नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने गुजरात पुलिस की तरफ से जब्त की गई करीब 39 किलोग्राम हेरोइन से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक चार्जशीट दाखिल किया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी आपराधिक षडयंत्र, 201 सबूत गायब होना, 465 जालसाजी और 471 धोखाधड़ी के अलावा सूचना तकनीकी कानून, स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि कानून के प्रावधानों के तहत एक विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया.

अहमदाबाद के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने शुरुआत में 15 सितंबर 2022 को मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी. एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बाद, एनआईए ने मामले का प्रभार संभाला, 20 अगस्त 2023 को इसे फिर से दर्ज किया. इस मामले में जांच अभी जारी है. ’’

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तनी नौका को रोका

गुजरात एटीएस (ATS) ने पिछले साल 14 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के समीप बीच समुद्र से मछली पकड़ने की एक पाकिस्तानी नौका को रोका और उसमें से 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की.

‘अल तय्यसा’ नामक नौका में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद की गयी जांच में खुलासा हुआ कि हेरोइन के इस खेप को दिल्ली के रहने वाले सरताज मलिक (Sartaj Malik) और जग्गी सिंह (Jaggi Singh) उर्फ वीरपाल सिंह (Veerpal Singh) की मदद से सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में भेजना था. बाद में इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आठों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मादक पदार्थ के तस्कर मीराज रहमानी (Miraj Rahmani) और नाइजीरियाई नागरिक अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल में बैठकर गिरोह चला रहे हैं. रहमानी कपूरथला की एक जेल में तथा ओबिन्ना अमृतसर जेल में बंद है. ऐसा आरोप है कि दोनों बिश्नोई के लिए काम कर रहे थे.


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.