भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए भारत से 399 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने तीसरे दिन के अंत तक 67 रन 1 विकेट खोकर बना लिए थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए. इंग्लैंड के लिए चौथे दिन के खेल की शुरुआत जैक क्रॉली और रिहान अहमद ने की है।

चौथा दिन: पहला सेशन – इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (29) और रिहान अहमद (9) दिन की शुरुआत करने के लिए पहले सेशन में आए. इन दोनों ने टीम का स्कोर 95 रनों तक पहुंचा कि तभी रिहान अहमद को अक्षर पटेल ने 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा दी. इसके बाद क्रीज पर आए ओली पोप 23 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने और फिर 16 रनों के निजी स्कोर पर जो रूट को भी अश्विन ने चलता कर दिया।

इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी का अंत कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया. पहला सेशन खत्म होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 26 रन बनाकर आउट हो गए।

चौथा दिन: दूसरा सेशन – इंग्लैंड के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने की. इस सेशन की पहली विकेट भारत के लिए रन आउट के रूप में आई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स श्रेयस अय्यर के बेहतरीन डायरेक्ट हिट थ्रो के चलते 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह ने बेन फॉक्स को आउट कर इंग्लैंड को 8वां झटका दिया. मुकेश कुमार ने शोएब बशीर को शून्य पर पवेलियन भेज भारत को 9वीं विकेट दिलाई।

मैच का अब तक का हाल

इस मैच की पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते 396 रन बनाए थे. इग्लैंड पहली पारी में केवल 253 रन बना पाई. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इंग्लैंड पर 398 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रनों का पीछा कर रही है. जो विशाखापट्टनम की पिच पर चौथे और पांचवें दिन आसान नहीं होगा।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत – रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, मुकेश कुमार.

इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.