फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अहम मुकाबले में मोहम्मद शमी से एक और उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। उससे पहले उनकी मां अंजुम आरा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं…।’ वर्ल्ड कप 2023 जमकर गदर मचा रहे हैं मोहम्मद शमी: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का कहर जारी है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अबतक महज छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 9.13 की औसत से 23 सफलता हाथ लगी है। वर्ल्ड कप 2023 में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने यहां अबतक तीन बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। The ultimate showdown 👊 Who is lifting the #CWC23 trophy? 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/de1Q2knuvS — ICC (@ICC) November 19, 2023 वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीमों के खिलाफ शमी का प्रदर्शन: 5/54 – बनाम न्यूजीलैंड 4/22 – बनाम इंग्लैंड 5/18 – बनाम श्रीलंका 2/18 – बनाम दक्षिण अफ्रीका 0/41 – बनाम नीदरलैंड 7/57 – बनाम न्यूजीलैंड मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर: मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 187 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 244 पारियों में 447 सफलता हाथ लगी है। शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 99 पारियों में 23.56 की औसत से 194 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता दर्ज है। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation IND Vs AUS Final: गोरखपुर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बोलीं- आज इंडिया ही वर्ल्ड कप जीते, छठ मैइया से करती हूं यही कमाना IND Vs AUS: फाइनल में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, पढ़ें क्या है ज्योतिष की भविष्यवाणी