भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इस मैच में जहां एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीदें हैं। वहीं पूरे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में रहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंच गई हैं। सारा तेंदुलकर ने शनिवार को फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले खुद इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी दी। वर्ल्ड कप 2023 के कई मैचों में पहुंची सारा सारा तेंदुलकर इससे पहले भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पुणे पहुंची थीं। उसके बाद वानखेड़े में भारत और श्रीलंका के मैच के अलावा पहले सेमीफाइनल में भी वह नजर आईं थीं। अब ऐसा चौथा मौका होगा जब सचिन तेंदुलकर की लाडली टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आएंगी। सारा जब स्टेडियम में होती हैं तो कैमरामैन भी अपना फोकस उनके ऊपर से नहीं हटा पाते हैं। खासतौर से शुभमन गिल को लेकर भी चर्चाएं तेज हो जाती हैं। शुभमन गिल जड़ेंगे शतक सारा तेंदुलकर के अहमदाबाद पहुंचते ही सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ता है। हालांकि, ऐसा कभी दोनों ने खुद आधिकारिक रूप से कभी नहीं ऐलान किया। लेकिन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें जारी रहती हैं। इसी कारण शनिवार को जैसे ही सारा के अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर फैंस बोले कि शुभमन का शतक पक्का है। Will be there for the Final Game 🇮🇳🏆 Play well @ShubmanGill 🫰❣️ #WorldcupFinal#INDvsAUSfinal #CWC23Final #INDvsAUS pic.twitter.com/9VZVy1nIdk — Sara Tendulkar (@SaraTendulkar__) November 18, 2023 इस वर्ल्ड कप के दौरान ही स्टेडियम में शुभमन की बल्लेबाजी पर सारा के रिएक्शन, जियो प्लाजा से दोनों का साथ निकलने जैसी खबरें चर्चा में रही थीं। इतना ही नहीं यह भी कहा जाने लगा कि शुभमन के लिए सारा शुभ हैं। क्योंकि इससे पहले जब-जब सारा स्टेडियम में मौजूद रहीं हैं शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा है। जबकि इस वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल चार अर्धशतक हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ, श्रीलंका के खिलाफ और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पचासे जड़े थे। इन तीनों ही मुकाबलों में सारा स्टेडियम में मौजूद थीं। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation ‘हे छठी मईया भारतीय क्रिकेट टीम को विजय दिलाना’, फाइनल मुकाबले के लिए BJP नेताओं ने दी शुभकामनाएं World Cup 2023: भारत की जीत के लिए देशभर में पूजा-पाठ का दौर शुरू, सोशल मीडिया पर छाए वीडियो