आज और कल इस शहर के इन इलाकों में कटी रहेगी बिजली, यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

Advertisements

 देश का आईटी हब और कर्नाटक की राजधानी के लोग 16 और 17 अगस्त को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनियां शहर के कई इलाकों में दो दिनों के लिए कटौती करने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) और कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPTCL) दोनों कई लंबित परियोजनाओं को पूरा कर रही हैं। इसलिए दो दिनों तक शहर के कई इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच बिजली काटी जाएगी।

बुधवार 16 अगस्त को इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती-

होन्नूर, बसावनालु, मल्लेशट्टीहल्ली, अनागोडु, बेथुर, पुतागनलु, इगुरू, चिक्कनहल्ली, रामपुरा, अनेकोंडा, महावीर, रवि, गोशले, लिंगादहल्ली, एसटीपी अवरागेरे उद्योग और आसपास के क्षेत्र, अनाजी, कित्तुरु, कंदनाकोवी, मेलेकट्टे, कदज्जी के सभी 11 केवी फीडर चेलुरु, होसाकेरे, हागलावाडी, नंदीहल्ली सब-स्टेशन, हिरेकोगलुरु, सोमनाहलु, बेलिगानुडु, गोल्लारहल्ली, डोड्डामल्लापुरा, चिक्ककोगलु, गेड्डालहट्टी, मंगेनाहल्ली, भीमनारे, थानिगेरे, उप्पनायकनहल्ली, मराडी, काकनुरु, संथेबेन्नूर, अरालिकाटे, डोड्डेरिकाटे, कुलेनुरु, शिवकुलेनुरु, कोंडादहल ली, चिक्कोड़ा , बी जी हल्ली, टी नुलेनूर, थोड्रानल, डग्गे, अग्रहारा, गुंडिमाडु, कुनागली, बसापुरा, चल्लकेरे रोड, औद्योगिक क्षेत्र, कामनाबावी बदावणे, जोगीमट्टी रोड, कोटे रोड, जिला परिषद कार्यालय, शिक्षक कॉलोनी, आईयूडीपी लेआउट क्षेत्र, डीएस हल्ली, कुंचीगनहल्ली, इंगलाधल हल्ली, केनेडेलौ, इनहल्ली, सीबारा, सिद्दवनदुर्ग, मदनायकनहल्ली और येलावर्थी में बिजली नहीं आएगी।

गुरुवार 17 अगस्त को इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती-

इसके साथ ही गुरुवार 17 अगस्त को भी शहर के अडागल, रायलापाडु, गौनिपल्ली, तोलाहुनासे, कुर्की, कब्बूर, गोपनालू, कंडागल्लू, अट्टीगेरे, बड़ा, हनुमानहल्ली, तोलाहुसे, आरजी हल्ली, रंगनाथ अंगोडु, हेब्बाला, नीरथडी, शिवपुरा, हलवर्थी, गंगनकट्टे, नेरलगी, कोग्गनुरु, चिन्नासमुद्र के सभी 11 केवी फीडर ग्राम सीमाएँ, कोडिहल्ली, गोनीवाड़ा, और श्यागले, हरिहर टाउन, देवाराबेलकेरे क्षेत्राधिकार, बेलावी, डोडेरी, सिंगीपुरा, बुगुडनहल्ली, चेन्नेनहल्ली, बनावारा, अगालागुंटे हेमवती, सुगुना, मसानापुरा, थिम्मलापुरा, डोड्डावीरनहल्ली, चिक्काबेलवी, वडगट्टा, बोरगोंडानहल्ली, माविनकुंटे से निकलने वाले आसपास के क्षेत्र , मरनहट्टी, डोड्डासारंगी, होसल्ली, कंबाथनहल्ली/अदालपुरा, चिक्कासारंगी, हेथेनहल्ली, नंदीहल्ली, समुद्रहल्ली, वोक्कोडी, हेग्गेरे, एसएसएमसी, मुदिगेरे, गोलल्ली कॉलोनी, भीमसंद्रा टाउन, कन्ननहल्ली, ब्रेंटन रोड, शोभा पर्ल, आईसीआईसीआई बैंक, एम्बेसी हाइट्स, अभरन ज्वेल्स, हर्बन लाइफ, आरएमजेड, गरुड़मॉल, एयर फ़ोर्स हॉस्पिटल, डोमलूर, ऑस्टिन टाउन, विवेक नगर, ट्रिनिटी चर्च, विजाज बैंक, होटल ताज, विक्टोरिया लेआउट, म्यूज़ियम रोड, अल्बर्ट स्ट्रीट, किंग स्ट्रीट, म्यूज़ियम क्रॉस रोड, जॉनसन मार्केट, बीडब्ल्यूएसएसबी वाटर सप्लाई , लॉन्गफोर्ड रोड, अशोक नगर, शॉपर्स स्टॉप, मार्कम रोड, ब्रिगेड रोड, कॉमर्स कॉलेज, रिचमंड सर्कल, विट्टल माल्या रोड, सिद्दैया रोड, वुड स्ट्रीट, कैसल स्ट्रीट, नीलासंद्रा, अनेपाल्या, बीएमआरसीएल, कोनानकुंटे, थालाघट्टपुरा, डोड्डाकल्लासंद्रा, श्रीनिधि लेआउट, अवलाहल्ली, मारुति सेवानगर, जय भारत नगर, फ्रेज़र टाउन, कॉक्स टाउन, बेन्सन टाउन, रिचर्ड्स टाउन, डेविस रोड, मस्जिद रोड, टेनरी रोड, बयप्पाना हल्ली, नगेना पाल्या, लिंगराज पुरम, वेंकटेश पुरम, आईटीसी, कोल्स रोड, आरके रोड, जेवन्ना हल्ली, शिवकोटे, सोलादेवनहल्ली, ससलुघट्टा, हेसरघट्टा और सिल्वीपुरा इलाके में बिजली काटी जाएगी।

