Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार के निर्देश पर सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है। नीतीश कुमार के इस बयान पर सियासत तेज हो गईं है। इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है। उन्होंने ही लालू यादव को जेल भिजवाया है। और अब कह रहे हैं कि केंद्र सरकार उनको परेशान कर रही है । नीतीश कुमार का यह आरोप गलत है। उन्होंने ही लालू के खिलाफ़ समन जारी कर आवेदन दिया था। अगर नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि लालू यादव दोषी नहीं है तो उनको लालू यादव के पैर पड़कर छमा मांगनी चाहिए।

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खुल कर जनता राज कहकर बिहार को गुंडाराज और माफिया राज में तब्दील कर दिया है। बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। जिसका बीजेपी ने आंकड़ा पेश किया है। महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से फेल है । यह सत्ता के लिए समझौता कर ली है। अपराध और भ्रष्टाचार पर इनका जीरो टॉलरेंस फेल है।

समस्तीपुर में कोर्ट परिसर के बाहर गोलीबारी को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि समस्तीपुर में आधे दर्जन से अधिक इनके लगभग मंत्री वहां पर प्राप्त है। इनका डायरेक्ट हस्तक्षेप प्रशासन में है। समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है यहां पर कुछ दिन पहले दरोगा की हत्या कर दी गई थी और समस्तीपुर की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया था पुलिस आंख खोल कर देखती रह गई। बिहार में कानून पूरी तरह से फेल है।

सीएम नीतीश केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं और कह रहे हैं कि केंद्र सरकार लाल यादव को परेशान कर रही है इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है उन्होंने ही लाल यादव को जेल भिजवाया है और अब कह रहे हैं कि केंद्र सरकार उनको परेशान कर रही है । नीतीश कुमार का यह आप गलत है उन्होंने ही समन जारी कर आवेदन दिया था लाल यादव के खिलाफ। अगर नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि लालू यादव दोषी नहीं है तो उनको लाल यादव के पैर पड़कर क्षमा मांगनी चाहिए।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading