नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के S-1 कोच में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग लगी है। अगलगी की इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी है। बताया जा रहा है कि स्लीपर कोच में आग लगी है। उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं।आपको बता दें कि ये घटना इटावा के पास हुई है। ये घटना इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी हैं। छठ को लेकर ट्रेन में काफी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन की एक बोगी में धुआं उठने लगा, तभी लोगों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान इटावा स्टेशन से करीब 10 किमी दूर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया।

 

ट्रेन के धीमे होते ही यात्री बोगियों से कूद पड़े। कुछ ही मिनटों में यात्री अपने सामान के साथ ट्रेन को खाली कर दिया।

मुख्यमंत्री ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज श्री विराट कोहली को दी बधाई एवं शुभकामनायें

मुख्यमंत्री ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज श्री विराट कोहली को दी बधाई एवं शुभकामनायें

 

पटना, 15 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज एवं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान श्री विराट कोहली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि श्री विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। श्री विराट कोहली ने भारत के ही महान क्रिकेट खिलाड़ी श्री सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया है। श्री विराट कोहली की यह उपलब्धि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून, समर्पण और निरंतर परिश्रम का फल है। आप पर पूरे देश को गर्व है। मैं उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया, अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए।

विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया। वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए। अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई। शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. भारत ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारीयां खेली.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन दिए. वहीं बोल्ट के 10 ओवर में 86 रन बने.

IND Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य, कोहली-अय्यर ने जड़े शतक

विश्व कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही विराट के वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक भी पूरे हो गए है।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शानदार शतक जड़ा है। अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली है। भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेज की। हालांकि रोहित अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। रोहित के बल्ले से 47 रन निकले। वहीं, शुभमन गिल को क्रैम्प हुए और उनको 79 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन फिर मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रनरेट को गिरने नहीं दिया। आखिर में केएल राहुल ने भी तेज पारी खेली। राहुल ने 30 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिन साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट अपने नाम किया। बाकि कोई कीवी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

अब न्यूजीलैंड के सामने जीतने के लिए 398 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने ये लक्ष्य कीवी टीम के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। यहां से मैच जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में विराट कोहली का बरसा बल्ला; 50वीं सेंचुरी बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक पूरा कर लिया है। यह विराट के करियर का 50वां शतक है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 43 ओवर में 1 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। विराट के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 150+ की पार्टनरशिप हो चुकी है।कोहली 50वां वनडे शतक पूरा कर चुके हैं। अय्यर इस वर्ल्ड कप में चौथी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 303 रन हो गया है.

विराट कोहली ने खत्म की सचिन तेंदुलकर की बादशाहत, तोड़ दिया 20 साल पुराना रिकॉर्ड; जानें अनोखे रिकॉर्ड के बारे में

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच में एक एतिहासिक पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

उनके नाम अब 674 रन हो गए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में इतिहास में उन्होंने यह एक बड़ा कारनामा किया था जिसे अब विराट कोहली ने तोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में यह कमाल किया।

नहाय-खाय से शुरू होता है लोक आस्था का छठ महापर्व, इस दिन इन चीजों से करें परहेज; तैयारी से पहले जान ले ये जरूरी बात

छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हो जाती है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को नहाय खाए किया जाता है। इस दिन सात्विक भोजन खाया जाता है। सुबह जल्दी उठकर स्नान किया जाता है और फिर जल चढ़ाकर पूजा की जाती है। व्रती महिलाओं के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन से तन-मन को शुद्ध करने की शुरूआत हो जाती है। दिन में सिर्फ एक समय खाना खाते हैं और उसमें पूरी शुद्धता का ध्यान रखा जाता है। नहाय खाय में सात्विक भोजन का ही सेवन किया जाता है।

नहाय खाय में इन चीजों के सेवन से बचें

  • नहाय खाय के दिन जो खाना बनता है उसमें शुद्धता का विशेष महत्व होता है।
  • इस दिन घर में जो खाना बनाया जाता है उसमें लहसुन प्याज का इस्तेमाल न करें।
  • तामसी भोजन से पूरी तरह परहेज करें। व्रतियों का पूरे चार दिन लहसुन, प्याज से दूर रहना होता है।
  • अगर आप ऐसा नहीं करते तो इससे व्रत उपवास की पवित्रता भंग हो जाती है।
  • इस दिन नहा-धो कर ही भोजन पकाएं और उसका सेवन करें। खाने में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
  • कोशिश करें कि इस दिन तला भुना खाना न खाएं। ऐसा खाना खाएं जो आपको आगे व्रत के लिए एनर्जी दे और शरीर को तैयार करे।
  • छठ के व्रती नहाय खाय के दिन सिर्फ एक बार ही खाना खाते हैं।
  • जो भोजन नहाय खाय के दिन तैयार किया जाता है उसे पहले व्रती महिलाओं को परोसा जाता है।
  • उसके बाद परिवार के दूसरे सदस्य उस भोजन को ग्रहण करते हैं।

छठ नहाय खाय में क्या खाना चाहिए

नहाय खाय के दिन कद्दू की सब्जी खाने का विशेष महत्व है। इस दिन भात के साथ लौकी चने की दाल भी खाई जाती है। लौकी को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है। व्रत में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। लौकी में पानी की मात्रा भी अच्छी होती है जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती। लौकी खाने से शरीर को अगले दिन उपवास करने की ताकत मिलती है और बीमारियां भी दूर रहती हैं। वहीं चने की दाल को भी दूसरी दालों के मुकाबले अधिक शुद्ध माना गया है। भात खाने से एनर्जी मिलती है और पचाना आसान होता है।

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने कूदी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बुधवार को सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी जब बिरसा मुंडा जयंती समारोह से लौट रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक महिला आ गई. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाबलों ने एक झटके में महिला को पकड़ लिया और उसे पीएम नरेंद्र मोदी के वाहन के आगे से हटाया.

अचानक के महिला के पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ जाने से उनका वाहन भी रोकना पड़ा. कुछ सेकेंड बाद पीएम मोदी का काफिला वहां से आगे बढ़ गया. महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे. इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी.

जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए  बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा.

कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी; धोनी-सचिन को छोड़ा पीछे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये मैच भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली के लिए काफी खास है। विराट ने इस मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो इससे पहले भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली अपने वनडे वर्ल्ड कप के करियर का चौथा सेमीफाइनल मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ उनकी इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री हो गई है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेला है। वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेल रहे हैं।

4 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

इमरान खान (1979, 1983, 1987, 1992)

रिकी पोंटिंग (1996, 1999, 2003, 2007)
ग्लेन मैकग्राथ (1996, 1999, 2003, 2007)
मुथैया मुरलीधरन (1996, 2003, 2007, 2011)
रॉस टेलर (2007, 2011, 2015, 2019)
विराट कोहली (2011, 2015, 2019, 2023)
केन विलियमसन (2011, 2015, 2019, 2023)

धोनी-सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने 3-3 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले थे, लेकिन अब विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने 2011 और 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल धोनी की कप्तानी में खेला था। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में वह खुद कप्तान थे, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version