चंद्रयान-3: शिवशक्ति नाम पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जताई घोर आपत्ति, दिया ये विवादित बयान

चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक की गई लैंडिंग से पूरा देश उत्साहित है। पीएम मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) को ऐलान भी किया कि लैंडिग वाली जगह को अब शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा। इस नाम के सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है, ‘चंद्रयान-3 द्वारा चांद पर किए गए सफलतापूर्वक लैंडिंग स्थल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिवशक्ति नाम दिया जाना वैज्ञानिकों का घोर अपमान है। अगर नामकरण करना ही था तो महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई या एपीजे अब्दुल कलाम या इसरो के किसी भी वैज्ञानिक के नाम पर किया जाना चाहिए। इससे वैज्ञानिकों की हौसलाअफजाई होती और उनका सम्मान भी बढ़ता। इससे विज्ञान के प्रति नवयुवकों की रुचि भी बढ़ती।’

मुजफ्फरनगर के एक स्कूल वाली घटना पर कही ये बात

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में, एक महिला टीचर द्वारा मुस्लिम बच्चों को हिंदू बच्चों से पिटवाये जाने की घटना घोर निंदनीय है।  यह घटना यह साबित करती है ऐसी जातीय दुर्भावना से ग्रसित टीचर, टीचर न होकर डायन जैसा व्यवहार कर रही है, जो शिक्षक के गुणों के विपरीत आचरण है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस डायन टीचर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।’

सबसे बड़े धर्मग्रंथ को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हमारे लिए सबसे बड़ा धर्मग्रंथ कोई है, हमारे लिए सबसे बड़ी आदरणीय पुस्तक कोई है, हमारे लिए सबसे बड़ी पूज्य पुस्तक कोई है, तो भारतीय संविधान है, इसके सिवाय कुछ और नहीं है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि आजादी के 76 साल बाद भी जातियां आज सबके सिर पर चढ़कर बोल रही हैं और वह जातियां जिन्होंने पूरे समाज को बांटा, अपने वर्चस्व को सर्वोच्च बनाए रखने के लिए जिन्होंने कहा, “ढोल, गंवार, शूद्र, पशु, नारी, सकल, ताड़ना के अधिकारी।” जिन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा “जे बरनाधम तेलि कुम्हारा। स्वपच किरात कोल कलवारा।” जिन्होंने कहा “पूजहि विप्र सकल गुण हीना । शुद्र न पूजहु गुण ज्ञान प्रवीणा।”

जातिवाद का मुद्दा भी उठाया था

मौर्य ने कहा था कि आखिर जातिवाद कौन कर रहा है? जातिवाद के ठेकेदारों ने हमें विभिन्न जातियों में बांटकर हमारा शोषण किया, हमें अधम कहा, पढ़ने लिखने से रोका, और अगर हम अपनी पीड़ा बोलते हैं तो कहते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे विरोधी हैं।

उन्होंने कहा था कि हमारे देश में जो सामाजिक व्यवस्था है, वह वर्ण और जाति पर आधारित है, यह वह लूटा-पीटा समाज है। जिसको जाति के नाम पर हजारों साल तक धन-धरती शिक्षा और सम्मान से वंचित किया गया, सम्मान और स्वाभिमान से वंचित किया गया, जानवर से भी बत्तर सलूक किया गया। इसलिए समय-समय पर हमारे देश में पैदा होने वाले संतो-गुरुओं, महापुरुषों ने करुणा, मैत्री, बंधुत्व पर आधारित समाज की संरचना के लिए शंखनाद किया।

बिहार सरकार का फरमान, जिला प्रशासन और विभाग सोशल मीडिया पर रहें सक्रिय, फॉलोअर्स बढ़ाएं

बिहार सरकार ने अपने विभागों और जिला प्रशासनों को सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने और अपने अकाउंट पर फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिकारीयों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर कम सक्रियता को लेकर कई जिला प्रशासनों से स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने पाया कि कैमूर, सहरसा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, नालंदा, खगड़िया, रोहतास, सुपौल, भोजपुर, कटिहार और मधेपुरा प्रशासन ने जुलाई में कोई फेसबुक लाइव सत्र आयोजित नहीं किया. एक अधिकारी ने बताया, ‘यह तय किया गया है कि विभाग अगस्त में फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करने में विफल रहने वाले जिला अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगेगा।

उन्होंने कहा, इसने विभिन्न विभागों को फेसबुक, एक्स और व्हाट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने के लिए अधिक सक्रिय होने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘विभाग ने जिला प्रशासनों को निर्देश दिया है कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में महीने में कम से कम 30 मिनट का एक फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करें. आधिकारिक दस्तावेजों से पता चलता है कि जुलाई में समस्तीपुर जिले ने अधिकतम 16 ऐसे सत्र आयोजित किए, वहीं अरवल जिले ने 15 और पटना ने सात सत्र आयोजित किए।

इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर जिला पीआरडी अधिकारियों को और ज्यादा लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने 38 जिलों में से 19 को अगले तीन महीनों के लिए अपनी सोशल मीडिया प्लान प्रेजेंटेशन देने का आदेश दिया गया है।

G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा- हमारे पास पार्किंग की पर्याप्त सुविधा

भारत में जी 20 के मद्देनजर 160 घरेलू उड़ानों को रद्द किया जा सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हम सभी यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है। दिल्ली एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा ‘शनिवार को उन्हें जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्दनेजर घरेलू उड़ानों को रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।’

दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा

डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इसमें 80 प्रस्थान करने वाली और 80 आने वाली घरेलू विमान शामिल हैं। ये उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन का मात्र 6 फीसदी हैं। अंतरराष्ट्रीय विमानों के उड़ान पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि 8-10 सितंबर के बीच भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शिखर सम्मेलन के लिए करीब 50 वीवीआईपी विमानों के आने की उम्मीद है।

इन शहरों के एयरपोर्ट्स पर भी पार्किंग की व्यवस्था

ऐसे में इन विमानों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया गया है। बैकअप के लिए चार हवाई अड्डों की भी पहचान की गई है। यहां जरूरत पड़ने पर वीवीआईपी विमानों को पार्क किया जा सकता है। जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के अलावा जयपुर, इंदौर, लखनऊ और अमृतसर के हवाई अड्डों की पहचान संबंधित अधिकारियों को दी गई है, जहां वीवीआईपी विमानों को पार्क किया जाएगा।

सीएम नीतीश कुमार पर बरसे विजय सिन्हा, कहा-लालू यादव का पैर पकड़कर माफी मांगिए…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है। नीतीश कुमार के इस बयान पर सियासत तेज हो गईं है। इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है। उन्होंने ही लालू यादव को जेल भिजवाया है। और अब कह रहे हैं कि केंद्र सरकार उनको परेशान कर रही है । नीतीश कुमार का यह आरोप गलत है। उन्होंने ही लालू के खिलाफ़ समन जारी कर आवेदन दिया था। अगर नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि लालू यादव दोषी नहीं है तो उनको लालू यादव के पैर पड़कर छमा मांगनी चाहिए।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खुल कर जनता राज कहकर बिहार को गुंडाराज और माफिया राज में तब्दील कर दिया है। बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। जिसका बीजेपी ने आंकड़ा पेश किया है। महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से फेल है । यह सत्ता के लिए समझौता कर ली है। अपराध और भ्रष्टाचार पर इनका जीरो टॉलरेंस फेल है।

समस्तीपुर में कोर्ट परिसर के बाहर गोलीबारी को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि समस्तीपुर में आधे दर्जन से अधिक इनके लगभग मंत्री वहां पर प्राप्त है। इनका डायरेक्ट हस्तक्षेप प्रशासन में है। समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है यहां पर कुछ दिन पहले दरोगा की हत्या कर दी गई थी और समस्तीपुर की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया था पुलिस आंख खोल कर देखती रह गई। बिहार में कानून पूरी तरह से फेल है।

सीएम नीतीश केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं और कह रहे हैं कि केंद्र सरकार लाल यादव को परेशान कर रही है इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है उन्होंने ही लाल यादव को जेल भिजवाया है और अब कह रहे हैं कि केंद्र सरकार उनको परेशान कर रही है । नीतीश कुमार का यह आप गलत है उन्होंने ही समन जारी कर आवेदन दिया था लाल यादव के खिलाफ। अगर नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि लालू यादव दोषी नहीं है तो उनको लाल यादव के पैर पड़कर क्षमा मांगनी चाहिए।

न्याय के मंदिर में अपराध ! समस्तीपुर में कैदी को मारा गोली

बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोल बाला है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कोर्ट परिसर में घुसकर दो कैदियों को गोली मार दी . घटना के बाद कैदियों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई फायरिंग से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई।

बता दें कि अचानक गोलियों की आवाज से कोर्ट में हड़कंप मच गया . फायरिंग शांत हुई तो दो कैदी जख्मी हालत में पड़े हुए थे . गोली लगने से दोनों कैदी बुरी तरह घायल हो गए है . दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया . बता दें की दोनों कैदियों में प्रभात चौधरी नीम चक्र और प्रभात कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा का रहने वाले हैं. पहले से जेल में बंद कैदी पेशी के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा रहा है कि दोनों कोर्ट के अंदर जाने वाले थे कि इससे पहले ही दोनों कैदियों को गोली मर दिया गया।

