बिहार पुलिसकर्मियों को मिलेगा 20 लाख तक विशेष दुर्घटना बीमा कवर, वेतन के हिसाब से दी जाएंगी आर्थिक सुविधाएं

Advertisements

बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर आईपीएस रैंक तक के अधिकारियों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत विशेष आर्थिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों के वेतन के अनुसार, पांच से 20 लाख रुपये तक का विशेष दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिलेगा।

व्यक्तिगत दुर्घटना, आतंकवादी हमले के साथ हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर भी राशि पीड़ित परिवार को मिलेगी। इसके अलावा, एटीएम कार्ड पर भी अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना और हवाई दुर्घटना बीमा कवर है।

बिहार पुलिस और SBI के बीच समझौता

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) विशाल शर्मा ने बताया कि सैलरी पैकेज के तहत इस सुविधा को लेकर बिहार पुलिस संगठन और भारतीय स्टेट बैंक के समझौता हुआ है। पुलिसकर्मियों को उनके वेतन के अनुसार चार श्रेणियों में बांटा गया है।

ये रहेगी कैटेगरी

उन्होंने बताया कि 10 से 25 हजार वेतन वाले पुलिसकर्मी सिल्वर, 25 से 50 हजार रुपये वेतन तक के खाते गोल्ड, 50 हजार से एक लाख रुपये वेतन तक के खाते डायमंड और एक लाख रुपये से अधिक वेतन वाले खाते प्लेटिनम श्रेणी में आएंगे।

विशाल शर्मा ने बताया कि सिल्वर और गोल्ड पैकेज के लिए पांच लाख, डायमंड के लिए 15 लाख और प्लेटनिम के लिए 20 लाख रुपये दुर्घटना कवर है। पैकेज के अनुसार यह पूरक दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर है। सभी सक्रिय वेतन खाते इस कवर के दायरे में आएंगे, भले ही खाते में शेष राशि शून्य हो।

GO FIRST ने फिर रद्द की उड़ान सेवाएं, अब 30 नवंबर तक ट्रैवल नहीं कर पाएंगे यात्री

Advertisements

नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी GO FIRST ने परिचालन कारणों के चलते अपनी उड़ानें 30 नवंबर तक रद कर दी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने मई से अपनी उड़ान सेवा को बंद कर रखा है। कंपनी ने एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। दरअसल गो फर्स्ट एयरलाइन को प्लेन के लिए इंजन प्रदान करने वाली प्रैट एंड व्हिटनी को एयरलाइन की इस हालत का जिम्मेदार ठहराया है।

GO FIRST का कहना है कि प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से एयरलाइन को अपने प्लेन ग्राउंडेड रखना पड़ा जिससे एयरलाइन को नुकसान हुआ।

इससे पहले GO FIRST दो अक्टूबर तक उड़ानें निरस्त की थीं। कंपनी ने उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद कर रखा है। कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और अल्वारेज और मार्सल के अभिलाष लाल को समाधान पेशेवर के तौर पर चुना गया है।

बांग्लादेश पर भारत की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई; बोले- हमें अपनी Indian Team पर गर्व

Advertisements

 भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup-2023) में जीत का एक और चौका लगाते हुए 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच को असाधारण खेल करार देते हुए कहा कि विश्व कप के दौरान हमारी टीम शानदार फॉर्म में है और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत पर हमें अपनी क्रिकेट टीम पर गर्व है। पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को अगले मैच के लिए बधाई भी दी।

भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

मालूम हो कि पुणे में खेले गए 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार नाबाद 103 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम को कोहली ने संभाला

वहीं, बांग्लादे के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। हालांतकि, रोहित शर्मा ने 48 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेल पाने में असफल रहे। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कोहली ने संभलकर खेलते हुए एक छोर संभाले रखा।

पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

Advertisements

राजधानी पटना में बीते 13 अक्टूबर को पटना स्टेशन (Patna Station) पर बम रखने की अफवाह मामले में रेल पुलिस (Rail Police) ने गुरुवार को खुलासा किया है. रेल पुलिस के अनुसार यह फोन प्रेम प्रसंग के मामले में किया गया था. प्रेमिका के भाई ने उसके प्रेमी को फंसाने के लिए रेल पुलिस को फोन कर पटना स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी. वहीं, इस मामले में रेल पुलिस ने आरोपी भाई को धर दबोचा है. उसके विरूद्ध नियमानुसार रेल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन

रेल पुलिस के अनुसार 9771449971 पर मोबाइल नंबर-8235307408 से फोन आया कि पटना स्टेशन पर कही बम रखा हुआ है. इस सूचना पर एक जांच टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो पता चला कि धमकी वाला मोबाइल नंबर-8235307406 पवन कुमार, पिता-गणेश महतो, सा०-दुधिया, थाना-अकिलपुर जिला-छपरा का रहने वाला है. टीम के द्वारा पवन कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम मेरे नाम का है, जिसे मैं अपने चचेरे भाई जितेंद्र कुमार को दे दिया. इसके बाद टीम द्वारा जितेंद्र से पूछ-ताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम उसने अपनी प्रेमिका को दे दिया था.

