68 की माइलेज, 80 हजार है कीमत, Yamaha के Hybrid स्कूटर ने उड़ाए सबके होश

Advertisements

यामाहा का एक धाकड़ हाइब्रिड स्कूटर है जो सड़क पर 8.2 PS की पावर के साथ 6500 rpm जेनरेट करता है। यह हाई स्पीड स्कूटर 68.75 kmpl की माइलेज देता है। स्कूटर में बेहद अट्रैक्टिव लुक्स दिए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की।

एडिशन 0.6 Nm का टॉर्क

यह स्कूटर 125 cc का इंजन के साथ आता है। यह स्टाइलिश स्कूटर शुरुआती कीमत 79,600 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। स्कूटर में SMG motor लगी हुई है। यह मोटर स्कूटर की बैटरी के साथ काम करती है। मोटर एनर्जी जेनरेट करती है, जो इंजन को चलते हुए एडिशन 0.6 Nm का टॉर्क देती है। इसका कुल वजन 99 kg का वजन है। इसे सड़क पर कंट्रोल करना और संकरी जगहों से निकाला आसान है।

21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid 10.3 Nm टॉर्क के साथ 5000 rpm देता है, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड देता है। स्कूटर में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिलती है। इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

14 कलर ऑप्शन

स्कूटर का टॉप वेरिएंट 92,530 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देता है, यह जल्दी से हीट नहीं होता है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में 5 वेरिएंट आते हैं। कंपनी अपने इस स्कूटर में 14 कलर ऑप्शन देती है। स्कूटर में डिजिटल कंसोल और ब्यूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है।

5.2 लीटर का फ्यूल टैंक

इस धांसू स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में LED हेडलाइट और ‘V’ पैटर्न टेल लाइट मिलती हैं। इसके फ्रंट में एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। बाजार में इसका मुकाबला TVS Ntorq, Honda Shine, TVS Jupiter और Hero Maestro Edge से है।

IND Vs PAK: आज डिज्नी-स्टार की होगी बल्ले-बल्ले, 30 लाख की कमाई सिर्फ 10 सेकेंड में!

Advertisements

विश्व कप 2023 में आज महामुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद के मैदान पर एक दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी। फैंस जिस पल का इंतजार सालों से कर रहे थे, आज वो समय पूरा होने वाला है। साथ में ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की भी चांदी होना तय है। आप 10 सेकेंड के लिए डिज्नी-स्टार के ऐड रेट्स सुनकर चौंक जाएंगे। साथ में पूरे मैच के दौरान की कमाई तो एक नॉर्मल बॉलीवुड फिल्म के बजट के बराबर रह सकती है।

पिछले विश्व कप का ये था हाल

जैसा आप जानते हैं कि जब भी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट मुकाबले की बात आती है तो सारे इमोशन एक तरफ हो जाते हैं। पिछले विश्व कप यानी साल 2019 में स्टार को 100 करोड़ की कमाई भारत-पाकिस्तान मुकाबले से हुई थी। लेकिन इस बार ये आंकड़ा 150 करोड़ रह सकता है।

इस साल कमाई के टूट सकते हैं रिकॉर्ड

इस बार के एड स्लॉट के लिए 30 से 35 लाख रुपए 10 एड स्लॉट का रेट हो सकता है। अगर 5500 ही सेकेंड के एड स्लॉट रहते हैं तो 150 करोड़ का मुनाफा ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार को होना तय है। एड स्लॉट के सेकेंड इस बार बढ़ने की उम्मीद है। यानी साल 2019 के विश्व कप से 50 करोड़ ज्यादा की कमाई भारत-पाकिस्तान मैच ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की करने जा रहा है।

साल 2019 में एड स्लॉट रेट की डिमांड कम

साल 2019 में ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार ने मैच में ऐड दिखाने के लिए 25 लाख रुपए 10 एड स्लॉट के लिए लिए थे। वहीं टोटल एड स्लॉट की बात करें तो वो रहा था 5500 सेकेंड। यानी उस विश्व कप में एड स्लॉट के जरिए 100 रुपए के करीब ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की हुई थी।

मैच देर तक चला तो और होगा फायदा

अगर मान लीजिए मुकाबला (IND vs PAK) देर रात तक चलता है, कांटे की टक्कर रहती है तो ये आंकड़े बदल भी सकते हैं। इसलिए कमाई 150 करोड़ से ऊपर रहने की भी संभावना है।

दुनिया के सबसे रईस सुल्तान के बेटे ‘बिजनेस वुमेन’ प्रेमिका से करने वाले हैं शादी, जानें कैसी है ब्रुनेई प्रिंस की लग्जरी लाइफ?

