Tag Archives: pakistan

भारत ने पाकिस्तान से मांगा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का प्रत्यर्पण, पढ़े पूरी रिपोर्ट

भारत सरकार ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का पाकिस्तान से प्रत्यर्पण मांग लिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के हवाले यह दावा किया गया है कि भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद का प्रत्यर्पण मांगा है। इस संबंध में कई सरकारी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि भारत 2008 के मुंबई हमलों की योजना बनाने वाले संदिग्ध शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है, क्योंकि पिछले हफ्ते संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा था कि वह पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से रह रहा है।

सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है। सईद को भारत में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। 26/11 के मुंबई हमले में अमेरिकी नागरिकों समेत 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से आतंकी को सौंपने का अनुरोध किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह के प्रत्यर्पण को लेकर कोई औपचारिक समझौता नहीं है। भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

अमेरिका ने भी हाफिज सईद को घोषित किया है आतंकी

भारत के अलावा अमेरिका ने भी हाफिज सईद और उसके संगठन को आतंकवादी घोषित किया है। साथ ही उस पर करीब 100 मिलियन डॉलर का इनाम भी घोषित किया है। हाफिज सईद को आतंकी फंडिंग मामले में पहले ही जेल की सजा हो चुकी है। रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि अगर पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में रुचि रखता है और आतंकवाद पर काबू पाने का इरादा रखता है तो उसे सईद के प्रत्यर्पण अनुरोध को लेकर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा समूह के हाफिज सईद समेत साजिद मीर को होटलों, एक रेलवे स्टेशन और एक यहूदी केंद्र पर तीन दिवसीय हमलों के लिए दोषी ठहराया है, जिसमें छह अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे।

बलूचिस्तान में आंदोलन से हिला पाकिस्तान, 1600 किलोमीटर के पैदल मार्च की महिलाओं ने संभाली कमान

हजारों बलूच नागरिकों के आंदोलन से पाकिस्तान हिल गया है। बलूच महिलाओं ने बलूचिस्तान के नागरिकों के अपहरण, हत्या और हिंसा के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल रखा है। महिलाओं ने 1600 किलोमीटर का पैदल मार्च करके पाकिस्तान सरकार की नाक में दम कर दिया है। पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला सबसे बड़ा महिला आंदोलन है। इस आंदोलन से पाकिस्तान सरकार की हालत खराब हो गई है। आंदोलन को रोकने के लिए पाकिस्तान पुलिस ने काफी गिरफ्तारियां भी की हैं। मगर बलूचों के दबाव में अब उनकी रिहाई भी करनी पड़ रही है। पाकिस्तानी पुलिस ने सोमवार को 290 बलूच कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया, जिन्हें पिछले हफ्ते राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
इन नागरिकों की रिहाई, अधिकारियों को हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करने की समय सीमा देने के कुछ दिनों बाद हुई। कार्यकर्ता उग्रवाद से प्रभावित दक्षिण पश्चिम प्रांत में जबरन गायब किए जाने और न्यायेतर हत्याओं का विरोध करने के लिए बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान प्रांत के एक शहर तुरबत से 1,600 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थीं और कुछ लोग अपने सात से 12 साल के बच्चों को भी साथ लाए थे। सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने और गिरफ्तार करने के लिए उन पर लाठियां भांजीं और पानी की बौछार की। वे 24 वर्षीय बालाच मोला बख्श के मामले पर ध्यान आकर्षित करना चाहते थे, जिनकी नवंबर में बलूचिस्तान में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।

पुलिस ने कहा उग्रवादी हमले में हुई मोला बख्श की मौत

अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादियों द्वारा उन्हें (मोला बख्श) ले जा रहे पुलिस वाहन पर घात लगाकर हमला करने के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जब बख्श को गिरफ्तार किया गया तो वह विस्फोटक ले जा रहा था। उनके परिवार का कहना है कि वह निर्दोष था और वे उसके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उसे (बख्श को) अक्टूबर से हिरासत में रखा गया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसे नवंबर में गिरफ्तार किया था। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस के बल प्रयोग से बलूचिस्तान के निवासियों में गुस्सा है और शीर्ष मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने देश भर में इसकी निंदा की।

पाकिस्तान में फिर बदला चुनाव कार्यक्रम, आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

पकिस्तान में चुनाव की तारीखों को लेकर एक बार फिर बदलाव हुआ है। इससे पहले भी चुनाव को लेकर कई तरह के बदलाव हुए थे। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को एक और नया बदलाव कर दिया है। इसके अनुसार चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 8 फरवरी 2024 को हो जाने वाले आम चुनाव के बीच आयोग ने नामांकर भरने की तारीख को दो दिन और बढ़ा दिया है। बदलाव के बाद अब नामांकन भरने वाले उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म भर सकेंगे।

