कर्नाटक में 21 साल की इंजीनियरिंग छात्रा की हत्या, गला काटने वाला प्रेमी गिरफ्तार

कर्नाटक के हासन जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 21 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि छात्रा के प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ब्रेकअप से नाराज होकर प्रेमी ने ये कदम उठाया. प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 21 साल की सुचित्रा इंजीनियरिंग कर रही थी. तभी उसकी जान पहचान कॉलेज में ही पढ़ने वाले तेजस (23 साल) से हुई. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. दोनों के बीच झगड़े होने लगे, इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

इसके बाद तेजस बहुत परेशान रहने लगा. उसके मन में सुचित्रा के लिए नाराजगी थी. ऐसे में तेजस बहाने से रिश्ते पर चर्चा के लिए सुचित्रा को कुंथिबेट्टा ले गया. यहां उसने सुचित्रा की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है. सुचित्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

 

पटना:मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।

 

मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनायें ।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रशिक्षण के दौरान एयर इंडिया के पायलट की मौत, पड़ा दिल का दौरा

एयर इंडिया के 37 वर्षीय एक पायलट की यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रशिक्षण सत्र के दौरान बेचैनी के बाद मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान हिमानिल कुमार के रूप में की गई, जिसका दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 में एयर इंडिया के संचालन विभाग में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान जीवन का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया।

एक अधिकारी ने कहा, लगता है कि पायलट को दिल का दौरा पड़ा। जब कुमार में बेचैनी के लक्षण दिखे तो सहकर्मी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े, उन्हें दिल का दौरा पड़ने का संदेह हुआ। अधिकारियों के अनुसार, “उन्हें होश में लाने का काफी प्रयास किया गया, उसके बाद हवाईअड्डे के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

वरिष्ठ कमांडर कुमार नैरो-बॉडी विमानों के बाद वाइड-बॉडी विमानों के संचालन का प्रशिक्षण ले रहे थे। अधिकारी ने कहा, “ए320 विमान से बोइंग 777 विमान के संचालन में बदलाव के लिए 3 अक्टूबर को प्रशिक्षण शुरू करते हुए उन्होंने 23 अगस्त को अपनी मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उन्हें फिट माना गया था।

उनके उड़ान कर्तव्यों के संबंध में थकान से संबंधित कोई चिंता की सूचना नहीं थी। छुट्टी से लौटने के बाद कुमार ने घटना के दिन प्रशिक्षण फिर से शुरू किया था।” एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो एक नियमित प्रक्रिया के तहत टी3 दिल्ली हवाईअड्डे पर हमारे संचालन कार्यालय में आए थे।”

“उन्होंने कार्यालय में अचानक बेचैनी महसूस की। सहयोगियों ने तुरंत उनकी मदद की। फिर उन्हें हवाईअड्डे के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा किए गए सभी प्रयासों के बावजू उनका निधन हो गया। कुमार सक्रिय उड़ान ड्यूटी पर नहीं थे और वाइड-बॉडी विमान संचालित करने के लिए रूपांतरण प्रशिक्षण ले रहे थे। एयर इंडिया टीम कैप्टन कुमार के परिवार के साथ दुख में खड़ी है।”

यूपी के बिजनौर में पेंट व्यापारी के घर लाखों की लूट, फिर पत्नी से किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कुछ लोगों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक महिला के साथ गैंगरेप किया और सिगरेट से महिला के शरीर को कई जगहों पर जला दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की. अपराधियों ने बिजनौर के एक पेंट व्यापारी के घर से 25 तोला सोना, 2 किलो चांदी, डेढ़ लाख रुपए नगद, एक स्कूटी और एक LED टीवी के साथ-साथ मोबाइल और घर के कई अन्य सामान भी लूट लिए. आरोप है कि 15 नवंबर की शाम को बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी के साथ गैंगरेप किया।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि 15 नवंबर की शाम को व्यापारी अपनी मां और दो बच्चों के साथ डॉक्टर के पास गए थे. जहां से वापस आने में उन्हें देरी हो गई. जिसके बाद 4 से 5 बदमाश उनके घर में घुस गए. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, अपराधियों ने शराब पीते हुए व्यापारी की पत्नी को सिगरेट से दागा, धमकाया और सामूहिक बालात्कार किया. आरोप ये भी है कि महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया था, जिससे वो बेहोश हो गई थीं. होश आने के बाद उन्होंने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, SP नीरज जादौन ने बताया कि लूट और गैंगरेप की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें बताया गया है कि इसी घर से बीते 19 अक्टूबर को 80 हजार रुपये लूट लिए गए थे. पीड़ित के अनुसार, जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इधर, थाना प्रभारी विकास कुमार को मामले में लापरवाही दिखाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अजब गजब: मुहम्मद अली जिस रंग के कपडे पहनते है उसी रंग की हो जाती है उसकी आंख

