नाई की दुकान पर पहुंचे सोनू सूद, की नोकझोंक, देखें वायरल वीडियो

Advertisements

मुंबई। अपने परोपकारी कार्यों, छोटे और स्थानीय व्यवसायों के दृढ़ समर्थक होने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में एक स्थानीय नाई की दुकान का दौरा किया। यह भाव स्थानीय व्यवसायों और व्यक्तियों के विकास के लिए अभिनेता के समर्पण का उदाहरण है।

अभिनेता ने दुकान के मालिक के साथ खास बातचीत की, जिससे एक आकर्षक माहौल बन गया। सोनू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दोस्ताना बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन है.

सोनू सूद की स्थानीय नाई की दुकान की यात्रा से पता चलता है कि वह एक सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं। साथ ही इससे यह भी अंदाज़ा मिलता है कि उनकी यह ख्वाइश है कि देश में सभी छोटे व्यवसाय अच्छा प्रदर्शन करें।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू फिलहाल निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म ‘फतेह’ में व्यस्त हैं। यह सिनेमाई प्रयास लार्जर दैन लाइफ होने का वादा करता है। इसमें प्रशंसित हॉलीवुड स्टंट कोऑर्डिनेटर, ली व्हिटेकर द्वारा डिजाइन किए गए अभिनव स्टंट शामिल हैं।

सांप काटने से हुई मौत पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा दर्ज

Advertisements

पटना। सांप काटने से हुई मौत का जिक्र अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिवार्य रूप से करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक व सिविल सर्जन को पत्र भेजा है।

विभाग की निदेशक प्रमुख डॉ. निहारिका शरण की ओर से भेजे गए पत्र में विधान परिषद की पुनर्वास समिति का जिक्र किया गया है। पत्र में कहा गया है कि पुनर्वास समिति की बैठक में यह उभरकर आया कि सर्पदंश से हुई मौत का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हो रहा है। चिकित्सक सर्पदंश के बदले हार्ट सीज लिख दे रहे हैं। इस कारण मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सहायता राशि मिलने में परेशानी हो रही है।

राज्य के चार शहरों पटना, पूर्णिया, कटिहार व बेगूसराय में जीवन रक्षा की मूलभूत प्रणाली की जानकारी और सीपीआर से संबंधित स्किल आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित होना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम गठित करने को कहा है। प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवम्बर में चलेगा।

बिहार भाजपा अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है तेजस्वी 

Advertisements

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को पटना में अपने आवास पर थावे रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है। एक गुट सम्राट चौधरी का, एक विजय सिन्हा का तो एक सुशील मोदी का है।

तेजस्वी ने कहा कि अब तक के सभी कृषि रोड मैप का लाभ किसानों को और राज्य को मिला है, ये अलग बात है कि कुछ लोगों को नहीं दिखता। विपक्ष द्वारा बिहार में जंगलराज की वापसी के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उसी जंगलराज को दिल्ली से उखाड़ फेंकना है। वैशाली पुलिस मुठभेड़ पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा द्वारा उठाये गये सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली एसपी ने पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है। पुलिस ने अपराधियों का कार्रवाई के दौरान एनकाउंटर किया है।

अब Google भारत में बनाएगा फोन, विदेश में करेगा निर्यात: एप्पल-सैमसंग के बाद ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनी कंपनी

Advertisements

Google ने भी एप्पल (Apple) और सैमसंग (Samsung) की राह पर चलते हुए अपने लेटेस्ट स्मार्ट फोन बनाने के लिए भारत को चुना है। गूगल (Google) के डिवाइसेज और सर्विस के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रिक ओस्टरलोह ने एक अहम ऐलान किया है वो कंपनी का Pixel 8 स्मार्टफोन भारत में बनाएँगे।

ये ऐलान उन्होंने Google फॉर इंडिया इवेंट के 9वें एडिशन में गुरुवार (19 अक्टूबर,2023) को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में किया। दरअसल, भारत की मेक-इन-इंडिया पहल को बढ़ावा देते Google ने अहम फैसला लिया है। बता दें कि बीते कुछ साल में, भारत स्मार्ट फोन मैन्युफैक्चरिंग में न केवल स्थानीय इस्तेमाल के लिए बल्कि निर्यात के लिए भी एक आकर्षक मंजिल के तौर पर उभरा है।

इस मौके पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “नौ साल पहले देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग वास्तव में व्यावहारिक तौर बहुत कम थी, लेकिन आज भारत में इसकी करीब 44 अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग है और करीब 11 अरब डॉलर का निर्यात है।”

वहीं इस दौरान रिक ओस्टरलोह ने कहा, “भारत में बना पहला पिक्सेल 8 फोन 2024 में बाजार में आएगा।” उन्होंने कहा कि इसके लिए Google भारत में उसका हार्डवेयर बनाने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ साझेदारी कर रहा है। हालाँकि, उन्होंने Google के उन साझेदारों के नाम साझा करने से परहेज किया जिनके साथ उनकी कंपनी इस काम के लिए बातचीत कर रही है।