Advertisements

अब्दुल मतीन ने एक बार खुद को जमीन से जुड़ा हुआ आदमी बताया था। कहा था कि वो अपने परिवार की संपत्ति का दिखावा करना पसंद नहीं करते। हालांकि उनकी इंस्टाग्रााम प्रोफाइल देखें तो नजर आता है कि उन्हें क्या-क्या पसंद है? पोलो, यॉर्ट, विदेशी पालतू जानवर और निजी जेट का उन्हें काफी शौक है। ये कहानी है कि ब्रुनई के प्रिंस अब्दुल मतीन की…।

ब्रुनेई के शाही परिवार ने हाल ही में घोषणा की थी कि जनवरी 2024 में 32 वर्षीय प्रिंस अब्दुल मतीन अपनी प्रेमिका अनीशा रोस्नाह के साथ शादी करेंगे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुर्खियों में आने वाले अब्दुल मतीन एशिया के सबसे योग्य कुंवारे लड़कों में से एक हैं। प्रिंस मतीन की प्रेमिका एक बिजनेस वोमेन हैं।

पिता के साथ इन शाही कार्यक्रमों में दिखे हैं प्रिंस

प्रिंस अब्दुल मतीन, एक पायलट और पोलो खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मतीन ब्रुनेई के सिंहासन के लिए छठे स्थान पर हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में नौकायन, प्राइवेट जेट में यात्रा और वर्ल्ड क्लास होटलों में जाने के नजारें सामने आते हैं। न्यूज साइट इंडिपेंडेंट पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस अब्दुल मतीन अपने शाही परिवार के साथ ब्रिटेन के शादी परिवार के कई सदस्यों से मिल चुके हैं। किंग चार्ल्स और रानी कैमिला के राज्याभिषेक के दौरान भी मतीन अपने पिता सुल्तान हसनल बोल्कैया के साथ गए थे। वह जॉर्डन के राजकुमार हुसैन बिन अब्दुल्ला और राजवा अल सैफ की शाही शादी में भी अपने पिता के साथ खड़े दिखाई दिए थे।

ब्रुनेई के सुल्तान पर हैं इतनी संपत्ति

ब्रुनेई के सुल्तान न केवल दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजाओं में से एक हैं, बल्कि दुनिया में सबसे धनी लोगों में से एक हैं। इनकी कुल संपत्ति £24 बिलियन (14,62,02,90,78,240 भारतीय रुपये) से ज्यादा है। प्रिंस अब्दुल मतीन सुल्तान के चौथे बेटे और दसवीं संतान हैं, जो उनकी पूर्व पत्नी पुआन हाजा मरियम बिनती हाजी अब्दुल अजीज से जन्मे थे। वह कई वर्षों से रोस्नाह के साथ रिश्ते में हैं। इस साल की शुरुआत में मतीन की बहन, राजकुमारी अजेमा निमातुल बोलकिया की शादी में दिखाई दी थीं।

ब्रुनेई एयरफोर्स में हैं पायलट, पोलो का है शौक

प्रिंस अब्दुल मतीन वर्तमान में रॉयल ब्रुनेई वायु सेना में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत हैं। मतीन एक पोलो खिलाड़ी भी हैं, जो 2017 और 2019 में दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों में ब्रुनेई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी होने वाली पत्नी सुल्तान के भरोसेमंद सलाहकारों में से एक पेहिन दातो ईसा की पोती हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोस्नाह ने ब्रुनेई में एक संपन्न उद्यमी के रूप में अपनी मंजिल खुद बनाई है। अपने फैशन ब्रांड ‘सिल्क कलेक्टिव’ का नेतृत्व करने के अलावा वह एक करीबी दोस्त के साथ ऑथेंटिररी नामक एक टूरिज्म कंपनी की को-फाउंडर भी हैं।

नौ दिन का होगा शादी कार्यक्रम

बताया जाता है कि मतीन और रोस्नाह दोनों फिटनेस के प्रति जुनूनी हैं। रोस्नाह को कुकिंग का शौक है। इसको लेकर वे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करती हैं। अब्दुल मतीन और रोस्नाह की शादी का इस्लामिक समारोह 11 जनवरी को और रिसेप्शन 14 जनवरी को होगा। शाही जोड़ा राजधानी शहर बंदर सेरी बेगवान में एक जुलूस में शामिल होगा। नौ दिनों तक चलने वाले उत्सव के अंत में 15 जनवरी की शाम को एक भोज आयोजित किया जाएगा।

