बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर को दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि मैं यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने आया हूं। वो हम लोगों की बहुत इज्जत और हमसे बहुत प्रेम करते थे। हम कभी उन्हें भूल नहीं सकते। जब मैंने पहली बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली तो वे वहां मौजूद थे।

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जानकारी के मुताबिक इसके बाद नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक I.N.D.I.A गठबंधन की आगामी बैठक को लेकर दोनों के बीच चर्चा होगी। इससे पहले दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।