22 दिसंबर थी नामांकन की अंतिम तिथि

पाकिस्तान में फरवरी में होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले 22 दिसंबर तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते थे। अब दो दिन और आगे डेट बढ़ गई है।

इमरान खान तीन सीटों से लड़ेंगे चुनाव

आगामी वर्ष 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने इमरान खान के 3 जगहों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि अभी उन सीटों का नाम नहीं बताया गया है, जहां से इमरान चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि नए परिसीमन के बाद, संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में 336 सीट होंगी, जिनमें 266 सामान्य सीट, 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 सीट गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित होंगी।​  वहीं नवाज शरीफ भी मानसेहरा और लाहौर से चुनाव लड़ सकते हैं।

डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर के बाद पाकिस्तान में इंटरनेट ठप, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बंद; पढ़े पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। फरवरी 2023 में यहां चुनाव होने हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इसका एलान भी कर दिया है। वहीं इसी बीच पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट ठप होने की खबर आ रही हैं। वहीं इससे पहले दावा किया गया कि भारत का मोस्टवांटेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है। इसके बाद उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं

हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर उसे जहर दिए जाने की बातें की जा रही हैं। वहीं इसी बीच पाकिस्तान के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद होने की खबरें आने लगीं। इसे कुछ लोगों ने दाऊद वाली खबर से भी जोड़कर देखा। हालांकि बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने यह कदम इमरान खान की होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर उठाया था।

रविवार रात को होनी थी इमरान खान की रैली

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक रैली होने वाली थी। यह रैली वर्चुअल होनी थी। सरकार को आशंका थी कि इससे देश में कई जगह माहौल बिगड़ सकता है। इसलिए इमरान खान की रैली से ठीक पहले इंटरनेट बंद कर दिया गया, जिससे लोग इस रैली से जुड़ ही नहीं पायें। हालांकि कई जगहों पर नेट स्लो किया गया, जिससे इस रैली को स्ट्रीम करने में काफी दिक्कत हुई।

कई शहरों में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बंद

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, रविवार रात आठ बजे के बाद से लाहौर, कराची और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हुई। इसके अलावा कई जगहों इंटरनेट ना चलने की भी शिकायत की गई। हालांकि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हालांकि इसे लेकर सरकार या दूरसंचार विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।

दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान से हारा भारत

दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारत की यह युवा टीम पाकिस्तान से 8 विकेट से हारी है. यहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने धारदार गेंदबाजी की और अज़ान अवैस ने लाजवाब शतक जड़ा.

ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय सलामी जोड़ी ने धीमी और सधी हुई शुरुआत दी. 9वें ओवर में 39 के कुल योग पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा. अर्शिन कुलकर्णी (24) अमीर हसन ने पवेलियन भेज दिया. इसके ठीक बाद रूद्र पटेल (1) भी चलते बने. उन्हें मोहम्मद जीशान ने आउट किया.

यहां से आदर्श सिंह और कप्तान उदय शरण ने तीसरे विकेट के लिए 120 गेंद पर 93 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम यहां अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन आदर्श सिंह (62) के पवेलियन लौटते ही बैक टू बैक विकेट गिरने लगे. मुशीर खान (2), अरवेली अवनीश (11) सस्ते में आउट हुए.

भारत के तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
इसके बाद कप्तान उदय शरण ने सचिन धास के साथ मिलकर 48 रन जोड़ते हुए टीम को 200 पार पहुंचाया. 206 के कुल योग पर उदय 60 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से सचिन एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. मुरुगन अभिषेक (4), राज लिंबानी (7) कुछ खास नहीं कर सके. आखिरी ओवर में सचिन (58) भी चलते बने. सौम्य पांडे (8) और नमन तिवारी (2) नाबाद रहे.

इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके. अमीर हसन और उबेद शाह ने भी 2-2 विकेट निकाले. वहीं अराफात मिन्हास ने एक विकेट चटकाया.

कौन हैं पाकिस्तानी जावेरिया खानम, जो बनेंगी भारतीय समीर खान की दुल्हन, जानें कब है शादी

पाकिस्तान से एक युवती पांच सालों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को अपनी प्रेमी से शादी रचाने के लिए भारत आ गई. जब से यह खबर सोशल मीडिया पर फैली है, ऐसे में लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिरकार जावेरिया खानम कौन हैं?

जावरिया खानम कराची के रहने वाले अजमत इस्माइल खान की बेटी हैं. वह भारत के कलकत्ता में रहने वाले समीर खान से बीते 5 साल से रिश्ते में थीं, लेकिन उनको भारत आने का वीजा नहीं मिल पा रहा था. काफी मशक्कत के बाद उनको 45 दिनों के लिए भारत आने का वीजा मिला और वह मंगलवार (5 दिसंबर 2023) को अटारी सीमा के जरिए भारत आईं, जहां उनके भावी पति समीर खान और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.