आगे की कार्रवाई में जुटी रेल पुलिस

आगे जानकारी मिली कि जितेंद्र की प्रेमिका के घरवाले उससे नाराज चल रहे थे. प्रेमिका का भाई चेन्नई (तमिलनाडु) में काम करता था. टीम द्वारा लगातार धमकी वाले नंबर का सर्विलांस किया जा रहा था. इसी क्रम में पता चला कि मोबाइल नंबर-8235307408 का धारक पटना आ रहा है, जिसे योजना बनाकर पूछताछ के लिए रोका गया. रोके गए सदस्यों में एक विधि-विरूद्ध बालक था, जिसे नियमानुसार पूछताछ की गई तो उसने धमकी देने वाली बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार का उसके बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर नाराजगी थी.

बहन की प्रेम-प्रसंग को लेकर नाराज था आरोपी

पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि मोबाइल और सिम जितेंद्र के नाम से है अगर इस नंबर से धमकी दी जाए तो पुलिस जितेंद्र को पकड़कर ले जाएगी. इसी योजना के तहत हाल में हुए रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के समय जारी हेल्पलाइन नंबर -9771449971 पर फोन कर पटना स्टेशन पर बम रखे होने कि झूठी एवं भ्रामक खबर दी गई. वहीं, रेल पुलिस धमकी में प्रयुक्त मोबाइल फोन का डब्बा बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी RRTS ट्रेन; 20 अक्टूबर को दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Advertisements

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) की ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को इनका उद्घाटन करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड को उद्घाटन के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा. साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच इस सेक्शन में पांच स्टेशन हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं. दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक फैले इस कॉरिडोर की आधारशिला पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी.

इतनी स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार (18 अक्टूबर) को एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप नए वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के जरिये देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ट्रांसफॉर्म करने के लिए RRTS परियोजना विकसित की जा रही है. आरआरटीएस सेमी-हाई-स्पीड और हाई फ्रीक्वेंसी कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है, जिसमें ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ सकेगी.

कितनी देर में उपलब्ध होगी ट्रेन?

पीएमओ के बयान के मुताबिक, RRTS एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसे इस रूप में डिजाइन किया गया है कि इंटरसिटी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में हाई-स्पीड ट्रेनें उपलब्ध हों और जरूरत पड़ने फ्रीक्वेंसी पांच मिनट की जा सकती है.

बयान में कहा गया था कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुल आठ RRTS कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा, जिनमें तीन कॉरिडोर को फेज 1 में अमल में लाने को प्राथमिकता दी गई है. इनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर शामिल हैं.

दिल्ली से मेरठ पहुंचने में लगेगा कितना समय?

पीएमओ के बयान के मुताबिक, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया जा रहा है. इसके जरिये दिल्ली से मेरठ एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.

टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने रुलाया, करीब 50 फीसदी बढ़ चुके हैं रेट

Advertisements

देश में महंगाई के आंकड़ों में भले ही गिरावट देखी जा रही है लेकिन सब्जियों के दाम में ऐसी स्थिति बनी हुई है जो आम जनता को झटके पर झटके दे रही है. पहले जुलाई-अगस्त में टमाटर के चढ़ते दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ये 300 रुपये किलो तक भी चले गए थे. वहीं अब प्याज के लगातार बढ़ते दाम लोगों को आंसू दे रहे हैं. देश में रिटेल बाजार के साथ-साथ थोक बाजार में भी प्याज के रेट नई ऊंचाई पर जा रहे हैं.

