Tag Archives: Shahnawaz Hussain

मुख्यमंत्री नीतीश से मिले शाहनवाज, बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की । मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात के दौरान बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए के खाते में सभी 40 सीटें देने का मन बना चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार की डबल इंजन की सरकार ने डबल रफ्तार से बिहार की तरक्की सुनिश्चित की है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश का विकास बिहार के गांव गांव में दिखता है और बिहार की जनता बिहार के विकास को डिरेल नहीं होने देना चाहती है, इसलिए पूरा बिहार प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए बढ़चढ़कर मतदान करेगी।

जय श्रीराम के नारे से गूंजा भागलपुर स्टेशन, रामभक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या रवाना

भागलपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए यादगार बन गई। श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। पूरा प्लेटफार्म-एक जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। इस दौरान बच्चे हों, बुजुर्ग या महिलाएं व पुरुष सभी में जोश और उत्साह झलक रहा था। इस ट्रेन में अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धांलु नाचते-गाते और भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर रामलला के दर्शन की आतुरता व खुशी साफ झलक रही थी।ट्रेन दोपहर 4.40 बजे 1369 श्रद्धांलु को लेकर रवाना हुई. इससे पहले ट्रैन से बैठने वाले यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने ट्रेन को हरी झंडी देकर भागलपुर से रवाना किया गया.भाजपा कार्यकर्ता और नेता ने इस दौरान रामलला का दर्शन करने जा रहे यात्रियों को ना केवल तिलक लगाकर तुलसी की माला एवं राम दुपट्टा पहनाई बल्कि पुष्प वर्षा कर जय श्रीराम के नारे लगाए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा की देश का माहौल इस समय पूरा राममय हो गया है. पीएम मोदी ने राम भक्तों के 500 साल के इंतजार को खत्म कर दिया।अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को देश के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए।राम मंदिर विश्व में अध्यात्म का सबसे बड़ा केंद्र और संस्कृति तथा राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हिन्दू समाज ने रामलला के लिए 500 वर्षो तक संघर्ष किया और पूर्वजों के बलिदान, त्याग का फल आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज को प्राप्त हो रहा है। हिन्दू जनमानस में स्नेह का उत्साह रामलला के दर्शन के लिए हर मन में बना हुआ है।जबतक मंदिर का दर्शन नहीं हो जायेगा तबतक उपवास पर रहेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की इस ट्रेन में भागलपुर जिले के 1359 से भी अधिक राम भक्त दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। जिनके आवागमन की सुविधा सैयद शहनवाज़ हुसैन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद,रोहित पांडेय,नितेश सिंह,रोशन सिंह,अभय घोष,कन्हाई मंडल,मृणाल शेखर,प्रीति शेखर,आशीष सिंह,माला सिंह,अभिनव सिंह,स्वेता सिंह,भाजयुमो प्रदेश मंत्री आनंद प्रकाश,मो मीनू, मो इम्तियाज़,सुधीर भगत,प्रदीप जैन,विनोद सिन्हा,रितेश घोष,मनीष यादव, सज्जन,संदीप शर्मा,अजित चौधरी, पवन चौधरी, दिलीप जायसवाल,सचिन कुशवाहा,दीपक,मंगलूमूर्ति,आकाश,मनीष कश्यप,मो दानिश,रंजीत, बुद्धिनाथ कुशवाहा,नविन चिंटू, हेमंत शर्मा सहित कार्यकर्ता ने आस्था स्पेशल ट्रेन को जय श्रीराम के नारों के साथ विदाई दी।

‘राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, उनके विधायक कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर, तेजस्वी पर किसको विश्वास?’

मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन एकदिवसीय यात्रा पर मोतिहारी पहुंचे. शाहनवाज हुसैन भाजपा के संकल्प पत्र की जानकारी देने मोतिहारी आए थे. साथ ही लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लेने आए थे. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने भाजपा नेताओं से भी बात की. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने संकल्प पत्र के बारे में बताया, साथ ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

”एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और देश भर में उनके विधायक कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. आज कांग्रेस के विधायकों और नेताओं का पार्टी पर विश्वास नहीं रह गया. साथ हीं कांग्रेस के सहयोगी राजद पर भी विश्वास नहीं रह गया है. राजद और कांग्रेस के लोग ये बतायेंगे कि वे अपने विधायकों को संभाल क्यों नहीं पा रहे हैं. वैसे राजद के बहुत से विधायक नाराज चल रहे हैं.”- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

‘लोगों को याद है तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पर ना उनके विधायकों का विश्वास है और ना हीं जनता का विश्वास उनपर है, तो वह जन विश्वास लेकर क्या जायेंगे. राजद के उपर जन विश्वास नहीं है, वह रैली कर रहे हैं. अभी भी लोगों को तेल पिलावन, लाठी घुमावन रैली की याद है. इससे लोगों के मन में दहशत है।

”तेजस्वी यात्रा पर निकले हैं, वह लोगों को हाथ दिखाकर निकल जाते हैं. एक दिन में कई जिला चले जाते हैं. वह भी राहुल गांधी की तरह खानापूर्ति कर रहे हैं. जो हश्र राहुल गांधी की यात्रा का हुआ है, वही हश्र तेजस्वी यादव के यात्रा का होगा. उनके विधायकों का विश्वास ही उनपर नहीं है और ना हीं विधायकों को जोड़कर रखने का कोई सिस्टम है. कई विधायक उनसे टूट रहे हैं.”- शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

सीएम नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा खुलने पर बोले शाहनवाज हुसैन, ‘लगा दो आग चिलमन में…….’