चंद्रयान-3: चंद्रमा तक पहुंचने में अब बस इतनी-सी रह गई है दूरी, लैंडिंग की तैयारी पूरी

Advertisements

चंद्रयान को चंद्रमा की सतह के और करीब लाने के लिए इसरो ने आज चौथा मेनुवर सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है और इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब चंद्रयान 3 से चांद की दूरी काफी कम हो गई है। अब चंद्रयान चांद से बस 153KM x163 KM की दूरी पर है। चंद्रयान मिशन की इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद इसरो ने एक और अहम पड़ाव की तैयारी भी शुरू कर दी है जब गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 8 मिनिट पर लैंडर विक्रम को प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग किया जाएगा। पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने के बाद चंद्रयान-3 की कक्षा तीसरी बार बदली गई है।

चंद्रमा की सतह पर उतरने की पूरी तैयारी

चंद्रयान को पृथ्वी से बाहर निकालकर चांद के करीब लाने में प्रोपल्शन मॉड्यूल की सबसे अहम भूमिका है। लैंडर विक्रम को चांद की 100KMx100 KM की कक्षा में स्थापित करने के बाद कल दोपहर में प्रोपल्शन मॉड्यूल लैंडर विक्रम से अलग हो जायेगा और इसके बाद चांद के सतह पर उतरने की यात्रा लैंडर विक्रम तय करेगा, लैंडर के अंदर ही प्रज्ञान रोवर है, जो लैंडर के साथ-साथ चंद्रमा की सतह पर उतरेगा।

23 अगस्त को होगी लैंडिंग

बता दें कि 23 अगस्त को शाम तकरीबन 5 बजकर 47 मिनिट पर चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग से पहले विक्रम लैंडर को चंद्रमा के ओर करीब लाकर 30KMx100 KM की कक्षा तक लाया जाएगा, जिसके बाद लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान की चांद से मुलाकात की फाइनल जर्नी शुरू होगी।

चंद्रयान-3 मिशन के आगे बढ़ने के साथ ही ‘चंद्रयान-3’ की ऑर्बिड को धीरे-धीरे कम करने के लिए इसरो लगातार कवायद कर रहा है। यान को 16 अगस्त को 100 किलोमीटर की कक्षा तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर कक्षा घटाई जाएगी।

जानें राजीव गांधी ने कैसे बचाई थी अटल बिहारी वाजपेयी जी की जान? पढ़े पूर्व पीएम से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

