सुरंग दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- सब ठीक रहा तो 2-3 दिन में पीड़ितों को बचा लेंगे

Advertisements

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग धंसने के बाद से करीब 41 मजदूर उसमें फंसे हुए हैं। सुरंग में पिछले 8 दिनों से फंसे इन मजदूरों को अबतक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। मजदूरों को रेस्क्यू करने के कई प्रयास अबतक असफल हो चुके हैं। इस बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। यहां मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

नितिन गडकरी का बयान

उन्होंने कहा, उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है। इस बाबत हमने अधिकारियों संग 2 घंटे की बैठक भी की है। हम 6 विकल्पों पर काम कर रहे हैं। भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां इसपर काम कर रही है। पीएमओ से भी इस मामले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।

भारत सरकार की प्राथमिक पीड़ितों की जान बचाना

नितिन गडकरी ने कहा कि इस ऑपरेशन में हमारी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को जिंदा रखने का है। बीआरओ द्वारा विशेष मशीनें लाने के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं। कई मशीनें यहां आ चुकी हैं। दो ऑगर मशीने फिलहाल बचाव अभिायन चलाने के लिए काम कर रही हैं। इस हिमालयी भूभाग की जटिलताए हैं। उन्होंने अगर ऑगर मशीन ठीक तरीके से काम करती है तो हम अगले दो से ढाई दिनों में उन (पीड़ितों) तक पहुंच जाएंगे। बता दें कि फिलहाल पीड़ितों तक खाने की सामग्री पहुंचाने के मलबे में 6 इंच का पाइप डाल दिया गया है। इस पाइप के जरिए अंदर फंसे मजदूरों के लिए जरूरत के सामान भेजा जा रहा है।

Cricket के लिए अनोखी दिवानगी! कहीं Virat Kohli की मूर्ति पूजा, कहीं Chhath मईया से जीत की प्रार्थना

Advertisements

आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। पूरा भारत तैयार होकर 2 बजने का इंतजार कर रहा है। गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में विश्व कप का ये फाइनल मैच खेला जाएगा। पूरे देश में आज सुबह से ही भारत की जीत के लिए यज्ञ और हवन किये जा रहे हैं। ऐसे में भला पश्चिम बंगाल कैसे पीछे रह सकता है। पश्चिम बंगाल के भी कोने -कोने में भारत की जीत के लिए सुबह से ही यज्ञ और हवन किये जा रहे हैं। इसी बीच आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों का एक अलग की रूप देखने मिला है।

विराट कोहली के पुतले की पूजा 

बंगाल में कई जगह क्रिकेट प्रेमियों की अनोखी दीवानगी देखने को मिली है। एक ओर जहां आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली के मोम पुतले को फूलों का पहनाकर, उसकी आरती उतारते हुए पूजा- अर्चना की। वहीं, राज्य में कई जगह क्रिकेट प्रेमी छठ घाट पर पहुंच गए और छठ मईया से भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही वो लोग छठ घाट पर सुबह से अनुष्ठान कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है की छठ मईया भारतीय क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगी।

खत्म हुआ इंतजार

क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था। वह पल अब बस कुछ मिनटों की दूरी पर है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है। इस ऐतिहासिक मुकाबले का साक्षी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा। खिताब पर कब्जा जमाने के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मैच से पहले बात करें आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे और कहां देख सकते हैं, तो पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

World Cup Final: 2011 के फाइनल में दो बार क्यों हुआ था टॉस? ये थी खास वजह

Advertisements

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। आज के दिन यह फैसला हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व चैंपियन बनेगी। इस मुकाबले में टॉस काफी अहम भूमिका अदा करने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो दूसरी पारी में मैदान पर ओस गिरने वाला है, इससे बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कत होगी। क्या आपको पता है कि साल 2011 का फाइनल मुकाबला जो कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था, इस मुकाबले में दो बार टॉस हुआ था, चलिए बताते हैं क्या थी खास वजह।

भारत ने जीता था विश्व कप फाइनल

आईसीसी विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के टारगेट को चेज कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया था। लेकिन आपको बता दें कि इस मुकाबले में दो बार टॉस हुआ था। यह पहला फाइनल मुकाबला था, जिसमें दो बार टॉस हुआ था। चलिए आपको बताते हैं इस मुकाबले में दो बार टॉस करने की जरूरत क्यों पड़ी थी।

दो बार क्यों हुआ था टॉस?

