Tag Archives: Lalu Yadav

लालू यादव और तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार ये क्या बोलने लगे, किशनगंज में मुसलमानों के बीच बड़ी अपील…

किशनगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है।किशनगंज में चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि, “आज हम जिन लोगों के साथ हैं क्या वे परिवारवादी हैं लेकिन उ लोग परिवारवादी है.. अपने रहा.. बेटी को बनाया.. बेटा को बनाया और अब सब बेटी को बनवा रहा है। यह कोई तरीका है। कांग्रेस वाले में भी क्या हुआ? आजादी की लड़ाई में कांग्रेस वाला लड़ा और अब आज उसमें कौन है? परिवारे के न हैं, कि कोई दूसरे हैं। इसलिए तो कांग्रेस खत्म होता चला जा रहा है।

किशनगंज से जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि, “आजादी के लड़ाई में जो कांग्रेस का काम था वह चीज तो वह लोग भूल रहे हैं। बाकी लोगों को न मौका मिलना चाहिए.. यहां तो परिवारे को मौका मिल रहा है।

लालू यादव पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ये सब परिवारवादी है, हमलोग आप सभी लोगों को अपना परिवार मानते हैं.. पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानते हैं और सबके लिए काम करते हैं।

‘राहुल गांधी राजनीति में ना होते तो आज लालू चुनाव लड़ रहे होते, ऑर्डिनेंस फाड़कर राहुल ने लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा’

दरभंगा: बिहार में दूसरे चरण की नामंकन प्रकिया शुरू हो गई है. इस बीच गुरुवार को दरभंगा के एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर जिले के मेडिकल ग्राउंड स्थित परिसर में आशीर्वाद सह नामांकन सभा करने पहुंचे. इस दौरान एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा: वहीं, जनसभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि संविधान इसलिए खतरे में है क्योंकि लालू यादव को जेल भेजने वाले गोद में खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इस देश की राजनीति में ना होते तो आज लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे होते. राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फार कर लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा।

‘मेरा बेटा क्रिकेट में पानी पिलाता’: वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि आप बिहार और देश का विकास चाहते हैं तो एक परिवार की गुलामी से बाहर आना होगा. वहीं, सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लालू प्रसाद ने कहा आरक्षण दो, फिर कहा कि मेरी पत्नी राबड़ी देवी को आरक्षण दो. फिर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा क्रिकेट में पानी पिलाता है. इसे भी आरक्षण देखकर उपमुख्यमंत्री बना दो।

‘पत्नी पर अत्याचार करने वाला बना मंत्री’: वहीं, उन्होंने तेज प्रताप यादव पर निशान साधते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. उसे भी लालू यादव ने मंत्री बनवा दिया. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में कहा कि इसने छपरा की बेटी को मार कर घर से बाहर कर दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रामकृपाल यादव के खिलाफ पाटलिपुत्र से अपनी बेटी मीसा भारती को चुनाव लड़ाया, जब वो चुनाव हार गई तो उन्होंने अपनी बेटी को आरक्षण देकर राज्यसभा भेजने को कहा।

‘टूरिस्ट बेटी को सिंगापुर से बुलाया है’: वहीं, उन्होंने रोहिणी आचार्य के बारे में कहा कि अंतिम में लालू यादव ने अपनी एक टूरिस्ट बेटी को चुनाव लड़ने के लिए सिंगापुर से बुलाया है. उन्होंने कहा कि जब इतना को आरक्षण दे ही दिया है तो जो पांच बहन घर में बैठी है, भाजपा का कहना है कि उसको कब आरक्षण दोगे. वहीं, उन्होंने कहा कि लालू यादव के आरक्षण का मतलब अपने लिए आरक्षण है।

“अगर राहुल गांधी इस देश की राजनीति में ना होते तो आज लालू प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे होते. राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फाड़कर लालू यादव को किसी लायक नहीं छोड़ा.” – सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार

मोदी के परिवार पर लालू का हमला, NDA के 13 कैंडिडेट का खानदान बता BJP, JDU, LJP- R को RJD ने घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा परिवारवाद की राजनीति का विरोध करते हैं और अक्सर विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. बिहार में राजद अध्यक्ष लालू यादव पर भी परिवारवाद को लेकर खूब हमले किए जाते हैं. लालू ने इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं करते हुए अब अपने परिवार के एक और शख्स को राजनीति में उतार दिया है. लालू ने अपनी एक और रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट से टिकट देकर राजनीति में एंट्री करा दी है. उनके परिवार के पहले से 5 सदस्य राजनीति में सक्रिय थे. इसके कारण उनपर एनडीए नेताओं का हमला बढ़ गया था. जिसके बाद अब राजद ने भी पलटवार करते हुए एनडीए के वंशवादी नेताओं की एक लिस्ट जारी की है।

राजद ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें बिहार एनडीए के उन प्रत्याशियों के नाम हैं जो वंशवादी राजनीति का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में वैसे नाम हैं जो किसी के बेटे हैं, कोई किसी का बहनोई है तो कोई किसी की पत्नी है. राजद इस लिस्ट को शेयर करते हुए लिखा- बिहार चुनाव में मोदी के परिवार, NDA यानी बीजेपी-जेडीयू-लोजपा का परिवारवाद सबसे अधिक… कार्यकर्ता परेशान!

इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तक का नाम है. लिस्ट में समस्तीपुर से एनडीए कैंडिडेट शांभवी चौधरी का भी नाम है, क्योंकि उनके पिता अशोक चौधरी बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव का परिचय है परिवारवाद, हम लोग चिंतित हैं कि लालू यादव दो बेटा और दो बेटी को तो उतार दिए लेकिन पांच बेटियां और बची हुई हैं. उनको कब उतारेंगे यह भी बताएं।

‘मेरे जीप में तेल नहीं है’, JDU ने जारी किया पुराना दस्तावेज, कहा- ‘लालू ने ऐसे किया था कर्पूरी ठाकुर का अपमान’

पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से नवाजा. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के लिए यह सम्मान उनके बेटे जदयू नेता राम नाथ ठाकुर ने ग्रहण किया. कर्पूरी ठाकुर का पूरा परिवार और बिहारवासी भी आज के दिन खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

लालू पर JDU का बड़ा हमला : वहीं कर्पूरी ठाकुर को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. जनता दल यूनाइटेड ने लालू प्रसाद यादव को जमकर कोसा है. जदयू एमएलसी और प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए कुछ नहीं किया. जब भी मौका मिला तो उन्हें नीचा दिखाने का काम किया गया.

“आज का दिन गौरवशाली है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाना ऐतिहासिक कदम है. लालू प्रसाद यादव के मन के अंदर अति पिछड़ों के प्रति सामाजिक अपमान का भाव है. अति पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर के प्रति लालू प्रसाद यादव के मन के अंदर अपमान का भाव था.”- नीरज कुमार, जदयू प्रवक्ता

‘दो बार सीएम रहे हैं गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं’: नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज सबूत के तौर पर पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार सोनपुर विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान ने लालू जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कर्पूरी ठाकुर जी को सदन में आना है उनके लिए गाड़ी भेज दिया जाए. लालू प्रसाद यादव ने जीप में तेल नहीं होने का हवाला देखकर गाड़ी नहीं भेजी. लालू ने कहा कि दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं गाड़ी क्यों नहीं खरीदते हैं.

‘लालू ने किया था जननायक का अपमान’- JDU: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं से सवाल पूछा है कि क्या लालू प्रसाद यादव अति पिछड़ा विरोधी नहीं थे. हिम्मत है तो राष्ट्रीय जनता दल नेता इसका खंडन करें. जदयू नेता ने कहा कि आपने (लालू) जननायक कर्पूरी ठाकुर का सामाजिक अपमान करने का काम किया है.

सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर फिर हमला, लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है

गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के नामांकन के बाद गुरुवार (28 मार्च) को गांधी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) पर जमकर बरसे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 80 और 20 की लड़ाई है. एक तरफ 80 फीसद लोग एनडीए के साथ हैं और एक तरफ लालू प्रसाद हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है. पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद उन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, पानी ढो रहे हैं इसलिए उनको उपमुख्यमंत्री बना दो. दूसरा बेटा हरे राम, हरे कृष्ण करता है इसलिए इसको भी मंत्री बना दो. अब लोकसभा में लालू ने दो बेटियों को चुनाव लड़ाने की बात कही है. एक बेटी (मीसा भारती) को राम कृपाल यादव ने चुनाव हार दिया था. अब एक और बेटी (रोहिणी आचार्य) को छपरा से चुनाव लड़ा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल के शासनकाल में 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में किसी गरीब को आरक्षण नहीं दिया. चाहे वह महादलित हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, लेकिन अपने परिवार को उन्होंने आरक्षण देने का काम किया है।

‘पॉकेट में टिकट’ रखने वाले गोपाल मंडल को झटका, नहीं मिला भागलपुर से टिकट, क्या अब लालू के साथ जाएंगे?

पटना: खुद को टिकट बांटनेवाला बतानेवाले गोपाल मंडल का दावा उस समय हवा-हवाई साबित हुआ जब जेडीयू ने भागलपुर सीट पर फिर से अजय मंडल को चुनावी मैदान में उतार दिया है.इससे पहले गोपाल मंडल कई बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुके थे कि भागलपुर सीट से वहीं चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. ऐसे में गोपाल मंडल के अगले कदम को लेकर चर्चा का दौर भी तेज हो गया है।

जेब से गायब हो गया टिकट !: गोपाल मंडल अक्सर ये दावा करते रहे हैं कि टिकट तो उनकी जेब में रहता है और हम टिकट बांटनेवाले लोग हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भी गोपाल मंडल ने कहा था कि “भागलपुर से मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा और अजय मंडल इस बार नहीं लड़ेंगे.उनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने उन्हें समझ लिया है.”लेकिन जेडीयू ने एक बार फिर अजय मंडल पर भरोसा जताकर पॉकेट में टिकट लेकर घूमने का दावा करनेवाले गोपाल मंडल को करारा झटका दिया है।