Advertisements

भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं और प्रधानमंत्रियों में से के अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को गुजरे हुए पांच साल हो गए हैं। वह पिछले कई सैलून से कई गंभीर बीमारियों से लड़ रहे थे और आखिरकार 16 अगस्त 2018 को उनका स्वर्गवास हो गया। आज भी देश उन्हें एक सफल प्रधानमंत्री, ओजस्वी वक्ता, मार्मिक साहित्यकार और उससे भी ज्यादा एक बेहतरीन इंसान के तौर पर याद करते हैं। वर्षों पहले लोकसभा सत्रों और चुनावी रैलियों में उनके द्वारा दिए गए भाषण आज भी सार्थक नजर आते हैं। उनके लिए देश सर्वोच्च था। वह देश के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते थे। देश के आम नागरिकों में उनके प्राण बसते थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है तो हम इस लेख में उनसे जुड़े कुछ किस्से और कहानियां साझा करेंगे।

साल 1999 में देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे तो पाकिस्तान की कमान नवाज शरीफ के हाथों में थी। पीएम बनते ही अटल जी चाहते थे कि अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य किए जाएं। इसकी पहल के लिए उन्होंने अमृतसर से लाहौर के बीच बस सेवा शुरू की थी। वह खुद भी इसी बस से पाकिस्तान पहुंचे, जहां अटल बिहारी वाजपेयी का जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद मीडिया के साथ एक संवाद रखा गया था। यहां कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर और पढ़कर आज भी लोग हैरान हो जाते जाते हैं। दरअसल आजीवन अविवाहित रहे अटल जी को यहां एक महिला पत्रकार ने शादी का प्रस्ताव दे दिया। इसके साथ ही उस पत्रकार ने मुंह दिखाई में कश्मीर भी मांग लिया।

दरअसल में हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में उनसे शादी का प्रस्ताव रख दिया और मुंह दिखाई की रस्म अदायगी में कश्मीर मांग लिया। पत्रकार के इस प्रस्ताव से पूरे हॉल में सन्नाटा पसार गया। वहां मौजूद अन्य पत्रकार और लोगों को लगा कि यह कुछ ऐसा हो गया जो नहीं होना चाहिए था। वहां मौजूद पाक अधिकारी और राजनेता भी सकते में थे। सभी को लगा कि इस तरह से उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को नाराज कर दिया है। लेकिन हुआ इसका कुछ उल्टा। पत्रकार के प्रस्ताव के जवाब में पूर्व पीएम ने पाकिस्तान की महिला पत्रकार से ही दहेज के रूप में पूरा पाकिस्तान मांग लिया। अटल जी के इस जवाब के बाद ठहाकों की गूंज के बीच पाकिस्तानी महिला पत्रकार भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गईं।

राजीव गांधी ने बचाई थी अटल बिहारी वाजपेयी की जान 

अटल बिहारी वाजपेयी ने जीवन पर्यंत तक कांग्रेस के विरोध की राजनीति की थी। लेकिन उस वक्त की राजनीतिक लड़ाई विचारों और विचारधारा की होती थी। सभी नेता एक-दूसरे का सम्मान करते थे। एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ होते थे। कुछ ऐसा ही हुआ था अटलजी के साथ। दरअसल 80 के दशक में अटलजी को कैंसर समेत कई अन्य बीमारियों के बारे में पता चला। उन्होंने इसकी जानकारी कुछ लोगों को ही दी। भारत में उस समय इन बीमारियों का ईलाज संभव नहीं था। अटलजी की बीमारी को उनके करीबियों तक को नहीं मालूम था, लेकिन किसी तरह यह बात उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मालूम हो गई। बता दें कि अटलजी को डॉक्टरों ने अमेरिका जाकर ईलाज कराने को कहा था लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे, जो वह यह करा सकें।

अटल बिहारी ने खुद इस बात जिक्र करते हुए कहा था कि राजीव गांधी को जैसे ही मेरी बीमारी के बारे में पता लगा वैसे ही उन्होंने मुझे अमेरिका जाने की सलाह दी। राजीव गांधी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें संयुक्‍त राष्‍ट्र जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर रहे हैं। यह फैसला लिया जा चुका है। अटल सदस्‍य के रूप में वहां जाएंगे। साथ ही उम्‍मीद भी जाहिर की कि अटल इस मौके का इस्‍तेमाल अपना इलाज कराने के लिए करेंगे। फिर अटल न्‍यूयॉर्क गए और जबतक उनका ईलाज पूरा नहीं हुआ वह वहीं रहे। बता दें कि 1988 में जब कांग्रेस सरकार ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी दल के सदस्य को जगह दी थी तब इस बात ने खूब सुर्खियां बनाई थीं। हालांकि इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था कि अटलजी को किसलिए इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया था। इस बात का जिक्र राजीव गांधी ने भी जीवनभर किसी से नहीं किया। उनकी मौत के बाद खुद अटल बिहारी वाजपेयी ने इस राज से पर्दा उठाया था।