टोबा टेक सिंह के 22 वर्षीय युवक मुहम्मद अली को प्रकृति ने एक अद्भुत उपहार दिया है। उसकी आँखों का रंग उसके कपड़ों के रंग के आधार पर बदलता है। मुहम्मद अली ने कहा कि उनकी आँखों का रंग उनके पहने हुए कपड़ों के रंग के आधार पर बदलता था। टोबा टेक सिंह जनजाति के एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी आँखों का रंग तीन रंगों – काले, लाल और पीले को छोड़कर, लगभग किसी भी रंग के कपड़ों से बदल जाता है।

अली ने कहा कि आमतौर पर आंखों का रंग चार से पांच मिनट के अंदर बदल जाता है. सवाल के जवाब में शख्स ने कहा कि उसने डॉक्टर की सलाह इसलिए नहीं मानी क्योंकि रंग बदलने की प्रक्रिया के दौरान उसे दृष्टि संबंधी कोई समस्या नहीं हुई. 22 वर्षीय कथित सहकर्मियों ने उससे पूछा कि क्या वह कॉन्टैक्ट लेंस पहनता है क्योंकि उसकी आंखों का रंग अक्सर बदलता रहता है, लेकिन उसने जवाब दिया, “नहीं, यह सच है,” जिस पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बीकानेर एक्सप्रेस में कांच घोंपकर अधेड़ की हत्या, यात्रियों में मचा हड़कंप

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के शौचालय में कांच घोंप कर अधेड़ की हत्या कर दी गई। ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अधेड़ का शव उतारा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।

भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहा था मृतक

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल न्यू कूच बिहार थाना 12 नाथबारी निवासी उमाकांत वर्मन के पुत्र दिनेश्वर वर्मन (48) के रूप में की गई। दिनेश्वर बर्मन जयपुर में राजमिस्त्री का काम करता था। वह भतीजे की शादी में शामिल होने घर जा रहा था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हत्यारे ने खगड़िया और नवगछिया के बीच घटना को अंजाम दिया गया।

अपराधियों ने दिनेश्वर को शौचालय में बंद कर कांच से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाथरूम से चीख-पुकार की आवाज सुन ट्रेन में बैठे यात्रियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने नवगछिया रेल पुलिस एवं स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कोच संख्या नौ के शौचालय से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला।

गले, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर रूप से कटे के निशान

उसके गले, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर रूप से कटे के निशान थे। आंते बाहर निकल आई थीं। वह खून से लथपथ तड़प रहा था। उसे एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कटिहार के रेल अपर पुलिस अधीक्षक कुंदन कृष्णन ने कहा कि मृतक के पास से आधार कार्ड व मोबाइल मिला है। घटनास्थल पर कांच के कई टुकड़े मिले हैं। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को भी घटना की जानकारी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बिहार में धार्मिक जुलूस में लाठी डंडा व हथियार ले जाने पर रोक; गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

बिहार में धार्मिक जुलूस में लाठी-डंडा या हथियार ले जाने पर रोक लगा दी गई है। हाल में धार्मिक जुलूस व शोभा यात्राओं में तेज आवाज में धार्मिक नारेबाजी, डीजे बजाने एवं परंपरागत हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक तनाव की कुछ घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने सख्ती बरती है। इस बाबत विस्तृत निर्देश जारी किया गया है।

गृह विभाग (विशेष शाखा) की विशेष सचिव के सुहिता अनुपम ने सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को निर्देश जारी किया है कि दस या पंद्रह लोगों के शपथ पत्र देने के बाद ही धार्मिक जुलूस की इजाजत दी जाए। जुलूस या शोभायात्रा के लाइसेंस में उत्तेजक, भड़काऊ गाना, नारेबाजी, तथा प्रतिबंधित हथियारों का प्रदर्शन नहीं किए जाने की शर्त भी शामिल होगी।