बिहार के ग़या में भाजपा के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा अपशकुनिया यात्रा बन गई है। यात्रा जब आसाम पहुंची तो वहां केस हो गया। पश्चिम बंगाल पहुंची तो ममता बनर्जी ने इंडी एलायंस का साथ छोड़ दिया। यात्रा बिहार पहुंची तो नीतीश कुमार भी साथ छोड़कर चले गए। पता नहीं किस मुहुर्त में उन्होंने यात्रा शुरु की थी।

भाजपा नेता शनिवार को शेरघाटी के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के साथ छोड़ देने के बाद इंडी गठबंधन पूरी तरह खत्म हो गया है। अब अगले चुनाव में कांग्रेस न्यूनतम सीट प्राप्त करने के अपने ही रिकार्ड को तोड़ेगी। अलबत्ता उत्तराखंड में यूसीसी बिल लाए जाने के सवाल को वह टाल गए।

उन्होंने कहा कि सत्ता समीकरण में बदलाव के बाद नीतीश कुमार की सरकार अपना बचा हुआ कार्यकाल मजबूती से पूरा करेगी। लालटेन युग समाप्त हुआ, अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। नीतीश के लिए दरवाजा बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा की “इधर चिलमन से हम झाके, उधर चिलमन से तुम झाको, लगा दो आग चिलमन में, न हम झाके, न तुम झाको।” कहा की मोहब्बत की बात होती है तो दीवार गिर जाती है।

वरीय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा शुक्रिया मोदी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचार होगा वहां ईडी, सीबीआई भी जाएगी। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा, अशोक सिंह, जदयू के,विजय आनंद गुप्ता,अरुण चंद्रवंशी  आदि भी मौजूद थे।

महागठबंधन पर शाहनवाज हुसैन का तंज, कहा… बिहार में जनता की सरकार, लालटेन वालों ने की थी 17 महीने घुसपैठ

पूर्व केंद्रीय उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आज बोधगया पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक निजी होटल मे प्रेस वार्ता कर बताया कि फिर से बिहार में जनता की चुनी हुई सरकार आ गई है. 2020 मे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी जेडीयू की एनडीए की सरकार बनाई थी. लेकिन पिछले दरवाज़े से लालटेन वाले आ गए थे और लालटेन वालों ने 17 महीने की घुसपैठ कर ली थी. क्योंकी जनता ने उन्हे विपक्ष में बैठने का अधिकार दिया था. हुकूमत करने का अधिकार एनडीए को दिया था.

शाहनवाज हुसैन ने कहा की नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए हैं. अब बिहार में पूर्ण विकास होगा. इंडिया एलाइंस पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. इंडिया एलाइंस की जो नींव थे. वह नीतीश कुमार ही थे. जब नींव ही निकल गया तो इंडिया एलान्स पूरी तरह ध्वस्त ही हो गया है. अब नीतीश कुमार पुराने सारे गिले शिकवे भुला कर हमारे साथ आ गये है और नई शुरुआत किये है.

हम लोग खूब मेहनत करेंगे और बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगे. बिहार के साथ -साथ गया भी तरक्की करेगा. गया मे भी इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 17 एकड़ जमीन ली गई थी, जो कार्य रुक सा गया था. तेजी से गया का कैसे विकास हो इस पर जोर दिया जायेगा.

पूर्व मंत्री ने कहा की गयाजी का एक धार्मिक पहचान के साथ-साथ औद्योगिक पहचान भी हो, क्योंकी कुछ दिन भाप इंजन वाला ट्रेन आ गया था. लेकिन अब बंदे भारत एक्सप्रेस वाला इंजन है. अब डबल इंजन वाली एनडीए की सरकार आ गई है. अब विकास होगा. हमलोग सब को साथ लेकर चलेंगे.

विधानसभा चुनाव मे क्या नीतीश कुमार साथ में रहेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा की गारंटी तो जीवन की भी नहीं है. लेकिन विधानसभा चुनाव मे हम इकठे रहेंगे इसकी पूरी गारंटी है. लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर कहा की सब कुछ हो गया है. जल्द ही घोषणा होगा. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के दिये गये बयान पर उन्होंने कहा की हम उनका बयान नहीं सुने है.