मनमोहन सिंह अटलजी की वजह से दे रहे थे इस्तीफा, लेकिन…

साल 1991 भारत के लिए बेहद ही ऐतिहासिक साल है। इस साल ही भारतीय बाजार दुनियाभर के लिए खोला गया था। देश ने उदारीकरण की नीति अपनाई थी। दुनियाभर की कंपनियां भारत में सीधे तौर पर काम कर सकती थीं। इस समय देश में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी और वित्त मंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह ने सदन में बजट पेश किया था। इस बजट में देश के आर्थिक विकास की बात कही गई थी। उस समय लोकसभा में अटलजी नेता प्रतिपक्ष थे। मनमोहन सिंह के भाषण के बाद उन्होंने सरकार, वित्त मंत्री और बजट की जमकर आलोचना की। अटल जी की आलोचना से मनमोहन सिंह आहत हो गए।

अटल जी की इस आलोचना के बाद मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहा और इसकी पेशकश उन्होंने प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के सामने कर दी। उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्हें मालूम हुआ कि वह अटलजी की आलोचना से आहत हैं और इसीलिए यह कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री राव ने तुरंत ही अटलजी को फोन लगाया और पूरा मामला बताया। इसके बाद अटलजी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें समझाया कि उनकी आलोचना राजनीतिक थी। वह उनका बेहद सम्मान करते हैं और उनकी आलोचना को व्यक्तिगत नहीं लेना चाहिए। इसके बाद ही मनमोहन सिंह माने और इस्तीफा देने से पीछे हट गए।

हिमाचल प्रदेश में हुआ भयानक लैंडस्लाइड, 60 से ज्यादा मौतें; दर्जनों लापता, 935 घर तबाह

Advertisements

हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर बनकर टूट रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड ने ज़बरदस्त तबाही मचा दी है। पिछले 72 घंटे के अंदर हिमाचल में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने हिमाचल के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शिमला, सोलन और मंडी समेत 6 ज़िलों में अगले 24 घंटे मुसीबत वाले हैं। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।

राजधानी शिमला में भयानक डिजास्टर

हिमाचल के कई ज़िलों में लगातार लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आ रही हैं। शिमला में कई मकान लैंडस्लाइड में धवस्त हो चुके हैं। शिमला के समर हिल इलाके में लैंडस्लाइड में एक मंदिर पूरी तरह तबाह हो चुका है। मंडी में भी बुरा हाल है। शिमला कालका रेलवे ट्रैक लैंडस्लाइड की वजह से उखड़ गया है। राजधानी शिमला के कृष्णा नगर इलाक़े में लैंडस्लाइड की वजह से कई बिल्डिंग भरभराकर ज़मीन में धंस गई। इस हादसे में एक स्लॉटर हाउस और पहाड़ी पर बने कई घर गिर गए। स्लॉटर हाउस पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है। पहले एक पेड़ इसकी बिल्डिंग पर गिरा और फिर इसकी चपेट में कई और मकान आ गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है। एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता का कहना है कि अब तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं।

मंडी और फागली में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड

शिमला की तरह ही मंडी से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर आई। यहां के सरकाघाट इलाके में जमीन धंसने से तीन मंजिल का पूरा का पूरा मकान नेस्तनाबूद हो गया। घर में रहने वालों को इतना मौका भी नहीं मिला कि वो अपना सामान हटा पाते। मकान के गैरेज में खड़ी गाड़ी भी मकान के साथ ही नीचे आ गई। हालात ये हैं कि प्रशासन जब तक एक सड़क खोल पाता है, तब तक 10 और बंद हो जा रही हैं। इसके अलावा फागली में भी कई मकान फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए। फागली में आया फ्लैश फ्लड इतना तेज था कि अपने साथ कालका शिमला रेलट्रैक के नीचे बने पुल को ही अपने साथ बहा ले गया। 120 साल पुराना ये रेलवे ट्रैक हवा में झूल रहा है।