कितने बढ़े हैं प्याज के दाम

जुलाई से लेकर आज 19 अक्टूबर के बीच प्याज की कीमतों की तुलना करें तो ये करीब 50 फीसदी महंगी हो चुकी है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स पर दिए गए कमोडिटी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जुलाई 2023 को प्याज के रिटेल दाम 24.17 रुपये प्रति किलो थे जो कि आज 19 अक्टूबर को बढ़कर 35.94 रुपये प्रति किलो पर आ चुके हैं. इस तरह देखा जाए तो प्याज के औसत दामों में 49 फीसदी की तेजी आ गई है.

महाराष्ट्र के थोक बाजार में भी 30 फीसदी बढ़े दाम

महाराष्ट्र की थोक मंडियों में भी प्याज के दाम में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और ये करीब 30 फीसदी की उछाल के साथ बिक रही हैं. महाराष्ट्र की थोक मंडियों में एक हफ्ते में ही प्याज 30 फीसदी महंगी हो चुकी है. यहां प्याज के रेट पिछले हफ्ते 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर थे जो कि इस हफ्ते 3250 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं.

क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के दाम

खरीफ की फसलों की आमद में देरी की वजह से लाल प्याज की उपलब्धता कम हो गई है जिसके चलते प्याज के दाम नई ऊंचाई पर जा रहे हैं. सप्लाई की कमी के चलते प्याज के रेट में लगातार उछाल आता जा रहा है. इसके पीछे मुख्य वजह रही है कि महाराष्ट्र में मानसून देरी से और असमान रहा है और इसके साथ-साथ कर्नाटक की प्याज बेल्ट में भी उत्पादन कम रहा है जिसका असर प्याज की सप्लाई पर देखा जा रहा है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर NIA का शिकंजा, इस मामले में दाखिल की चार्जशीट

Advertisements

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने गुजरात पुलिस की तरफ से जब्त की गई करीब 39 किलोग्राम हेरोइन से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक चार्जशीट दाखिल किया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी आपराधिक षडयंत्र, 201 सबूत गायब होना, 465 जालसाजी और 471 धोखाधड़ी के अलावा सूचना तकनीकी कानून, स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि कानून के प्रावधानों के तहत एक विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.

अहमदाबाद के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने शुरुआत में 15 सितंबर 2022 को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी. एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बाद, एनआईए ने मामले का प्रभार संभाला, 20 अगस्त 2023 को इसे फिर से दर्ज किया.  इस मामले में जांच अभी जारी है. ’’

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तनी नौका को रोका

गुजरात एटीएस (ATS) ने पिछले साल 14 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के समीप बीच समुद्र से मछली पकड़ने की एक पाकिस्तानी नौका को रोका और उसमें से 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की.

‘अल तय्यसा’ नामक नौका में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद की गयी जांच में खुलासा हुआ कि हेरोइन के इस खेप को दिल्ली के रहने वाले सरताज मलिक (Sartaj Malik) और जग्गी सिंह (Jaggi Singh) उर्फ वीरपाल सिंह (Veerpal Singh) की मदद से सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में भेजना था. बाद में इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आठों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मादक पदार्थ के तस्कर मीराज रहमानी (Miraj Rahmani) और नाइजीरियाई नागरिक अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल में बैठकर गिरोह चला रहे हैं. रहमानी कपूरथला की एक जेल में तथा ओबिन्ना अमृतसर जेल में बंद है. ऐसा आरोप है कि दोनों बिश्नोई के लिए काम कर रहे थे.

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के सहायक पुजारी की हत्या, मंदिर में बने कमरे में मिला गला रेता हुआ शव

Advertisements

खबर रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर से जुड़ी हुई है। जहां मंदिर के सहायक पुजारी राम सहारे दास की हत्या कर दी गई। उनका शव हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों के बगल बने उनके कमरे में पाया गया। उनका गला रेता हुआ था। कमरे में उनके साथ तीन साधु और रहते थे, जिसमें से दो फरार हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्‍य अफसर हनुमानगढ़ी मंदिर कैंपस में पहुंचेहत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

गुरुवार सुबह इस घटना के बारे में पता चलने पर हड़कंप मच गया। साधुओं का कहना है कि हनुमानगढ़ी मंदिर में साधु भोर में ही उठ जाते हैं। लेकिन,  आज सुबह उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर लोगों को आशंका हुई। जिसके बाद राम सहारे दास का कमरा बंद देख एक साधु ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर शव देख साधु से अन्य को जानकारी दी।

मूलरूप से संतकबीरनगर के कांटा निवासी साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी मंदिर की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्‍य थे। कहा जा रहा है कि अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्‍वामित्‍व को लेकर हत्‍या की घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि वहां लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से बंद मिला है। पुलिस का कहना है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक पहुंचेंगे इजरायल, अमेरिका की गाजा को मदद पर नेतन्याहू ने रख दी शर्त

Advertisements

फिलिस्तीन-इजराइल के बीच लगातार संघर्ष जारी है. युद्ध का  14वां दिन है.दोनों पक्षों के करीब 4,900 से अधिक लोग मारे गए हैं.  वहीं इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज इजराइल पहुंचेंगे. ऋषि सुनक इजराइल में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. बता दें. इससे पहले बीते 18 अक्तूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल का दौरा किया और इजराइल के लिए अपना पूरा समर्थन जताया.

