विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है। शुभमन गिल पिछले कई समय से फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने एक ऐसे समय पर बड़ी पारी खेली है जब टीम को उसकी जरूरत थी। खास बात ये है कि शुभमन गिल ने 11 महीनों के इंतजार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा है।

शुभमन गिल ने 11 महीने बाद टेस्ट में जड़ा शतक

शुभमन गिल ने पिछली 13 टेस्ट पारियों में एक बार भी 50 रन का स्कोर नहीं बनाया था। लेकिन उन्होंने इस लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान शुभमन गिल ने 11 चौके और 2 छक्के जड़े। ये टेस्ट में शुभमन गिल का तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में शतक लगाया था। वहीं, उनका पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया था।

6 साल का इंतजार हुआ खत्म 

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये तीसरे नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल का पहला टेस्ट शतक है। वहीं, ये 2017 के बाद पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत में शतक जड़ा था। इससे पहले नंवबर 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने ये कारनामा किया था।

शुभमन गिल ने पारी को संभाला

विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। इस पारी में रोहित शर्मा 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। इसके बाद यशस्वी जयसवाल भी 17 रन ही बना सके। वहीं, श्रेयस अय्यर 29 रन और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाल के रखा है।