बीते दिनों गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में हाथ में फिल्मी अंदाज में पिस्तौल लहराते नजर आए थे, ईतना ही नहीं ऑपरेशन थिएटर तक वह अपने पिस्टल को लेकर एंट्री ले लिए थे, पत्रकार से पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि राजनीतिक सरगर्मी तेज है और मेरे कई राजनीतिक दुश्मन है जिसके चलते मैं इस तरह से हाथ में पिस्तौल लेकर घूम रहा हूं.

आज पटना में पत्रकारों ने इस विषय पर पूछना शुरू ही किया था कि पत्रकारों के साथ उन्होंने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए साफ तौर पर कहा कि मैं पिस्टल लहराऊंगा मुझे कोई नहीं रोक सकता तुम पूछने वाले होते हो कौन.

वहीँ इसको लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह से खुलेआम सरकारी पिस्टल जिसका रजिस्ट्रेशन किया हुआ है खुलेआम लहराना कहीं से सही नहीं है इसके जांच के लिए सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी को सोपा गया है वही इस विषय को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है जल्द जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विधि संबत उचित कार्रवाई की जाएगी।

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार से ने विधायक गोपाल मंडल के राइफल लहराने को लेकर कुछ भी बयान देने से कैट दिखे हालांकि उन्होंने पत्र जारी कर विधायक गोपाल मंडल के लाइसेंसी पिस्टल पर जांच कमेटी कथित कर जांच करने की बात कही है।