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक इजरायल की यात्रा करेंगे. जहां वह हमास के साथ देश के चल रहे युद्ध पर चर्चा करने के लिए शीर्ष नेताओं से मिलेंगे. सुनक इस दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मिलेंगे.इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के परिणामस्वरूप इजरायल और गाजा में हुई जानमाल की हानि के लिए अपनी संवेदना साझा करेंगे.सुनक ने अपनी यात्रा से पहले एक बयान में कहा कि हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है और हमास के भयानक आतंकी कृत्य के बाद बहुत से लोगों की जान चली गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सुनक ने गाजा अस्पताल पर हमले की निंदा की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए. उन्होंने पोस्ट किया, “हम सभी अल-अहली अरब अस्पताल के दृश्यों से स्तब्ध हैं. हमारी खुफिया सेवाएं स्वतंत्र रूप से तथ्यों को स्थापित करने के लिए सबूतों का तेजी से विश्लेषण कर रही हैं. बता दें कि मंगलवार को, इजरायली प्रधान मंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि आईडीएफ “अस्पतालों को लक्षित नहीं करता है.” उन्होंने कहा, “हम केवल हमास के गढ़ों, हथियार डिपो और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हैं.”

राष्ट्र के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताहांत इजरायल में हुए हमलों ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया, क्योंकि बुजुर्गों, पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और गोद में लिए बच्चों की हत्या कर दी गई, उनके अंग-भंग कर दिए गए और उन्हें जिंदा जला दिया गया. इजरायल और गाजा की नवीनतम स्थिति पर हाउस ऑफ कॉमन्स को अपडेट करते हुए, सुनक ने इज़राइल को पूर्ण समर्थन सुनिश्चित किया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमास “निर्दोष फ़िलिस्तीनी लोगों को मानव ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है,” और ब्रिटेन चल रहे हमास आतंक के बीच हर निर्दोष जीवन के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है. उन्होंने कहा, “हमें फ़िलिस्तीनी लोगों का समर्थन करना चाहिए क्योंकि वे भी हमास के पीड़ित हैं. हमारा मानना है कि हमास फ़िलिस्तीनी लोगों या सुरक्षा, स्वतंत्रता, न्याय, अवसर और सम्मान के समान उपायों के साथ रहने की उनकी वैध आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.”

बता दें इजरायली सेना का कहना है कि हमास आतंकी समूह ने गाजा में कम से कम 199 लोगों को बंधक बना रखा है. पहले उन्होंने यह संख्या 120 के आसपास होने का अनुमान लगाया था. 7 अक्टूबर को इजरायली सीमावर्ती शहरों में घातक हिंसा ने दुनिया को चौंका दिया था. इजरायल ने फ़िलिस्तीनियों से गाजा सिटी एन्क्लेव के दक्षिणी क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया था.

इससे पहले कि आतंकवादी हमलों के खिलाफ इजारायल का जमीनी हमला होने की उम्मीद थी जो कि गाजा सिटी छोड़ने के बाद सैकड़ों हजारों लोगों ने किया था, जो क्षेत्र के लगभग आधे से अधिक 20 लाख लोगों का घर है.अमेरिका के गाजा को आर्थिक मदद दिए जाने के प्रस्ताव पर इजारयल ने कई शर्तें रखी हैं.

इजरायली पीएमओ ने एक बयान में कहा कि जब तक हमारे कैदी वापस नहीं आ जाते, इजरायल अपने क्षेत्र से गाजा पट्टी तक किसी भी मानवीय सहायता की अनुमति नहीं देगा. इजरायल हमारे बंदियों के साथ रेड क्रॉस की मुलाकात की मांग करता है और इस मांग के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए काम कर रहा है. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद, मध्य पूर्व में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगी के तौर पर समर्थन जताने के लिए जो बाइडेन बुधवार की सुबह इजराइल पहुंचे थे.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version