‘मेरा रेप हो जाता…’ हमास आतंकियों से बचने के लिए 16 घंटे तक छिपी रही इजरायली लड़की

Advertisements

इजरायल हमास जंग को 7 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं धीरे-धीरे हमास की क्रूरता की तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ रही है। हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जो कत्लेआम इजरायल में घुसने के बाद मचाया था उससे जुड़ी कहानियां सुनकर दुनिया भी हैरान और गुस्से में है। इस बीच एक ऐसी इजरायली लड़की की स्टोरी सामने आई है जो लगातार 16 घंटे तक हमास के आतंकियों से बचने के लिए ऐसी जगह छिपी रही जहां आतंकी नहीं पहुंच सके।

डर के मारे कहीं छिप गई

एक अमरीकी न्यूज चैनल से बात करते हुए इस लड़की ने बताया कि मुझे पता था कि अगर मैं उनके हाथ लगी तो वे मुझे मार डालेंगे। लड़की ने बताया कि वह 16 घंटे तक छिपी रही। इस दौरान हमास के आतंकियों ने उसके दोस्तों और पड़ोसियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस लड़की का नाम रेवाना स्विसा है। उसने बताया कि वह सुबह करीब 6 बजकर 22 मिनट अलार्म बजने पर सोकर उठी तो देखा कि हमास के आतंकी इजरायल में प्रवेश कर चुके थे और उन्होंने कत्लेआम मचाया हुआ था। ऐसे में वह डर के मारे कहीं और जाकर छिप गई।

मां के कारण बची जिंदा

स्विसा ने बताया कि अगर वह हमास के आतंकियों के हाथ लग जाती तो उसका रेप हो जाता। स्विसा ने बताया कि आतंकवादी अगर दरवाजा तोड़कर मुझे पकड़ते तो मेरा रेप कर देते। मैं आज मेरी मां की वजह से जिंदा हूं। रेनाना ने कहा कि मेरी मां ने मुझे 2024 के टेलर स्विफ्ट की कुछ टिकटें बेचने के लिए कहा था तो मुझे पता था कि मैं 2024 तक जिंदा रहूंगी।

IND Vs PAK: भारत-पाक के बीच महामुकाबला आज, ऐसी रहेगी अहमदाबाद की पिच..टॉस की होगी अहम भूमिका

Advertisements

वनडे विश्व कप 2023 में वो पल आ गया है जिसका हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार करता है। आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में अभी तक दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर शानदार लय में है। आज के मैच में टॉस की अहम भूमिका होने वाली है तो आइए जानते है कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम और पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद।

ऐसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

जानकारी के अनुसार आज अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच से पहले बताया जा रहा था कि, मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है लेकिन फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि मैच पर बारिश का कोई साया न रहे और वे पूरे मैच का आनंद उठा सकें।

ऐसी है अहमदाबाद की पिच

अहमदाबाद की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए सही मानी जाती है। इस मैदान पर अभी तक 29 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैचों में और चैज करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। जैसे-जैसे समय बढ़ता जाएगा ओस बढ़ती जाएगी और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी दिक्कत आ सकती है। जिसको लेकर मैच में आज टॉस की अहम भूमिका होने वाली है जो भी टीम टॉस जीत जाती है तो वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

विश्व कप में पाक पर भारी टीम इंडिया

वनडे विश्व कप इतिहास में भारतीय टीम हमेशा से ही पाकिस्तान टीम पर हावी रही है। अभी तक विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए है और सातों में ही टीम इंडिया ने बाजी मारी है। जहां एक तरफ आज पाकिस्तान इस इतिहास को बदलना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया विश्व कप में जीत का अंतराल 8-0 करना चाहेगी।

नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भोग

Advertisements

हिंदू पंचांग के अनुसार, कल यानी 15 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का अधिक महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के प्रतिपदा तिथि को शुरू होकर नवमी को समाप्त होती है। शास्त्र कों के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के नव स्वरूपों में से शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है, मां शैलपुत्री की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और प्रिय भोग के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो आइए जानते हैं।

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि को अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना शुभ माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 38 मिनट से लेकर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। यानी कलश स्थापना का समय 45 मिनट का होगा।

मां शैलपुत्री की पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री की पूजा कलश स्थापना होने के बाद यानी सुबह के 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर के 12 बजकर 23 मिनट के बीच में कर सकते हैं।

