बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में पहले चरण के लिए उम्मीदवारों ने चार सीटों पर नामांकन कर दिया है. जिन चार सीटों पर पहले चरण का नामांकन हुआ है, उसमें गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई शामिल है. इन 4 सीटों पर कुल 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

गया सीट के लिए नामांकन पूरा: बता दें कि सबसे अधिक गया में 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं औरंगाबाद में 21, नवादा में 17 और जमुई में 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. गया में हम से जीतन राम मांझी, राजद से कुमार सर्वजीत, जागरूक जनता पार्टी से कमलेश कुमार पासवान, द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया से गिरधर सपेरा ने नामांकन किया है.

इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा: वहीं अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा से आयुष कुमार, बीएसपी से सुषमा कुमारी, मूल निवास समाज पार्टी से महेंद्र मांझी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुरेंद्र मांझी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से संतोष कुमार, शोषित समाज दल से देवेंद्र प्रताप, किसान संघर्ष समिति से दीपू कुमार चौधरी, संख्या अनुपाती भागीदारी पार्टी से सुदेश्वर पासवान, भारतीय लोक चेतना पार्टी से शिव शंकर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

गया से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में: इसके साथ ही लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र प्रसाद, राइट टू रिकॉल पार्टी से योगेंद्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से अरुण कुमार, निर्दलीय चंदन कुमार, निर्दलीय रानू कुमार चौधरी, निर्दलीय अमरेश कुमार , निर्दलीय अशोक कुमार पासवान, निर्दलीय रंजन कुमार, निर्दलीय रंजन पासवान इस तरह कुल 22 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.

औरंगाबाद से उम्मीदवारों ने किया नामांकन: वहीं औरंगाबाद सीट के लिए बीजेपी से सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से अभय कुमार सिंह, भारत जन जागरण दल से शंभू शरण ठाकुर, शोषित समाज दल से राजबल्लभ सिंह, राष्ट्रीय जन भावना जन संभावना पार्टी से रामजीत सिंह, समता मूलक संग्राम दल से महेंद्र कुमार, लोग पार्टी से अमित शर्मा, बीएसपी से सुनेश कुमार ने नामांकन कराया है.

औरंगाबाद से 21 उम्मीदवार मैदान में: जबकि बहुजन मुक्ति पार्टी से सुरेश प्रसाद, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक से प्रतिभा रानी, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी शैलेश राही, राष्ट्रीय जन लोक पार्टी सत्य से अजीत कुमार, निर्दलीय गौतम कुमार, निर्दलीय शक्ति कुमार मिश्रा, निर्दलीय मोहम्मद वलीउल्लाह खान, निर्दलीय विनोद प्रसाद चौधरी, निर्दलीय धीरेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के नाम से पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने भी रसीद कटाई थी लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया.

नवादा से 17 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत: नवादा सीट से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. भाजपा से विवेक ठाकुर, राजद से श्रवण कुमार, भागीदार पार्टी पी से गौतम कुमार बबलू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक गनौरी पंडित, बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार, भारतीय जन जागरण दल से अनंत कुमार वर्मा, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से संजय प्रसाद, अपना किसान पार्टी चंदन कुमार ने भरा नामांकन पर्चा.

अन्य प्रत्याशियों की सूची: वहीं लोक शक्ति से रामकृपाल शरण, समाजशक्ति पार्टी से मोहम्मद मुकीम उद्दीन, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से शशि कुमार, निर्दलीय आनंद कुमार, निर्दलीय आलोक कुमार, निर्दलीय दामोदर प्रसाद कुशवाहा, निर्दलीय मुरारी कुमार, निर्दलीय गुंजन सिंह, निर्दलीय विनोद यादव ने नामांकन दाखिल किया है.

जमुई से 12 कैंडिडेट लड़ेंगे चुनाव: वहीं जमुई सीट से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिसमें राजद से अर्चना कुमारी, लोजपा आर से अरुण कुमार भारती, बसपा से सकलदेव कुमार, लोसा न्याय पार्टी से जगदीश प्रसाद, एस यू सी ए कम्युनिस्ट संतोष कुमार दास, राजसंभावना पार्टी से श्रवण कुमार, भालोचे पार्टी से गुड़िया देवी, नकी भारतीय एकता पार्टी से अनिल चौधरी, समझदार पार्टी से गौतम पासवान, निर्दलीय चंद्रशेखर कुमार, निर्दलीय उपेंद्र रविदास, निर्दलीय सुभाष पासवान शामिल हैं.

सबकी नजरें चुनाव परिणाम पर: पहले चरण के चार लोकसभा सीटों में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर भोजपुरी गायक गुंजन सिंह पर नजर होगी. ऐसे चारों लोकसभा की सीट फिलहाल एनडीए के कब्जे में है और चारों पर इस बार एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से होना है, लेकिन कई बागी उम्मीदवार दोनों गठबंधन की मुश्किल जरूर बढ़ा रहे हैं.

जमुई से चिराग की पार्टी को टिकट: औरंगाबाद सीट ऐसे तो कांग्रेस का रहा है लेकिन इस बार निखिल कुमार ने रशीद खरीदने के बाद भी नामांकन नहीं किया है. क्योंकि यह सीट आरजेडी ने ले लिया है और जदयू से बगावत कर आरजेडी में शामिल हुए अभय कुमार कुशवाहा को टिकट दिया गया है. वहीं जमुई से चिराग पासवान ने अपने परिवार के सदस्य को ही मैदान में उतारा है.