‘यहां आकर बहुत प्यार मिला’
जावेरिया खानम ने भारत आने के बाद वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह 2018 से एक दूसरे को जानते हैं, दोनों परिवारों की रजामंदी से वह एक दूसरे से जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में भारत में शादी कर लेंगे, इसलिए ही वो यहां पर आई हुईं हैं. इस सवाल पर कि भारत आकर कैसा लग रहा है पर उन्होंने जवाब दिया, ‘यहां आते ही बहुत प्यार मिल रहा है.’

एक साल पहले ही गाया था ये मोह मोह के धागे
जावेरिया भारतीय गानों की बहुत शौकीन हैं, इंटरनेट पर उनका गाया हुआ एक गाना यह मोह-मोह के धागे बहुत शेयर हुआ है. इसमें वह एक प्रोफेशनल की तरह एक कंपटीशन में वह गाना गाती दिख रही हैं. इटंरनेट पर लोग उनके गाने की कापी तारीफ कर रहे हैं. समीर खान ने भी मीडिया से कहा, मैंने इनको पहली बार अपनी मां के मोबाईल फोन में देखा था और मैंने फैसला कर लिया था कि मैं इनसे ही शादी करूंगा.

बॉर्डर पार कर भारत आई पाकिस्तानी दुल्हन, हिंदुस्तानी लड़के के साथ रचाएगी शादी; पढ़े दोनों की प्रेम कहानी

हिंदुस्तान का लड़का और पाकिस्तान की लड़की, दोनों भारत में जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। पिछले पांच साल से अपने भारतीय मंगेतर से शादी का इंतजार कर रही कराची की रहने वाली जावरिया आज यानी मंगलवार को अमृतसर के वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचीं। उनके मंगेतर समीर खान ने वाघा बॉर्डर के पास उनका स्वागत किया और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। भारत की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है।

जावेरिया बोलीं- धन्यवाद भारत सरकार

जावेरिया खानम ने भारत सरकार और मीडिया को धन्यवाद दिया कि उनके सहयोग से वह आज भारत पहुंची हैं। वहीं, कोलकाता के रहने वाले समीर ने कादी निवासी भारतीय पत्रकार मकबूल अहमद को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज उनका सपना पूरा हो रहा है। जावेरिया ने बताया कि पांच साल बाद उनका प्यार परवान चढ़ा है। उन्होंने कहा, ” दो बार वीजा रद्द हो गया था। आज बहुत खुश हूं। परिवार से जब यहां के लिए चली तो परिवार में खुशी और मायूसी दोनों महसूस हो रही थी।”

जनवरी 2024 को वेडिंग पार्टी है: समीर

वहीं, जावेरिया के मंगेतर समीर ने दोनों देशो का धन्यवाद भी किया कि उनकी परमिशन के बाद ही वह अपनी मंगेतर से मिल पाए हैं। समीर ने बताया कि शादी के बाद वे 6 जनवरी 2024 को वेडिंग पार्टी रख रहे हैं। इस मौके पर कोलकाता से समीर के पिता कमाल खान और चाचा इजलाल खान मौजूद थे। जावेरिया को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है।

शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन जब जावरिया ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया तो वह कैंसिल हो गया। इससे परिवार वाले काफी हताश हो गए, उन्होंने दोबारा से वीजा अप्लाई किया। दूसरी बार भी जावरिया का वीजा कैंसिल हो गया। इसके बाद पंजाब के कादियां के एक सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल अहमद कादियां के प्रयासों से उन्हें वीजा मिला है। फिलहाल ये वीजा 45 दिनों के लिए मिला है। जावरिया खानम अमृतसर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी। कुछ दिनों में जावरिया और समीर की शादी हो जाएगी। इसके बाद वो भारत सरकार से लंबे समय के लिए वीजा विस्तार के लिए आवेदन करेंगी।

भारत लौटते ही अंजू ने किए बड़े खुलासे, IB की पूछताछ में उगले अहम राज!

करीब पांच महीने पाकिस्तान (Pakistan) में गुजारने के बाद अंजू (Anju) बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लौटीं. दिल्ली एयरपोर्ट से पहले वाघा बॉर्डर पर भी अंजू का सामना हिंदुस्तानी मीडिया से हुआ. मगर वहां भी उन्होंने खुलकर कोई बात नहीं की. बस अपनी खुशी जाहिर की. हालांकि, पाकिस्तान से लौटकर आईं अंजू से पंजाब पुलिस और आईबी ने पूछताछ की. इस पूछताछ में अंजू ने कई बड़े खुलासे किए है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

पूछताछ में क्या बोलीं अंजू?

पूछताछ में अंजू ने बताया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं. वहां नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. हालांकि, वह शादी के कोई दस्तावेज दिखा नहीं पाईं. पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों से संबंध से अंजू ने इनकार किया. अंजू ने कहा कि वह भारतीय पति अरविंद से तलाक लेंगी. वह अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं.