पहले रिपोर्ट थी कि कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया और फॉक्सकॉन की भारतीय यूनिट भारत FIH जैसे अहम भारतीय आपूर्तिकर्ताओं प्रौद्योगिकी समूह के साथ बातचीत कर रही है।

दरअसल, Google पिक्सल 8 कंपनी का लेटेस्ट हार्डवेयर है। इस महीने की शुरुआत में ही ये भारत और दुनिया के बाजारों में लॉन्च किया गया था। गूगल पिक्सल 8 की कीमत 75,999 रुपए और Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपए है। गूगल के ये स्मार्ट फोन 12 अक्टूबर, 2023 से बाजार में बिक्री के लिए हैं।

गूगल पिक्सल 8 वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। ये फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसका वजन 187.00 ग्राम है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है। इसके अलावा कई और शानदार फीचर्स के साथ इसमें फेस अनलॉक भी है।

गौरतलब है कि दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के बाद गूगल दूसरी कंपनी है जो भारत में गूगल पिक्सल 8 सीरीज का निर्माण करने जा रही है। एप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 13 (iPhone 13) भी भारत में बन रहा है। ये मौजूदा वक्त में फॉक्सकॉन (Foxconn) के चेन्नई प्लांट में बन रहा है। इस वक्त एप्पल के लगभग सभी स्मार्टफोन भारत में बनाए जा रहे हैं।

यही नहीं सैमसंग इंडिया ने अपने मेक फॉर द वर्ल्‍ड’ इनीशियेटिव के तहत भारत में बनाए गए मोबाइल हैंडसेट को विदेशी बाज़ारों में निर्यात किया। सैमसंग ने नोएडा की नई फैक्टरी में अपनी मोबाइल फोन निर्माण की मौजूदा क्षमता को सालाना 6.8 करोड़ फोन यूनिट से 12 करोड़ यूनिट दोगुना करने का लक्ष्य भी रखा था। इसे चरणबद्ध तरीके से 2020 तक पूरा किया जाना था। हालाँकि, कोराना महामारी की वजह से इसमें देरी हुई।

बिहार पुलिसकर्मियों को मिलेगा 20 लाख तक विशेष दुर्घटना बीमा कवर, वेतन के हिसाब से दी जाएंगी आर्थिक सुविधाएं

Advertisements

बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर आईपीएस रैंक तक के अधिकारियों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत विशेष आर्थिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के वेतन के अनुसार, पांच से 20 लाख रुपये तक का विशेष दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिलेगा।

व्यक्तिगत दुर्घटना, आतंकवादी हमले के साथ हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर भी राशि पीड़ित परिवार को मिलेगी। इसके अलावा, एटीएम कार्ड पर भी अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना और हवाई दुर्घटना बीमा कवर है।

बिहार पुलिस और SBI के बीच समझौता

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने बताया कि सैलरी पैकेज के तहत इस सुविधा को लेकर बिहार पुलिस संगठन और भारतीय स्टेट बैंक के समझौता हुआ है। पुलिसकर्मियों को उनके वेतन के अनुसार चार श्रेणियों में बांटा गया है।

ये रहेगी कैटेगरी

उन्होंने बताया कि 10 से 25 हजार वेतन वाले पुलिसकर्मी सिल्वर, 25 से 50 हजार रुपये वेतन तक के खाते गोल्ड, 50 हजार से एक लाख रुपये वेतन तक के खाते डायमंड और एक लाख रुपये से अधिक वेतन वाले खाते प्लेटिनम श्रेणी में आएंगे।

विशाल शर्मा ने बताया कि सिल्वर और गोल्ड पैकेज के लिए पांच लाख, डायमंड के लिए 15 लाख और प्लेटनिम के लिए 20 लाख रुपये दुर्घटना कवर है। पैकेज के अनुसार यह पूरक दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर है। सभी सक्रिय वेतन खाते इस कवर के दायरे में आएंगे, भले ही खाते में शेष राशि शून्य हो।

GO FIRST ने फिर रद्द की उड़ान सेवाएं, अब 30 नवंबर तक ट्रैवल नहीं कर पाएंगे यात्री

Advertisements

नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी GO FIRST ने परिचालन कारणों के चलते अपनी उड़ानें 30 नवंबर तक रद कर दी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने मई से अपनी उड़ान सेवा को बंद कर रखा है। कंपनी ने एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। दरअसल गो फर्स्ट एयरलाइन को प्लेन के लिए इंजन प्रदान करने वाली प्रैट एंड व्हिटनी को एयरलाइन की इस हालत का जिम्मेदार ठहराया है।

GO FIRST का कहना है कि प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से एयरलाइन को अपने प्लेन ग्राउंडेड रखना पड़ा जिससे एयरलाइन को नुकसान हुआ।