लेकिन सभी धर्म और जाति के नागरिक को  सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. सरकार का धर्म होता है. बिहार में सुशासन स्थापित रहेगा. जंगल राज्य से बिहार दूर रहेगा. वहीँ उन्होंने कहा की लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पर किसी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. भारत रत्न का सभी को सम्मान करनी चाहिए.

‘अपशगुन साबित हो रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान’- शाहनवाज हुसैन

भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया. भाजपा नेता ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को अपशगुनिया बताया. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां कांग्रेस को भारी नुकसान होगा।

“ज्योतिषी भी उनकी यात्रा को शुभ नहीं होने की बात कह रहे, लेकिन फिर भी वह यात्रा कर रहे हैं. असम गए तो मुकदमा दर्ज हुआ, बंगाल गए तो ममता ने गठबंधन से किनारा लिया, जब बिहार आए तो नीतीश चले गए. कांग्रेस के 40 सीट पर सिमटने की बात आने लगी है”- सैयद शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ भाजपा नेता

‘सबसे कम सीटें लाने का है रिकॉर्ड’: राहुल गांधी ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए सबसे कम सीटें जीती. यह एक रिकॉर्ड हुआ था, कि लोकसभा चुनाव में सबसे कम सीट राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए मिली थी. अब हो सकता है कि कांग्रेस इससे भी कम सीटें लाए।

बिहार में कोई खेला नहीं होगा- शाहनवाजः विपक्ष द्वारा बिहार में खेला होने के सवाल पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कोई खेला नहीं हो रहा है. एनडीए सरकार पूरी तरह से मजबूत है. एनडीए के सुमन मांझी मंत्री हैं. उन्होंने भी कहा है कि सरकार पूरी तरह मजबूत है. हालांकि, जीतन राम मांझी द्वारा एक और मंत्री पद मांगे जाने के सिलसिले में उन्होंने कहा कि मांगने का अधिकार सभी को है. नेतृत्व विचार करेगा।

न्याय यात्रा पर जमकर किया कटाक्षः दरअसल बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार से गया में हैं. शनिवार को वे शेरघाटी पहुंचे. वहीं इसके बाद रविवार को बोधगया भी गए. शेरघाटी में ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया।

बिहार में मंत्री पर विभाग के सचिव भारी पड़ रहे हैं : शाहनवाज हुसैन

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया है कि बिहार में मंत्रियों की कोई हैसियत नहीं है। मंत्री पर विभाग के सचिव भारी पड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ने चाहा तो शिक्षा मंत्री को हटा दिया गया।

इससे यह यह साबित हो गया कि बिहार में पहले अधिकारी हैं तब विभाग के मंत्री हैं। वैसे केके पाठक अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री जो थे वे रामचरितमानस पर अघिक बयान देते थे। शिक्षा को छोड़ बाकी सभी विषयों पर वे बयान देते थे। अभी पूरा बिहार राममय है। 22 को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उसके पहले ही रामचरितमानस पर बयान देने वाले मंत्री का विभाग बदल दिया गया। मुख्यमंत्री ने इसका ध्यान रखा कि बिहार राममय है तो रामचरित मानस पर सावल उठाने वालों को शिक्षा से गन्ना में भेज दिया। भाजपा नेता ने कहा कि इस प्रकरण से यह भी साबित हो गया कि बिहार में जो सीएम कहें वह सही।

लालू-तेजस्वी की कुछ नहीं चल रही है। राजद कोटे के मंत्री का निर्णय सीएम कर रहे हैं। हकीकत है कि जदयू के आगे राजद घुटने टेक चुका है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की बहन के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सैयद शाहनवाज़ हुसैन 

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी की बहन का कुछ दिनों पूर्व दुखद निधन हो गया था। आज भागलपुर सर्किट हॉउस में आज उनसे मिलकर और संवेदना प्रकट किया।उनकी बहन के निधन का समाचार बेहद दुखद है। उन्हें और उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी में संबल मिले।

इस अवसर पर अभय वर्मन,आलोक सिंह बंटू,ई श्रीकांत कुशवाहा,योगेंद्र मंडल,सुमन भारती, रजनीश कुमार उपस्थित रहे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।

भागलपुर : नाथनगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए शाहनवाज हुसैन

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनबाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी सरकार बनी तो बुनकरों का बिजली बिल मुफ्त कर देंगे। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं का जनसम्पर्क जनता के बीच शुरू हो गया है।

महम्मदपुर गांव स्थित शीतला मंदिर के पास बुनकर संघर्ष समिति के बैनर तले जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुनकरों ने अपनी समस्याएं रखीं। बुनकरों ने कहा कि बिजली कम मिलती है और बिल ज्यादा आ रहा है।

इससे लूम बंद पड़ा हुआ है। इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती यादव, नभय चौधरी, विधायक ललन पासवान समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी विचार रखे।

आरती ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर कार्यक्रम के मद्देनजर भागलपुर में भी दिवाली मनेगी। हर गांव-मोहल्ले में भंडारा के साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ये लोग जीत गए।