धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा है। इस धनतेरस पर हुई रिकाॅर्ड खरीदारी से पिछले साल का रिकाॅर्ड भी टूट गया। धनतेरस पर देशभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। ऑल इंडिया ज्वैलर्स फेडरेशन के अनुसार धनतेरस पर पूरे देश में लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का सोना लोगों ने खरीदा। ऑल इंडिया ज्वेलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि धनतेरस पर सोने-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं का लगभग 30 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। इस दौरान लगभग 27 हजार करोड़ रुपये के तो केवल सोने के आभूषण बिके। वहीं लगभग 3 हजार रुपये के चांदी के आभूषण बिके। बता दें कि 2022 में धनतेरस पर सोने-चांदी का 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। 400 टन चांदी की हुई बिक्री गौरतलब है कि 2022 में 10 ग्राम सोने का दाम 52 हजार रुपये था। जबकि इस बार यह 62 हजार रुपये बिक रहा है। वहीं चांदी पिछली दीवाली पर 58 हजार रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकी थी जो कि इस वर्ष 72 हजार रुपये किलो पर बिकी है। Crowds queue up at Zaveri bazaar to purchase gold and silver on Dhanteras evening Via: @iamATULKAMBLE #Dhanteras2023 #Dhanteras #Diwali2023 #Diwali #FestiveSeason #Mumbai pic.twitter.com/XW9lWLqgK4 — Mid Day (@mid_day) November 10, 2023 हुंडई ने बेची 10 हजार से अधिक कारें हुंडई इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने धनतेरस पर लगभग 10 हजार 300 कारें बेची। जो पिछले साल के आंकड़े से दोगुने से भी अधिक है। रिलायंस डिजिटल जैसे ब्रांडों में अच्छी संख्या में ग्राहक आए। वहीं एलजी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग अब तक सबसे ज्यादा बनी हुई है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा टीवी 55-इंच 65-इंच और 75 इंच की बिकी । फ्रिज और वॉशिंग मशीन की भी यही स्थिति रही जहां बिक्री पहले की तुलना में अधिक रही। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation दो बहनें…4 पन्नों का सुसाइड नोट और एक गुहार, ‘योगी जी, आसाराम की तरह इन लोगों को सजा देना’ पटना में धनतेरस पर हुआ 2000 करोड़ का कारोबार, 5 सौ करोड़ के सोने- चांदी के गहने और सिक्के बिके