मां शैलपुत्री की पूजा विधि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पूजा में विधि-विधान का बहुत महत्व होता है। इसलिए नवरात्रि के पहले दिन यानी मां शैलपुत्री की पूजा के लिए सबसे पहले प्रातकाल उठकर स्नान करें। इसके बाद मां दुर्गा का ध्यान करते हुए कलश स्थापना करें और मां शैलपुत्री को कुमकुम और अक्षत अर्पित करें। अक्षत अर्पित करने के बाद मां का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जाप करें। मंत्र का जाप करने के बाद मां शैलपुत्री को सफेद फूल अर्पित करें और आरती उतारकर भोग लगाएं।

मां शैलपुत्री का प्रिय भोग

शास्त्र के अनुसार, मां शैलपुत्री को सफेद दिखने वाले खाद्य पदार्थ जैसे खीर, चावल सफेद मिठाई आदि इन चीजों का भोग अर्पित करें। इसके साथ ही आप गाय के घी का भोग भी लगा सकते हैं।

सरेआम कत्लेआम, काटे जा रहे गले, मारी जा रहीं गोलियां…इजरायल से लौटे भारतीयों से सुनाई हमास लड़ाकों की दरिंदगी की कहानी

Advertisements

चारों तरफ गोलीबारी हो रही थी, रॉकेट दागे जा रहे थे, जिनकी आवाजें सुनकर दिल दहल रहा था। लगा रहा था, जैसे हम भी नहीं बचेंगे। हमास के लड़ाके जिस तरह कत्लेआम कर रहे थे। बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को पकड़-पकड़ उनके गले काट करे थे, देखकर दहशत हो रही थी। शिविर में रहकर खुद को सुरक्षित महसूस किया, लेकिन अपने वतन लौटने की चाह थी। गनीमत रही कि भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाकर हमें इजरायल से सुरक्षित वापस निकाल लिया। यह कहना था, शुक्रवार इजरायल से वापस लौटे भारतीयों का, जो पिछले कई दिनों से इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में फंसे थे।

इजरायल में हमास के लड़ाके कर रहे नरसंहार

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। जंग में नरसंहार हो रहा है। अब तक कई देशों के नागरिक मारे जा चुके हैं। इससे चिंतित भारत सरकार ने इजरायल में बसे भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया, जिसके तहत शुक्रवार को 212 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट इजरायल के तेल अवीव से नई दिल्ली पहुंची। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर सभी भारतीयों का स्वागत किया। इजरायल में 18 हजार से अधिक भारतीय रहते हैं, जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है और सभी भारतीयों को वहां से निकालने का वादा भी किया है।

गोलियों-रॉकेट की आवाजें दिल दहला रही थीं

इजरायल से वतन लौटने वाले 212 भारतीयों में से अधिकांश छात्र हैं। सुरक्षित वतन लौटने पर सभी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इजरायल से लौटे एक छात्र ने बताया कि मैं वतन लौटकर, अपने परिवार के बीच आकर काफी सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। इजरायल में हालात बहुत डरावने हैं। पैरेंटस बहुत चिंतित थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी चिंता दूर कर दी। इजरायल में गोलियों और रॉकेट की आवाजें दिल दहला रही थीं। चारों तरफ मार काट हो रही थी। इधर-उधर लाशें पड़ी हैं। हमास के लड़ाके बेखौफ होकर लोगों को मार रहे हैं। उनके घरों को जलाकर तबाह कर रहे हैं।

इंडियन एंबेसी 24 घंटे से कॉन्टैक्ट में थी

इजरायल से लौटे जयपुर के छात्रों ने बताया कि इजरायल में चीख पुकार मची है। हालात बहुत खराब हैं। जहां देखो वहां रोते बिलखते लोग हैं। हम शिविरों में रह रहे थे। इस बीच इंडियन एंबेसी से सामान पैक रखने का संदेश आया तो राहत की सांस ली। इसके बाद भी जिंदगी की दुआ मांगते रहे। करीब 24 घंटे तक लगातार इंडियन एंबेसी संपर्क करती रही। कुछ साथी अपने ठिकानों से बाहर सड़कों पर फंस गए थे, क्योंकि अचानक हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया था। किसी तरह बचते-बचाते वे अपने कमरों तक पहुंचे। कुछ लोग तो दूसरे शहर की तरफ निकल गए थे, लेकिन लड़कियों के लिए निकलना आसान नहीं था।

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानें 9 दिनों तक क्या करें और क्या नहीं

Advertisements

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार से शुरू हो रही है। इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी। इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उपासना की जाएगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दौरान आदि शक्ति मां जगदम्बा की विधिवत पूजा-अर्चना करने से दैहिक, दैविक और भौतिक ताप दूर हो जाते हैं। इसके अलावा मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन बेहद खास माने गए हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन क्या करें और क्या नहीं।

शारदीय नवरात्रि में क्या करें? 