स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

हिमाचल कुदरत के कहर के बाद सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी संस्थान भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। लिहाजा कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। हिमाचल के कई जिलों में भूस्खलन, बाढ़ और बारिश से संपत्तियों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है।

नाती-पोते संग मुकेश-नीता अंबानी ने यूं मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें वीडियो

Advertisements

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी सोमवार को पूरे परिवार के साथ आजादी का त्योहार मनाया। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार एकसाथ नजर आया और अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य यानी मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी ने भी अपने हाथों से तिरंगा लहराया। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है जिसमें अंबानी परिवार का अनोखा अंदाज नजर आया। वीडियो में नीता और मुकेश अंबानी अपने नाती-पोते के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

अंबानी परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस  वीडियो में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और पोता पृथ्वी अंबानी तिरंगा फहराते दिख रहे हैं। मुकेश अंबानी ने अपने पोते को अपनी गोद में उठा रखा है, जबकि नीता अंबानी हाथों में तिरंगा लहरा रही हैं। वीडियो में नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी को तिरंगा थमाती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया था, यह वीडियो उसी समारोह का है।

तिरंगे की रौशनी से जगमगा रहा एंटीलिया

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंबानी परिवार का घर एंटीलिया भी तिरंगे के रंग में जगमगा रहा था। एंटीलिया के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एंटीलिया के आस-पास कुछ किलोमीटर तक सड़कों को दोनों तरफ तिरंगे की रौशनी वाले बल्ब से सजाया गया था। अंबानी परिवार की तरफ से आने-जाने वाले लोगों के लिए कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट आदि की भी व्यवस्था की गई थी।

अपराधियों का बढ़ रहा मनोबल, औरंगाबाद में RJD के पूर्व विधायक की गाड़ी में लगाई आग..

Advertisements

बड़ी खबर औरंगाबाद से है..यहां सत्ताधारी आरजेडी के पूर्व विधायक की गाड़ी को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया..जबतक इस आग पर काबू पाने की कोशिश की गई..तब तक गाड़ी धू-धू कर जलते हुए राख हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप आरजेडी के पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो कार खड़ी थी.आरोप है किसी असमाजिक तत्वों ने बोलेरो में आग लगा दी जिसके बाद गाड़ी धू-धू कर जल गई.गाड़ी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे विधायक के पुत्र ने आस पास के लोगों के सहयोग से उसे बुझाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश मेहता की यह पुरानी बोलेरो अधिकांश समय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ही खड़ी रहती थी.यहां पर असमाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता है और ऐसी आंशका है कि इन्हें में से किसी असमाजित तत्वों ने गाड़ी में आग लगा दी.वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

समस्तीपुर में छापेमारी के दौरान, अपराधियों ने की थानाध्यक्ष की गोली मार कर की हत्या

Advertisements

बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका ताजा उदाहरण है समस्तीपुर की घटना जहां अपराधियों नें थानाधिकारी की मार कर हत्या कर दी है.

बता दें अपराधियों ने मोहनपुर थानाध्यक्ष  नंदकिशोर यादव को गोली को मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अपराधी अब पुलिस को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है.जिलें में छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी छानाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दी.

इस संबंध में समस्तीपुर एसपी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पिछले 1 हफ्ते से मोहनपुर थाना क्षेत्र में देखा जा रहा था कि लगातार भैंस चोरी की घटनाएं घट रही हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसे देखते हुए एसएचओ मोहनपुर नंदकिशोर जी लगातार चोरी को रोकने का काम कर रहे थे. इस संबंध में जांच के दौरान पता चला कि नालंदा का एक गैंग मवेशी चोरी का काम कर रहा है.

कुछ मोबाइल नंबर भी सामने आया था .मोबाइल नंबर के आधार पर उन्होंने जांच की प्रक्रिया शुरू की तो उन्हें पता चला कि कुछ मवेशी तस्कर थाना क्षेत्र में आए हुए हैं और वे एक बार फिर से मवेशी चुराने की काम में लगे हुए हैं.

इसके बाद छापेमारी कर उन्होंने तीन चोरों को पकड़ा एक ट्रक और एक पिक अप वैन  भी पकड़ा गया. उसे थाना लेकर गए पूछताछ की पूछताछ के बाद कुछ और गैंग मेंबर्स के बारे में जानकारी मिली .जानकारी मिलने के बाद बाकी गैंग मेंबर्स को पकड़ने के लिए गए और उसी क्रम में घटना घटी है.

बताया जा रहा है कि जब यह छापेमारी करने गए तो उस समय 8 से 10 मवेशी चोर वहां मौजूद थे इस समय जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई तो अपराधियों ने उन्हें सर में गोली मार दी ।उनकी हालत नाजुक है उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक चोर को पकड़ लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.  उन्होंने बताया कि  मोहनपुर थाना अध्यक्ष का हालत नाजुक है. उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार थानेदार के आंख के उपर दोली लगीहै.

बिहार में हाल के दिनों में क्राइम की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. मर्डर, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं ज्यादा संख्या में दर्ज की जा रही हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा , ऊंच-नीच की खाई और गरीबी की खाई को मिटाना होगा

Advertisements

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पार्टी कार्यालय में झंडा तोलन कर देश के 140 करोड़ जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए. देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कह कि भारत को आज़ाद करने के लिए लड़ाई हुई थी. सब लोगों का सपना था कि भारत के सभी लोग एक रहें और उन्नति के शिखर पर जाएं . जिसमे हम सब कामयाब हुए है और आज भारत दुनिया के आर्थिक रूप से पांचवा सबसे बड़ा देश है।

वहीं मांझी ने कहा कि कुछ दिनों से पृथक वादी लोग सक्रिय हो गए हैं. हालांकि उनके सक्रिय होने में ऐसा लग रहा है कि विदेशी लोगों का हाथ है. साथ ही कहा कि बगल के देश नहीं चाहते कि हिंदुस्तान आर्थिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में आगे बढ़े . मांझी ने कहा कि हिंदुस्तान जनसंख्या के आधार पर विश्व के सबसे बड़ा देश हो गया है. यहां विभिन्न भाषा और अलग-अलग संस्कृति के लोग भी रहते हैं. सब साथ रहते है यही हमारी पूंजी है।

बता दें कि मांझी में कहा कि आज देश में जो ऊंच-नीच की खाई और गरीबी की जो खाई है उसको मिटाना होगा . जिसके लिए देश के हर नेताओं को हर धर्म के लोगों को आगे आना होगा तभी हम लोगों के स्वतंत्रता कायम रहेगी . वही मांझी ने जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए कहा कि इनके बाद देश में नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं जिनका साथ पूरे देश को है. साथ ही देश के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर विदेशी स्तर पर हो . साथ ही कहा कि भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा आर्थिक देश है लेकिन हम लोगों की कोशिश है कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक देश बन जाए।

वहीं देश के 140 करोड़ जनता से अपील किये कि देश के सभी धर्म के लोगो को एक साथ मिलकर अपने विचारों का आदान-प्रदान करके एक साथ राष्ट्र के लिए काम करना होगा तभी हम तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बनेंगे।

पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश के संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग तोड़ युवक घुसा

Advertisements

पटना: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई और 13 विभागों की तरफ से झाकियां निकाली गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को संबोधित किया।

वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य राजकीय समारोह के दौरान सुरक्षा में चूक हुई. नीतीश का संबोधन चल रहा था. इस दौरान काला कपड़ा पहनकर अचानक सामने में एक व्यक्ति आ गया. हाथ में बैनर पोस्टर लिए था. कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मी पकड़ कर उसे बाहर ले गए।

पकड़े गए युवक से प्रशासन के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले की जांच में प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं. वहीं, राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. इसके लिए यहां 87 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी तैनात थे. वहीं, इसके साथ ही पटना के ट्रैफिक रूट को भी चेंज किया गया था।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएपी पुरुष और महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष और महिला, होमगार्ड शहरी, होमगार्ड ग्रामीण, एनसीसी (आर्मी) बॉयज और गर्ल्स, एनसीसी (नेवी), स्काउट एण्ड गाईड ब्याज और गर्ल्स, स्वान दस्ता और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां परेड में शामिल थी.।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version