बता दें कि कोर्ट परिसर में कैदियों को गोली मरने से मामला गरम हो गया है . ऐसा माना जा रहा है कि कैदी कोर्ट में कुछ खुलासा करने वाले थे . जिसको छुपाने के लिए उनको मरने की कोशिश की गई . वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मौके पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी . दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर इस तरह के घटना से लोग डरे हुए है . साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले . सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय घटना की जांच में जुट गए है।

के के पाठक के आदेश के बाद पटना डीएम अचानक पहुंच गए इस सरकारी स्कूल में, पढ़ाने लगे बच्चो को, फिर ऐसा…

बिहार में शिक्षा विभाग इन दोनों बहुत ही एक्टिव दिख रही है। क्योंकि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक इन दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। और यह भी आदेश दिया गया है कि सभी जिलों के डीएम भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद पटना डीएम अचानक स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए। केके पाठक वो लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कमियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि पटना के DM भी एक्शन में नजर आने लगे हैं।

डॉ चंद्रशेखर शनिवार को जिले के सरकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। DM साहब ने पटना सिटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, (जल्ला) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई से जुड़ा फीडबैक भी लिया।

चंद्रशेखर ने विद्यालय की एक कक्षा में जाकर वहां पढ़ रही छात्राओं से पढ़ाई से जुड़ा पड़ताल किया। उन्होंने वहां के शिक्षकों से भी विविध प्रकार की जानकारी ली और पठन-पाठन की गुणवत्ता से जुड़े दिशा निर्देश दिए। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक के दौरान भी डॉ चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने लिए सभी को सख्त हिदायत दी।

बीपीएससी असिस्टेंट मेन परीक्षा की डेटशीट जारी: 31 अगस्त को एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सहायक मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सहायक मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित मुख्य परीक्षा 31 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा और दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भर्ती अभियान संगठन में 44 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

कन्हैया कुमार के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए दे दिए बड़े संकेत, जानें क्या कहा

2024 में लोकसभा का चुनाव होना है इससे पहले कांग्रेस के लिए बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़े संकेत दे दिए हैं. एक तरह से बिहार कांग्रेस के लिए यह अलर्ट है. अगर पीके की बातों में जरा सा भी दम रहा तो बिहार कांग्रेस को चुनाव में नुकसान होना तय है. पदयात्रा पर निकले पीके का शनिवार (26 अगस्त) को इस संबंध में बयान सामने आया है।

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है. ऐसे में क्या वह बिहार कांग्रेस को मजबूती दे पाएंगे? इस सवाल पर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है, ये तो दलों की अपनी समझ है. जिस तरह से आरजेडी की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद बाबू पर है और अब ये पद उन्हें क्यों दिए ये तो आरजेडी वाले ही बता सकते हैं, ठीक उसी तरह कांग्रेस वाले ही बता सकते हैं कि कन्हैया को क्या देखकर ये पद मिला है।

प्रशांत किशोर ने कहा की किसको कौन सी जिम्मेदारी कौन सा दल दे रहा है, ये तो दलों की अपनी समझ है. आरजेडी की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पर है. उसी तरह कांग्रेस बिहार में क्या करना चाहती है, ये तो कांग्रेस वाले ही बताएंगे कि क्यों उनको जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पर अगर बिहार के बारे में टिप्प्णी चाहते हैं तो हमको तो ना कहीं कांग्रेस दिखी, ना कांग्रेस का झंडा दिखा, ना कार्यकर्ता दिखा और ना ही कार्यक्रम दिखा लेकिन वह बहुत बड़ी पार्टी है, अगर वो चाहें कि कुछ करें तो बहुत अच्छा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो मैं बिहार में हूं और इसी राज्य में पदयात्रा कर रहा हूं. कांग्रेस की अगर बात करूं तो बिहार में कांग्रेस कहीं गांव-देहात में नहीं दिखी. मैं पिछले 11 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं. मुझे न कहीं कांग्रेस दिखी, न कांग्रेस का झंडा दिखा. न ही कोई कार्यकर्ता दिखा और न ही कोई कार्यक्रम दिखा. इसके बावजूद कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. अगर बिहार में कोई प्रयास कर रही है तो अच्छा है।

समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेशी के लिए आये कैदी पर चली अंधाधुंध गोलियां, पुलिसकर्मी भी घायल

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर समाने आ रही है समस्तीपुर से जहां पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे कैदी पर बेखौफ़ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 2 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि समस्तीपुर कोर्ट कैंपस के अंदर अज्ञात अपराधियों ने पेशी के लिए आए कैदियों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां चला दी है। इस गोलीबारी में दो कैदी हुए घायल हैं जबकि एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद कोर्ट कैंपस के अंदर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

वहीं सूचना मिलते ही एसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी प्रभात चौधरी सहित उनके साथ एक और कैदी को गोली लगी है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version