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा टॉस करने के लिए मैदान पर पहुंचे थे। इस दौरान जब पहली बार सिक्का उछाला गया, तो दोनों कप्तानों को लगा कि वे टॉस जीत गए हैं। क्योंकि जब सिक्का उछाला, तो संगकारा ने कॉल किया था, लेकिन रेफरी जेफ क्रो कुमार संगकारा की कॉल नहीं सुन सके। ऐसे में सिक्का उछालने के बाद भी टॉस का बॉस का फैसला नहीं हो सका था। इसके बाद जब दोबारा टॉस किया गया, तो श्रीलंका ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

IND Vs AUS Final: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका; देखें Playing 11

Advertisements

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का वो मुकाबला अब शुरू होने वाला है जिसका सभी को शिद्दत से इंतजार था। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम नीला समुंदर बना हुआ है और इस गहरे समुंदर में इंडिया…इंडिया की गूंज के बीच दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे। इस महामुकाबले में होम कैप्टन रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला तो 140 करोड़ भारतीयों की सांसें अटकी हुई थीं। पर जैसे ही इसका नतीजा सामने आया तब पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों टीमों की Playing 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।

IND Vs AUS: फाइनल से पहले पिच को लेकर फिर विवाद, अब ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ ने उठाया नया मुद्दा!

Advertisements

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले एक बार फिर पिच को लेकर मुद्दा गरमाने लगा है। वैसे तो पिछले 3-4 दिनों से पिच पर विवाद हो रहा है। यह विवाद शुरू हुआ था सेमीफाइनल से जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुकाबला होना था। अब फाइनल से कुछ घंटों पहले ही नया मुद्दा सामने आ गया है।

क्या है नया विवाद?

क्रिकबज ने एक रिपोर्ट में बताया था कि, ऑस्ट्रेलिया के किसी सपोर्ट स्टाफ के मेंबर की तरफ से पिच को लेकर एक नया मुद्दा उठाया गया है। इस रिपोर्ट में उस स्टाफ के हवाले से लिखा गया कि,’पिच को लेकर हमारा यह ऑब्जर्वेशन है कि पिच की दोनों साइड में मौजूद पैच पर पानी नहीं डाला गया है। जिस तरह सेंटर पर वाटरिंग हुई है उस तरह इन पैच पर नहीं किया गया, जिसके कारण स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।’ कुछ हालिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिच को लेकर खुश नहीं है।

क्या था पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद शुरू हुआ था सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वानखेड़े की पिच को लेकर कहा गया था कि, मैच से पहले पिच बदल दी गई। इसको लेकर बोला जा रहा था कि, सेमीफाइनल मुकाबला फ्रेश पिच पर होता है जबकि इसे यूज्ड पिच पर कराया गया। इसको लेकर मैच में न्यूजीलैंड की हार के कीवी मीडिया ने भी एंट्री की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इसको लेकर पोस्ट किया था और कहा था कि सेमीफाइनल फ्रेश पिच पर होना चाहिए। फाइनल से पहले-पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अहमदाबाद की पिच को लेकर चर्चा शुरू कर दी।

ICC ने दिया था जवाब

हालांकि, इस पूरे विवाद पर आईसीसी की तरफ से जवाब दिया गया था। आईसीसी ने कहा था कि, ऐसे बड़े इवेंट में यह आम बात है। मैच से पहले पिच इसलिए बदली गई थी क्योंकि शक था कि फ्रेश विकेट काफी स्लो है। और इस फैसले को आईसीसी की सहमति से ही लिया गया था। आईसीसी ने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी थी। अब फाइनल से पहले भी पिच को लेकर विवाद जारी है। फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है और देखते हैं कि यह विवाद कितना बढ़ता है और कहां तक जाता है।

IND Vs Aus: अनिल कपूर से दीपिका पादुकोण तक…, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे सितारे

Advertisements

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच आज यानि 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सभी लोग इसको लेकर प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत मैच जीत जाए। सभी का दिल धक-धक कर रहा है। एक तरफ जहां यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है, तो वहीं कई बॉलीवुड की हस्तियां भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। सभी लोग भारत का हौसला बढ़ा रहे हैं।

रणवीर सिंह

अहमदाबाद पहुंचने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम रणवीर सिंह का है। रणवीर सिंह भारत का हौसला बढ़ाने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह नीले और सफेद रंग की जैकेट में नजर आए। अभिनेता ने जींस के साथ स्पोर्ट्स शूट कैरी किए थे और ब्लू कलर की कैप लगाई थी।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7eb2de6e-89bc-4db6-8942-f48d1945bda0&ig_mid=7AA40F45-1679-4CF0-A833-EA523DC14454

