भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वो मुकाबला अब शुरू होने वाला है जिसका सभी को शिद्दत से इंतजार था। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम नीला समुंदर बना हुआ है और इस गहरे समुंदर में इंडिया…इंडिया की गूंज के बीच दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे। इस महामुकाबले में होम कैप्टन रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला तो 140 करोड़ भारतीयों की सांसें अटकी हुई थीं। पर जैसे ही इसका नतीजा सामने आया तब पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *