Tag Archives: Bihar

चैती छठ का पहला अर्घ्य आज, घाटों पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब

पटना: लोकआस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन शनिवार(13 अप्रैल) की शाम व्रतियों ने अपने-अपने घरों और घाटों पर खरना पूजा किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया. आज शाम डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा।

भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाट सजकर तैयार हो गए हैं. तमाम छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा. लिहाजा छठ घाटों पर साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. छठ घाट जाने वाली रास्तों को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।

पूजन सामग्रियों व फल-फूल की खरीदारी को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल है. खासकर मेन रोड में सजी अस्थाई दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ काफी रही. सड़क के बीचोंबीच दुकानें सजाई गई हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोगों ने फल-फूल, सूप-दउरा सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी की।

छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किया गया है. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. सादे लिबास में भी जवानों को तैनात किया गया है. जो हर प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे. महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

क्या फिर बढ़ेगी ठंड? बर्फबारी पहाड़ों पर…असर बिहार में, 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

पटना: सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला. राजधानी पटना सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई. इसका असर गुरुवार को भी देखने को मिलने वाला है. गुरुवार को भी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 21 फरवरी को सबसे अधिक बारिश गोपालगंज में 30.5 मिमी हुई. यह बारिश रबी फसल के फायदेमंद है लेकिन, इसके बाद का संभावित मौसम की स्थिति नुकसान पहुंचा सकता है।

22 फरवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है. इन जिलों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के दौरान तापमान में गिरावट और बारिश खत्म होने के बाद मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. आंकड़े बताते हैं कि अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. लेकिनअगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2-4 °C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आज की बात करें तो आज बिहार का अधिकतम तापमान 24°C से 28°C के बीच और न्यूनतम तापमान 14°C से 16°C के बीच रहने की संभावना है।

मुसलमानों अब तो समझ जाओ, सेक्युलरिज्म के नाम पर कब तक ठगे जाओगे?- 3 दलों को लेकर आया ओवैसी का बयान

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मुस्लिमों से पूछा है कि वे कब तक सेक्युलरिज्म के नाम पर कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू को वोट देकर ठगे जाते रहेंगे. ओवैसी की नजर बिहार के सीमांचल इलाकों पर है, जहां मुस्लिमों की अच्छी-खासी आबादी है. वह बिहार विधानसभा चुनाव में पहले ही यहां पर अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिमों से कहा है कि आप लोग कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू को वोट देते हैं और ये लोग बीजेपी को बिहार में ले आते हैं. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘मुसलमानों, सेक्युलरिज्म के नाम पर कब-तक ठगे जाओगे? कब-तक कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी को वोट देते रहोगे? अगर आज आप नहीं समझे तो नुकसान सीमांचल का होगा, नुकसान आप सबका होगा.’

‘मुस्लिमों अब तो समझ जाओ’

हैदराबाद सांसद 54 सेकंड के वीडियो में कहते हैं, ‘कब तक आप सेक्युलरिज्म के नाम पर ठगे जाएंगे. कब तक आप इनको (कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू) वोट देंगे और ये बिहार में बीजेपी के हाथ में सत्ता सौंपते रहेंगे. मैंने आपसे 2015 में भी कहा था, मगर मेरी बात का आप लोगों ने यकीन नहीं किया. मैंने 2019-20 में भी कहा था, मगर आपने मेरी बात को नहीं समझा. कम से कम अब तो समझ जाओ.’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘याद रखो आप लोग खुद अपने मुकद्दर का फैसला कर सकते हैं. आप लोगों में इतनी ताकत है कि अगर कोई फैसले लिए जाएंगे तो आप खुद उसे तय कर पाएंगे. अगर आप लोग अपने वोट का इस्तेमाल सही से नहीं करेंगे तो नुकसान आपका होगा, नुकसान सीमांचल की जनता का होगा.’ वीडियो में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के नेताओं को भी देखा जा सकता है।

किशनगंज से पार्टी उम्मीदवार को जीताने की अपील की

असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में चुनावी बिगुल फूंकते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम बिहार प्रमुख अख्तरुल ईमान और यहां के मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद में बहुत फर्क है. जैसे रोशनी और अंधेरे में है, सन्नाटा और कोहराम में है, वैसा फर्क है. अगर किशनगंज की अवाम पार्लियामेंट भेजेगी तो उनकी ज़ुबान पर कोई रोक टोक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर एआईएमआईएम उम्मीदवार को किशनगंज से संसद भेजा जाएगा, तो वहां सिर्फ इंसाफ की बात होगी।

बिहार में किन सीटों पर ओवैसी की नजर

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. वह अलग-अलग राज्यों की उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं, जहां अल्पसंख्यकों और पिछला समुदाय की आबादी है. बिहार में सीमांचल का इलाका ऐसा है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी काफी अच्छी है. ओवैसी की पार्टी की नजर किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार की सीटों पर है।

सिर पर बंधा मुरेठा अब अयोध्या में करेंगे रामलला के नाम, जानिए कैसे यह बन गया था BJP के सम्राट चौधरी की पहचान

बिहार में 28 जनवरी, 2024 को जब नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई तो कई पहलुओं पर चर्चा हुई. लोगों ने भविष्य की राजनीति, लोकसभा चुनाव में इसका असर, इंडिया गठबंधन पर इसका असर व अन्य बातें भी कीं. इस दौरान एक और सवाल लोगों के मन में ये उठा कि आखिर डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अब मुरेठा (सिर पर बंधा पगड़ीनुमा कपड़ा) का क्या करेंगे?

दरअसल, सम्राट चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा था कि ये मुरेठा उन्होंने एक संकल्प के तहत बांध रखा है और इसे वह तभी खोलेंगे जब नीतीश कुमार को सत्ता से हटा देंगे. हालांकि, बदले राजनीतिक समीकरण में अब वह खुद उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. ऐसे में उनके संकल्प का पूरा होना नामुमकिन लगता है. अब सम्राट चौधरी ने खुद मुरेठा को लेकर जवाब दिया है।

क्यों बांधा था मुरेठा?

बेशक सम्राट चौधरी ने इस मुरेठा को खोलने के पीछे नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने का संकल्प गिनाया हो, लेकिन इसे बांधने की वजह नीतीश कुमार नहीं हैं. आज तक को दिए इंटरव्यू में सम्राट चौधरी ने बताया था कि उन्होंने यह मुरेठा 2023 में अपनी मां की मौत के बाद तब बांधा था जब बाल छिलवाए थे. इसके बाद से वह इसे बांधते रहे. फिर उन्हें कुछ दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली और इसके बाद उन्होंने मुरेठा के साथ बीजेपी को विजयी बनाने और नीतीश कुमार को हटाने का संकल्प जोड़ दिया।

शपथ के बाद कहा था, नीतीश कुमार के साथ जाएंगे अयोध्या

सम्राट चौधरी ने शपथ समारोह के अगले दिन यानी 29 जनवरी 2024 को कहा था कि वह सीएम नीतीश कुमार के साथ जल्द अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. इस दौरान वह वहीं पर मुरेठा खोलकर उसे भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित कर देंगे. एबीपी न्यूज से बातचीत में फिर उन्होंने ने ये बातें दोहराई है।

लालू यादव और तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना

सम्राट चौधरी ने ABP न्यूज से बातचीत के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने एक समुदाय के वोट बैंक पर गर्व करते हैं. आगमी लोकसभा चुनाव में आरजेडी बिहार में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. आरेजडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पंजीकृत अपराधी हैं, जबकि नीतीश कुमार हमारे नेचुरल अलाई हैं।

‘मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, लोकतंत्र नहीं बचेगा’, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार (15 फरवरी) को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि आगामी लोकसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को तानाशाही का पक्षधर करार दिया और कहा है कि ऐसा ही सरकार आज कर रही है।

केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आखिरी चुनाव कराएंगे और इसके बाद संविधान और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा, ”ये लोग (बीजेपी) न संविधान को मानते हैं, न लोकतंत्र को मानते हैं, ये लोग सिर्फ इस देश में हुकुमशाही चाहते हैं, डिक्टेटरशिप चाहते हैं, और वो डिक्टेटरशिप मोदी जी आज कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”बीजेपी के लोग ये बात कर रहे हैं, इसलिए हमको चाहिए कि हम मजबूत बनकर उनका मुकाबला करें.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”जब तक हम मजबूत नहीं बनेंगे, मैं खासकर गरीबों को कहना चाहता हूं, दलितों को कहना चाहता हूं, पिछड़े हुए लोगों को कहना चाहता हूं, माइनॉरिटीज के लोगों को कहना चाहता हूं, जो भी कम्युनिटी के गरीब लोग हैं, उनसे कहना चाहता हूं… ऐसा महसूस हो रहा है, मोदी ये आखिरी इलेक्शन करवाएंगे, इसके बाद डेमोक्रेसी नहीं रहेगी, इसके बाद संविधान नहीं रहेगा, इसके बाद लोकतंत्र नहीं बचेगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया और कहा कि 10 वर्षों में करीब 500 विधायको को खरीदा गया है. उन्होंने कहा, ”अभी डरा-डराकर अपने पास (बीजेपी में) ले रहे हैं, इस 10 साल में हमारे 500 एमएलए को उन्होंने खरीदा.”

नीतीश कुमार की सरकार में हुआ सबसे अधिक भ्रष्टाचार, बोले RJD विधायक …. 2005 से 2023 तक सबसे अधिक करप्शन, बीच में हमलोग भी रहे साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। नीतीश कुमार की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। सूबे में एनडीए की सरबार बनने बाद नीतीश और मोदी की यह पहली मीटिंग होगी। सीएम की इस मुलाकात के बाद बिहार में बनी इस नई सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होना है। ऐसे में इन सबके बीच राजद के विधायक ने नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

दरअसल, राजद के विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे या नहीं इस राज को राज ही रहने दिगिए। आगे बस देखते रहिए क्या – क्या होता है। पर्दे में रहने दो पर्दा न हटाओ पर्दा जो हट गया तो भेद खुल जाएगा। आगे खेल होगा या क्या होगा आप देखते रहिएगा। इससे अधिक इस विषय में नहीं कहा जा सकता है। अब फ्लोर टेस्ट है तो हमलोग उसमें शामिल होंगे।

राजद विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार का एजेंडा रोजगार नहीं होता उनका एजेंडा कुछ और होता है यह चीज आप लोग भी जानते हैं। नीतीश कुमार के सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार होते हैं। यह हमलोग लोग नहीं बल्कि सभी लोग कहते हैं आपलोग कहीं भी किसी से भी मालूम कर सकते हैं। आपको खुद भी सच मालूम होगा।

राजद विधायक ने कहा कि जितना भ्रष्टाचार नीतीश कुमार जी के राज में हुआ है 2005 से लेकर अभी तक बीच में हम लोग भी आए हैं और गए हैं लेकिन देश और दुनिया में इतना भ्रष्टाचार कहीं नहीं हुआ होगा जितना नीतीश कुमार जी के शासनकाल में हुआ है। इतना ब्यूरोक्रेसी कभी हावी नहीं हुआ होगा जितना आज हुआ है।

 

बगहा में डबल मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या की, शव को जलाया

बिहार के बगहा में डबल मर्डरकी खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पश्चिम चंपारण जिले के पटखौली थाना क्षेत्र में मां-बेटी की निर्मम हत्या कर शव को जला दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

बगहा में मां बेटी की हत्याःजानकारी के मुताबिक पटखौली थाना क्षेत्र के सुखबन रोड स्थित बगीचा टोला में बंद घर से मां बेटी का शव मिला है. मृतका की पहचान शोभा देवी और उसकी बेटी खुशबू देवी के रूप में हुई है. दोनों महिलाओं की नृशंस हत्या कर शवों को जला दिया गया है।

पुलिस के उड़ गए होशः बताया जाता है कि पटना रहकर पढ़ाई कर रहे मृतका के बेटे ने मां और बहन को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उसने अपने मामा को सूचना दी. जब उसके मामा घर पर पहुंचे तो घर के बाहर ताला लटक रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो उसके होश उड़ गए।

खून से सना था पूरा कमराःदरअसल जब घर के अंदर पुलिस गई तो एक कमरा खून से सना हुआ था और मां-बेटी का जला हुआ शव फर्श पर पड़ा था. जैसे ही यह खबर आस-पास के लोगों को लगी लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. घर के अंदर का दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बंद कमरे में दो महिलाओं की लाश मिली है, जिनकी हत्या की गई है. फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड की मदद लेकर घटना के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है”- कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला ये इलाका, दो लोगों को लगी गोली; पटना रेफर

बिहार में जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायलों को इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना छपरा के गिरी टोला की है।

गोली लगने से घायल हुए लोगों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरि के 25 वर्षीय बेटे शशि गिरी और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मुरारी गिरी के 23 वर्षीय बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष को लोगों को बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष अक्सर आमने-सामने आ जाते थे।

सोमवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका दहल गया। दो लोगों को गोली लगने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी बोली- JDU को लालू यादव तोड़ देंगे, तेजस्वी को CM बनाएंगे

बीजेपी के नेताओं की ओर से बार-बार बयान आ रहा है कि तेजस्वी यादव  को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाना है. जेडीयू के अंदर घमासान मचा हुआ है. गुरुवार (28 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू के अंदर क्या कुछ चल रहा यह है यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह हटेंगे इन सब से हम लोगों को मतलब नहीं. लालू यादव जेडीयू को तोड़ देंगे. जेडीयू टूटेगा. लालू अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. यह बात हमारे बड़े नेता कई बार बोल चुके हैं. शीर्ष नेतृत्व कई बार कह चुका है. नीतीश एनडीए में आने वाले हैं इसको लेकर आलाकमान ने हमलोगों से कोई बातचीत भी नहीं की है, ना इसको लेकर कोई बैठक हुई है. नीतीश एनडीए में आ रहे हैं यह काल्पनिक सवाल है.

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2020 में जनादेश बीजेपी को मिला था. चोर दरवाजे से बड़े भाई और छोटे भाई ने सरकार बनाई. लालू नीतीश दोनों ठग हैं.

शक्ति यादव ने कहा- तेजस्वी को सीएम बनाने की कोई जल्दी नहीं

वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि ललन सिंह के लालू-तेजस्वी से अच्छे संबंध हैं तो नीतीश के भी लालू-तेजस्वी से मधुर संबंध हैं. सब साथ व एकजुट हैं. तेजस्वी को सीएम बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है. ऐसा हम लोग कई बार बोले हैं.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू जेडीयू तोड़कर तेजस्वी को सीएम बनाएंगे यह सब बेकार की बातें हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा. बिहार में जातीय गणना कराई गई, आरक्षण का दायरा बढ़ा, शिक्षकों की बहाली हो रही है, चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. महागठबंधन सरकार के कामकाज से बीजेपी डरी हुई है. मीडिया में बीजेपी तरह-तरह की अफवाह प्लांट करा रही है.