दीपिका पादुकोण

लिस्ट में दूसरा नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ अहमदाबाद पहुंची हैं। उन्होंने भी नीली जर्सी पहनी हुई थी। दीपिका के पिता उनके साथ में नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a4dfe0f5-d1a2-4f3a-8ed0-95375d306ded&ig_mid=5F0CA398-1F8E-4FB3-8FD2-D0EFE462C4C1

वेंकटेश दग्गुबाती

साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को भी सुबह सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वह ब्राउन कलर की जींस और शर्ट में नजर आ रहे थे। इसके साथ ही काला चश्मा पहनकर अभिनेता काफी डैशिंग लग रहे थे।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9470c0a5-b3c6-4530-a0e3-988379ec34bf&ig_mid=6E0CACAD-780C-4BBF-95BC-69EBDB172EC6

अनिल कपूर

झक्कास एक्टर अनिल कपूर को सुबह सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वह अहमदाहबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।

https://www.instagram.com/viralbhayani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=00324214-fa5c-49be-84a0-2fc66b2237a8&ig_mid=DBC22B92-F47F-41F5-8E36-5B9AF2E3E952

सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे ये सितारे

बता दें कि वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। ये मैच देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हस्तियों का जमावड़ा लग गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, रजनीकांत और जॉन अब्राहम सहित कई हस्तियां मैच देखने पहुंची थीं।

IND Vs AUS: फाइनल में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, पढ़ें क्या है ज्योतिष की भविष्यवाणी

Advertisements

बहुत पुरानी कहावत है कि महान लोग जन्म नहीं लेते बल्कि महान तो इंसान जन्म के बाद अपने कर्मों से बनता है.. दोस्तों आज मैं बात कर रहा हूं क्रिकेट के महान खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में… एक ऐसा दिग्गज व्यक्तित्व जिसके सामने हर एक कहावत छोटी पड़ जाती है…। “मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है, बंजर भूमि में पालकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है “। यह दो लाइन उनके जुझारू व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती हैं… वर्ल्ड कप 2023 का मौसम चल ही रहा है… आईये दोस्तों बात करते हैं इस समय हमारे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कुंडली की कि वह कैसे इस वर्ल्ड कप से संबंधित है…।

  1. विराट कोहली की कुंडली धनु लग्न की है इनकी कुंडली के स्वामी बृहस्पति देव होते हैं…। शनि इनकी कुंडली में लग्न में बैठता है और सूर्य नीच का होकर 11वें घर में बैठता है। इसका मतलब यह है कि यह बहुत जल्दी अपने पिता से दूर हो जाएंगे या पिता को खो देंगे…। वैसे सभी लोग परिचित हैं कि उनके पिता का देहांत सन 2006 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुआ था और उस दिन विराट कोहली को एक महत्वपूर्ण मैच में भी खेलना था। जिसमें उन्होंने 90 रन की पारी रणजी के मैच में खेली थी।
  1. मंगल देव चतुर्थ भाव में माता के घर में बैठते हैं यह घर भूमि और वाहन का भी है अतः विराट कोहली को माता से बहुत प्रेम होगा और उनके पास घर गाड़ियों की कभी कोई कमी नहीं रहेगी…। मंगल के कारण विदेश भ्रमण बहुत रहेगा…।
  2. विराट कोहली की कुंडली में केतु नवम भाव में पिता के घर में हैं इसका मतलब यह भी यहां से पता चलता है कि पिता का साथ कम रहेगा… और इनको भाग्य से ज्यादा कर्म पर भरोसा करना होगा…।

  3. विराट कोहली की कुंडली में दशम भाव में शुक्र नीच होकर बैठते हैं और बुद्ध के घर में बैठते हैं और बुद्ध 11वें घर में शुक्र के घर में बैठता है…। अतः दो राजयोग बनते हैं बुध और शुक्र की वजह से राशि महा परिवर्तन योग बनता है और बुध शुक्र का नीच भंग करता है। अतः नीच भंग राजयोग भी बनता है…। शुक्र दसवें घर में बैठता है और इस समय राहु में शुक्र की अंतर्दशा 30 सितंबर 2021 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक रहेगी… अगर देखा जाए तो यही विराट कोहली के करियर का स्वर्णिम समय है… इस दशा में विराट कोहली का देश-विदेश में बहुत नाम होगा और अपने करियर के शिखर पर रहेंगे… अगर विराट कोहली की कुंडली को देखें तो इस समय विराट कोहली ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इंडिया को वर्ल्ड कप जीता सकते हैं… इस वर्ल्ड कप 2023 में रनों का ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैँ जिसको तोडना लगभग नामुमकिन हो जाये…।

  4. जैसा कि मैंने अभी बताया है कि विराट कोहली की कुंडली में यह सर्वश्रेष्ठ समय चल रहा है…आज 19 नवंबर के दिन विराट कोहली फिर एक नए कीर्तिमान की तरफ आगे बढ़ेंगे कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जो सदियों तक न टूटे…। आज फाइनल मैच के लिए विराट कोहली को विशेष शुभकामनाएं व आशीर्वाद…।

चलते चलते विराट कोहली को अनेकानेक शुभकामनायें

VIDEO: फाइनल से पहले मां का आया दिल जीतने वाला बयान, भगवान बच्चों को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं

Advertisements

फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अहम मुकाबले में मोहम्मद शमी से एक और उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। उससे पहले उनकी मां अंजुम आरा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं…।’

वर्ल्ड कप 2023 जमकर गदर मचा रहे हैं मोहम्मद शमी:

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का कहर जारी है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अबतक महज छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 9.13 की औसत से 23 सफलता हाथ लगी है। वर्ल्ड कप 2023 में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने यहां अबतक तीन बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीमों के खिलाफ शमी का प्रदर्शन:

5/54 – बनाम न्यूजीलैंड

4/22 – बनाम इंग्लैंड

5/18 – बनाम श्रीलंका

2/18 – बनाम दक्षिण अफ्रीका

0/41 – बनाम नीदरलैंड

7/57 – बनाम न्यूजीलैंड

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 187 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 244 पारियों में 447 सफलता हाथ लगी है। शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 99 पारियों में 23.56 की औसत से 194 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता दर्ज है।

IND Vs AUS Final: गोरखपुर किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर बोलीं- आज इंडिया ही वर्ल्ड कप जीते, छठ मैइया से करती हूं यही कमाना

Advertisements

महिलाओं, पुरुषों और बच्‍चों-बुजुर्ग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्‍साह है। ये भी सुखद संयोग है कि क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच छठ महापर्व के दिन भारत में हो रहा है। ऐसे में हर कोई टीम इंडिया की जीत के लिए हर जतन कर रहा है। देश के क्रिकेट प्रेमियों के साथ बरसों से छठ मइया का व्रत करने वाली किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की सदस्‍य ने अपने चलों के साथ टीम इंडिया के जीत की कामना की है।

गोरखपुर के पीपीगंज में रहने वाली किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने अपने चेलों के साथ इंडियन टीम की जीत के लिए कामना की। उनका कहना है कि ये सुखद संयोग है कि भारत इस साल क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में छठ महापर्व के पहले अर्घ्‍य के दिन फाइनल मैच होना भी एक संयोग की तरह है। वे छठ मइया का कठिन व्रत बरसों से करती चली आ रही हैं। वे कामना करती हैं कि लगातार जीत दर्ज कर रही टीम इंडिया फाइनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी जीतकर आए।

टीम इंडिया के जीत की कामना की

किन्‍नर अखाड़ा की महामंडलेश्‍वर और उत्तर प्रदेश किन्‍नर बोर्ड की की सदस्‍य कनकेश्‍वरी नंद गिरि ने चेलों के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पोस्‍टर लेकर टीम इंडिया के जीत की कामना की। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि टीम इंडिया फाइनल मैच जीतेगी। इसके लिए वे कामना करती हैं। उन्‍होंने कहा कि टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन करती चली आ रही है। ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि भारत इस बार वर्ल्‍ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी लाकर इतिहास रचेगा। उन्‍होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उनके प्रिय हैं। वे सभी भारत के बेटे हैं। उन्‍हें सभी से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

छठ महापर्व के दिन क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच

शिल्‍पा किन्‍नर का कहना है कि 14 साल से उनकी गुरु छठ पूजा रखती हैं। उन्‍होंने अभी तक नहीं देखा कि छठ महापर्व के दिन क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच पड़ा है। ऐसे में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि छठ मइया से वे लोग कामना कर रही हैं कि उनकी टीम इंडिया जीतकर वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी लेकर आए। उनके सारे प्‍लेयर फेवरेट हैं। वे उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद करती हैं। सिमरन किन्‍नर ने कहा कि ये बड़ा संयोग है कि पहली बार छठ के दिन टीम इंडिया का फाइनल मैच हो रहा है। ऐसे में वे कामना करती हैं कि टीम इंडिया जीत दर्ज करे। महामंडलेश्‍वर का शिष्‍य मोहम्‍मद फैजल ने कहा कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया फाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज करे।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version