अब क्या करेंगे गोपाल मंडल ?: गोपाल मंडल भागलपुर जिले के ही गोपालपुर से जेडीयू विधायक हैं और इस बार भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. सूत्रों की मानें तो टिकट को लेकर गोपाल मंडल आरजेडी के संपर्क में भी हैं. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर वो इससे इंकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि “मैंने भागलपुर से चुनाव लड़ने के आरजेडी के ऑफर को ना कर दिया है”

क्या लालू करेंगे कोई खेल ?: इधर जेडीयू से रुपौली की विधायक रही बीमा भारती को आरजेडी में लाकर लालू प्रसाद ने जेडीयू को झटका दे दिया है. इतना ही नहीं पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती के टिकट देने की खबरों ने कांग्रेस और पप्पू यादव की भी नींद उड़ा दी है. अब गोपाल मंडल के केस में भी लालू प्रसाद कोई बड़ा खेल कर जाए तो हैरानी नहीं होगी।

भागलपुर पर दावा कर रही है कांग्रेसः जानकारी के मुताबिक जिन सीटों को लेकर महागठबंधन में पेच फंसा हुआ है, उसमें भागलपुर भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता अजित शर्मा की अभिनेत्री बेटी नेहा शर्मा के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. लेकिन गोपाल मंडल अगर पाला बदलते हैं तो और लालू बीमा भारती की तरह टिकट ऑफर कर देते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

पूर्णिया में पप्पू और कांग्रेस को लालू ने दिया झटकाः इससे पहले लालू प्रसाद पूर्णिया सीट पर ये खेल कर चुके हैं. पूर्णिया सीट पर चुनाव लड़ने के मंसूबे के साथ पप्पू यादव ने बड़ी तामझाम के साथ नई दिल्ली में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन लालू प्रसाद ने जेडीयू की बीमा भारती को पूर्णिया से चुनाव लड़ाने का संकेत देकर पप्पू यादव के साथ-साथ कांग्रेस को भी झटका दे दिया है।

बिहार की बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की चुनाव में एंट्री, भागलपुर से चुनाव लड़ाने पर क्यों बोले अजीत शर्मा ?

लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी किस्मत आजमा सकती है। तान्हा जी, आवारा पागल दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मूल रुप से बिहार के भागलपुर की है। बताया जा रहा है कि भागलपुर सीट से वह कांग्रेस के टिकट पर राजनीतिक पारी खेल सकती हैं। हालांकि अभी तक उनके नाम पर स्वीकृति नहीं मिली है।

सूत्रों के अनुसार अजीत शर्मा ने लालू यादव से आग्रह किया है कि भागलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में दे दी जाए।कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपनी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को भागलपुर से कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं। पार्टी अगर कहेगी तो चुनाव हम लड़ेंगे। वहीं उन्होंने राजद के द्वारा कांग्रेस को भाव न देने की बात पर कहा कि हम लोग गठबंधन में है परिवार की बात है हमलोग मिलजुल का चुनाव लडेंगे। शक्ति से लडेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे।

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल

राष्ट्रीय जनता दल ने बांका से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जय प्रकाश नारायण यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी नेता माने जाते हैं. इस तरह से सीट शेयरिंग के बिना ही आरजेडी ने अपने पांचवें कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है।

बांका लोकसभा क्षेत्र से 2024 चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से जय प्रकाश नारायण यादव पर अपना भरोसा जताया है. जय प्रकाश नारायण यादव को आज पार्टी के तरफ से विधिवत सिंबल दे दिया गया. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया।

जय प्रकाश नारायण यादव पहले भी बांका से सांसद रह चुके हैं. जय प्रकाश नारायण यादव upa1 सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जय प्रकाश नारायण यादव बिहार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक पांच लोगों को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए उनको सिंबल प्रदान कर दिया गया है. कल ही पार्टी ने गया से सर्वजीत कुमार, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी का सिंबल दे दिया था।

सारण से टिकट मिलने की खबर के बीच आया रोहिणी आचार्य का बयान, जानें क्या कहा

लोकसभा चुनाव में इस बार लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य भी भाग्य आजमाएंगी. सूत्रों की मानें तो इस बार एक तरफ जहां मीसा भारती को पाटलिपुत्र सीट से टिकट मिलने जा रहा है तो वहीं रोहिणी को सारण सीट लालू यादव ने उतारने का फैसला किया है. इस खबर के बीच रोहिणी आचार्य का एक ट्वीट सामने आया है।

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता को लेकर बड़ी बात कही है. रोहिणी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “जन्म दिया जिस माता-पिता ने मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है. भगवान से भी बड़ा दर्जा ‘उनका’ मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूं पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः.”

बता दें कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं. पिता लालू प्रसाद यादव को उन्होंने अपनी किडनी दी है. सिंगापुर में ही लालू का ऑपरेशन हुआ है. रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह पेशे से इंजीनियर हैं. अब खबर है कि रोहिणी आचार्य को टिकट देने का फैसला हो गया है. बस इसका एलान होना बाकी है।