इससे पहले GO FIRST दो अक्टूबर तक उड़ानें निरस्त की थीं। कंपनी ने उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद कर रखा है। कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और अल्वारेज और मार्सल के अभिलाष लाल को समाधान पेशेवर के तौर पर चुना गया है।

बांग्लादेश पर भारत की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई; बोले- हमें अपनी Indian Team पर गर्व

Advertisements

 भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup-2023) में जीत का एक और चौका लगाते हुए 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच को असाधारण खेल करार देते हुए कहा कि विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को अगले मैच के लिए बधाई भी दी।

भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

मालूम हो कि पुणे में खेले गए 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार नाबाद 103 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम को कोहली ने संभाला

वहीं, बांग्लादे के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हालांतकि, रोहित शर्मा ने 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेल पाने में असफल रहे। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कोहली ने संभलकर खेलते हुए एक छोर संभाले रखा।

पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

Advertisements

राजधानी पटना में बीते 13 अक्टूबर को पटना स्टेशन (Patna Station) पर बम रखने की अफवाह मामले में रेल पुलिस (Rail Police) ने गुरुवार को खुलासा किया है. रेल पुलिस के अनुसार यह फोन प्रेम प्रसंग के मामले में किया गया था. प्रेमिका के भाई ने उसके प्रेमी को फंसाने के लिए रेल पुलिस को फोन कर पटना स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी. वहीं, इस मामले में रेल पुलिस ने आरोपी भाई को धर दबोचा है. उसके विरूद्ध नियमानुसार रेल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन

रेल पुलिस के अनुसार 9771449971 पर मोबाइल नंबर-8235307408 से फोन आया कि पटना स्टेशन पर कही बम रखा हुआ है. इस सूचना पर एक जांच टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो पता चला कि धमकी वाला मोबाइल नंबर-8235307406 पवन कुमार, पिता-गणेश महतो, सा०-दुधिया, थाना-अकिलपुर जिला-छपरा का रहने वाला है. टीम के द्वारा पवन कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम मेरे नाम का है, जिसे मैं अपने चचेरे भाई जितेंद्र कुमार को दे दिया. इसके बाद टीम द्वारा जितेंद्र से पूछ-ताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम उसने अपनी प्रेमिका को दे दिया था.

आगे की कार्रवाई में जुटी रेल पुलिस

आगे जानकारी मिली कि जितेंद्र की प्रेमिका के घरवाले उससे नाराज चल रहे थे. प्रेमिका का भाई चेन्नई (तमिलनाडु) में काम करता था. टीम द्वारा लगातार धमकी वाले नंबर का सर्विलांस किया जा रहा था. इसी क्रम में पता चला कि मोबाइल नंबर-8235307408 का धारक पटना आ रहा है, जिसे योजना बनाकर पूछताछ के लिए रोका गया. रोके गए सदस्यों में एक विधि-विरूद्ध बालक था, जिसे नियमानुसार पूछताछ की गई तो उसने धमकी देने वाली बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार का उसके बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर नाराजगी थी.

बहन की प्रेम-प्रसंग को लेकर नाराज था आरोपी

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि मोबाइल और सिम जितेंद्र के नाम से है अगर इस नंबर से धमकी दी जाए तो पुलिस जितेंद्र को पकड़कर ले जाएगी. इसी योजना के तहत हाल में हुए रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के समय जारी हेल्पलाइन नंबर -9771449971 पर फोन कर पटना स्टेशन पर बम रखे होने कि झूठी एवं भ्रामक खबर दी गई. वहीं, रेल पुलिस धमकी में प्रयुक्त मोबाइल फोन का डब्बा बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी RRTS ट्रेन; 20 अक्टूबर को दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Advertisements

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को इनका उद्घाटन करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड को उद्घाटन के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा. साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस सेक्शन में पांच स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं. दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक फैले इस कॉरिडोर की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी.

इतनी स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार (18 अक्टूबर) को एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप नए वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के जरिये देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ट्रांसफॉर्म करने के लिए RRTS परियोजना विकसित की जा रही है. आरआरटीएस सेमी-हाई-स्पीड और हाई फ्रीक्वेंसी कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है, जिसमें ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकेगी.

कितनी देर में उपलब्ध होगी ट्रेन?

पीएमओ के बयान के मुताबिक, RRTS एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे इस रूप में डिजाइन किया गया है कि इंटरसिटी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में हाई-स्पीड ट्रेनें उपलब्ध हों और जरूरत पड़ने फ्रीक्वेंसी पांच मिनट की जा सकती है.

बयान में कहा गया था कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुल आठ RRTS कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा, जिनमें तीन कॉरिडोर को फेज 1 में अमल में लाने को प्राथमिकता दी गई है. इनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल हैं.

दिल्ली से मेरठ पहुंचने में लगेगा कितना समय?

पीएमओ के बयान के मुताबिक, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया जा रहा है. इसके जरिये दिल्ली से मेरठ एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version