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में रोज सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा स्थल और घर की सफाई करें। इसके बाद पूजा-मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना करें। मां दुर्गा को लाल रंग के फूल बेहद प्रिय हैं। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिन माता को लाल फूल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें। साथ ही साथ माता को लाल रंग की चूड़ी भी अर्पित करें। इसके अलावा नवरात्रि के नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें और उन्हें पसंदीदा भोग अर्पित करें। नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में जहां अखंड ज्योति जलाई जाती है, वहां दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। अगर संभव हो सके तो नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखें। व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है या फिर एक संध्या भोजन किया जा सकता है। वहीं जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत नहीं रख सकते हैं, उन्हें पहले दिन या नवमी तिथि का उपवास रखना चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में ब्रह्मचर्य का कठोरता के साथ पालन करें।

शारदीय नवरात्रि में क्या ना करें?

  • नवरात्रि के नौ दिनों में लहसुन-प्याज या किसी भी तरह का तामसिक भोजन ग्रहण ना करें।
  • नवरात्रि में जो लोग व्रत रखत हैं, उन्हें जमीन पर सोना चाहिए। दरअसल मान्यताओं के मुताबिक, व्रत करने वालों को इस दौरान चारपाई पर सोना निषेध माना गया है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें।
  • शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार ना लाएं। इस दौरान मन, वचन और कर्म की शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए।
  • नवरात्रि के दौरान अगर व्रत रखते हैं तो भूलकर भी बाल, नाखून इत्यादि ना काटें, क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत भंग हो जाता है।
  • शारदीय नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शुद्धता भंग हो जाती है। ऐसे में व्रती लोगों को इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

इजरायल की चेतावनी के बाद घर छोड़कर गाजा के लोग भागने के लिए हुए मजबूर, सामने आया VIDEO

Advertisements

इजराइल के द्वारा गाजा में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म करने की चेतावनी और हमलों के बीच गाजा से लोग भाग रहे हैं। लोगों के वाहनों पर सामान लादकर भागने का वीडियो सामने आया है। इजराइल- फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जारी इजरायल ने गुरुवार को गाजा के लोगों को 24 घंटे के अंदर वहां से दूसरे जगह जाने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद से लोग गाजा को छोड़कर दूसरी जगहों पर भाग रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर पर्चे भी गिराए हैं।

पर्चे में लिखा है, ’24 घंटे में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी वहां से दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो जाएं। वहां रहने वाले लोग उनके दुश्मन नहीं हैं, वो केवल हमास को खात्म करना चाहते हैं।’ इजरायल की इस चेतावनी के बाद गाजा के लोग मजबूरन अपना घर-बार छोड़कर दूसरी जगह जा रहे हैं। इसका एक वीडियों भी सामने आया है। इजराइल की चेतावनी के विपरीत हमास ने लोगों से कहा है कि वह गाजा छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

रिपोर्टर ने शेयर किया वीडियो

एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर गाजा के नागरिकों को कई कारों में अपना सामान ले जाते वीडियो शेयर किया है। लोग कार के रूफ पर कपड़े और मैट्रेसेस बांधकर ले जा रहे हैं। इस वीडियो को X पर फिलिस्तीनी मामलों के एक रिपोर्टर ने शेयर किया है। वीडियो उत्तरी गाजा का है।

इजरायल की 3 लाख रिजर्व फोर्स तैयार

फिलिस्तीनी समूह हमास के विनाशकारी हमले के जवाब में इजरायल ने 3 लाख रिजर्व फोर्स और टैंकों को गाजा पर हमले के लिए तैयार किया है। इजरायल ने गाजा में घुसकर हमास के खात्मे की बात कही है। इजरायल जल्द ही जमीनी हमले शुरू कर सकता है।

UN ने इजरायल से की आदेश वापस लेने की अपील

UN के प्रवक्ता ने इजराइल से अपना कदम वापस लेने की अपील की है। कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। यह गाजा की आधी आबादी है। इन्हें इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश देना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करना है। इससे मानवीय संकट पैदा हो सकता है। इसके साथ ही UN ने इजरायल से आदेश वापस लेने की का आग्रह किया है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version