पाकिस्तानी मेहमान नवाजी के कसीदे

गौरतलब है कि पाकिस्तान से लौट कर वापस आई अंजू वाघा बॉर्डर से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक हिंदुस्तानी मीडिया से भागती नजर आईं. मगर अब इसी अंजू का पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत का वीडियो देखिए. अंजू वहां बेहद खुश होकर मीडिया के सवालों का जवाब देती दिखी. पाकिस्तान की मेहमान नवाजी के कसीदे पढ़ते नजर आई.

पाकिस्तान पर अंजू की नरमी क्यों?

ये वही अंजू हैं, जिनके पाकिस्तान जाने पर इनके घर-परिवार से लेकर हिंदुस्तानी मीडिया तक काफी परेशान थी. जब वो अपने दोस्त के साथ पाकिस्तान में दावतें कर रही थीं. तो उनकी सलामती के लिए हिंदुस्तान में दुआएं हो रही थीं. जब पाकिस्तान में उनका धर्म परिवर्तन कराने की खबर आई तो यहां के लोगों की धड़कनें बढ़ गईं. मगर इन सब के बावजूद अंजू हिंदुस्तानी मीडिया से बेरुखी दिखाती और पाकिस्तानी मीडिया पर नरमी बरसाती नजर आईं.

अंजू को पाकिस्तान से प्रेम क्यों?

आपको बता दें, अंजू का ये पाकिस्तान प्रेम उस वक्त भी नजर आया था. जब वो अगस्त में वहां पहली बार गई थीं. अपने दोस्त नसरुल्ला के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं. रील बना रही थीं और फिर पाक मीडिया के साथ इंटरव्यू भी कर रही थीं.

अंजू के भारत लौटने पर जमकर आक्रोश, ग्रामीणों ने दी जान से मारने की धमकी, पिता ने कर डाला ये काम

एक बार फिर भारत की अंजू सुर्खियों में आ गई है क्योंकि अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लौट आई है। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। अभी वो बीएसएफ के कैंप में है। वहीं, से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। वहीं, अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है। जिले के टेकनपुर में स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गयाप्रसाद थामस रहते हैं। अंजू की घर वापसी को लेकर उसके पिता गया प्रसाद थॉमस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है कि मैंने पहले भी कहा था वह मेरे लिए मर चुकी है।

टेकनपुर में स्थित बेना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद ने अपनी घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं। वह किसी से कुछ बात नहीं करना चाह रहे हैं, तो वहीं, अंजू के भारत आने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो वह भी अंजू के घर पहुंच रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि अंजू के पिता पहले ही मना कर चुके हैं कि वह मेरे लिए मर चुकी है। अगर वह यहां पर आई तो हम अंजू के पिता को भी गांव से बाहर कर देंगे। अगर इस गांव में अंजू ने गांव में कदम रखा तो उसे जान से मार देंगे। क्योंकि अंजू ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि भारत का नाम और इस गांव का नाम बदनाम किया है।

गांव के रहने वाले धर्मेंद्र गुर्जर का कहना है कि अंजू मेरे साथ पढ़ी है और मेरी क्लासमेट रही है। अंजू ने महिलाओं का बदनाम किया है। ऐसी महिला को यहां रहने का कोई हक नहीं है। हम सब अपने देश को प्यार करते हैं और देश से बढ़कर कोई नहीं है। अंजू ने पाकिस्तान में जाकर इस गांव का नाम बदनाम किया है इसलिए उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है। अगर वह गांव में आती है तो उसको मारा जाएगा।

वही, गांव के सरपंच का रवि गुर्जर कहना है कि सभी गांव वालों ने पहले ही अंजू के पिता और माता से मना कर दिया था कि गांव में आने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर वह आएगी तो हम उसे आने नहीं देंगे। उनका कहना है कि अभी वह घर के अंदर हैं जब वह निकलेंगे तो उनसे पूरा गांव बात करेगा कि अंजू को आप पूरी तरह नकार दीजिए।

इसके साथ ही गांव के सरपंच रवि गुर्जर का कहना है कि संबंधित थाने में भी इसकी शिकायत करेंगे और एक आवेदन भी देंगे और इस परिवार की जांच करें। क्योंकि यहां बीएसएफ ट्रेनिंग का एक बड़ा केंद्र है और इसी के बीच में गांव आता है। वहीं, गांव में रहने वाले वीर सिंह का कहना है कि अंजू के पिता को घर के अंदर से निकलकर बाहर मीडिया के सामने आना चाहिए वह अंदर क्यों छुपा है इससे तो यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह चुप रहकर अंजू से बात कर रहा होगा। उनका कहना है कि हम तो यह मानते हैं कि अंजू के पिताजी संदिग्ध हैं, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।