़ी का चालान काट दिया।

दरअसल, नया साल के जश्न में सुरक्षा को लेकर पुलिस का वाहनों का सघन जांच अभियान चला रही है। सभी गाड़ियों की रोक-रोककर उसकी चेकिंग की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। गोपालगंज में वाहनों की जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम की गाड़ी का ही चालान काट दिया हालांकि वह एसडीएम की निजी गाड़ी निकली।

गोपालगंज एसडीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था और वह सीट बेल्ट लगाए बिना ही गाड़ी चला रहा था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एसडीएम की गाड़ी का एक हजार रुपए का चालान काट दिया। शायद यह पहला मौका है जब ट्रैफिक पुलिस ने किसी सरकारी अधिकारी की गाड़ी का चालान काटा है। पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि नियम सबके लिए बराबर हैं, जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है।