विशेष सचिव ने कहा है कि खास परिस्थिति जैसे सिख समुदाय द्वारा कृपाण धारण को छोड़ किसी भी जुलूस या शोभायात्रा में हथियार ले जाना या प्रदर्शन करना आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। यदि तलवार आदि ले जाना जरूरी हो तो उसके लिए अलग से अनुमति लेनी होगी।

धार्मिक जुलूसों की स्वीकृति एवं लाइसेंस में यह शर्त शामिल होगा कि उसमें माइक्रोफोन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम या अन्य ध्वनि विस्तारक के शोर का स्तर उस क्षेत्र के लिए निर्धारित मानक स्तर से अधिक नहीं होगा। सिर्फ जुलूस के नियंत्रण के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग होगा। मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी को धार्मिक जुलूस को लाइसेंस दिए जाने को लेकर निर्धारित शर्तों की जांच कर सुनिश्चित करनी होगी।

बिहार शिक्षा विभाग का निर्देश; कॉलेज-विवि के हर शिक्षक प्रतिदिन कम-से-कम 5 कक्षाएं लेंगे

 राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत हर शिक्षक को प्रतिदिन कम से कम पांच कक्षा लेने की अनिवार्यता होगी। इस बाबत बिहार  शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और कॉलेज प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने कहा है कि हर दिन शिक्षकों द्वारा लिये गये कक्षा की जानकारी कॉलेज प्राचार्य से ली जाएगी। विभाग के पदाधिकारी और कॉलेज प्राचार्यों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में यह जानकारी ली जाएगी। प्राचार्य बताएंगे कि किन-किन शिक्षकों ने पांच कक्षा ली है, किन्होंने नहीं ली। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रावधान के अनुसार शिक्षकों को प्रतिदिन पांच घंटे संस्थान में रहना अनिवार्य किया गया है। इसी के अंतर्गत विभाग ने पांच कक्षा रोज लेने की अनिवार्यता की है।

छुट्टी पर रहने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा असाइनमेंट 

विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज के कोई भी विद्यार्थी तीन दिनों से अधिक समय के लिए छुट्टी लेते हैं तो उन्हें असाइनमेंट दिया जाएगा। यह कोई प्रोजेक्ट हो सकता है। किताब की समीक्षा और कोई लेख-लेखन आदि का असाइनमेंट दिया जा सकता है।

राज्य की योजनाएं और विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल करने बिहार की यात्रा पर फिर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे राज्य की योजनाएं और विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल करने खुद निकलेंगे। यह उनकी 15 वीं यात्रा होगी। हालांकि वे वर्ष 2021 में यात्रा की जगह समाज सुधार अभियान पर निकले थे। इसे उनकी यात्रा ही मानी गयी थी। इस वर्ष नीतीश कुमार 4 जनवरी से 16 फरवरी तक समाधान यात्रा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री गुरुवार को बापू सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किस्त वितरण समारोह के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

ये थे मौजूद 

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, हस्तकरघा एवं रेशम के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार।

अनुभव साझा किया

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित स्वाति सुधा एवं मिताली ममता ने उद्यमिता के क्षेत्र में अपने कार्यों के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना काफी दूरदर्शी है। इससे हम सभी लोगों का काफी भला हो रहा है। हम तो अपना रोजगार कर रही रहे हैं और लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस योजना से समाज के सभी वर्गों को काफी फायदा हो रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गया।

नीतीश कुमार की अबतक की यात्राएं

न्याय यात्रा 12 जुलाई 2005

विकास यात्रा नौ जनवरी 2009

धन्यवाद यात्रा 17 जून 2009

प्रवास यात्रा 25 दिसंबर 2009

विश्वास यात्रा 28 अप्रैल 2010

सेवा यात्रा नौ नवंबर 2011

अधिकार यात्रा 19 सितंबर 2012

संकल्प यात्रा पांच मार्च 2014

संपर्क यात्रा 13 नवंबर 2014

निश्चय यात्रा नौ नवंबर 2016

समीक्षा यात्रा 2 दिसंबर 2017

जल जीवन हरियाली 3 दिसंबर 2019

समाज सुधार 22 दिसंबर 2021

समाधान यात्रा चार जनवरी से2023

खबर वही जो है सही

Exit mobile version