Share

भागलपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए यादगार बन गई। श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। पूरा प्लेटफार्म-एक जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। इस दौरान बच्चे हों, बुजुर्ग या महिलाएं व पुरुष सभी में जोश और उत्साह झलक रहा था। इस ट्रेन में अयोध्या दर्शन के लिए श्रद्धांलु नाचते-गाते और भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर रामलला के दर्शन की आतुरता व खुशी साफ झलक रही थी।ट्रेन दोपहर 4.40 बजे 1369 श्रद्धांलु को लेकर रवाना हुई. इससे पहले ट्रैन से बैठने वाले यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने ट्रेन को हरी झंडी देकर भागलपुर से रवाना किया गया.भाजपा कार्यकर्ता और नेता ने इस दौरान रामलला का दर्शन करने जा रहे यात्रियों को ना केवल तिलक लगाकर तुलसी की माला एवं राम दुपट्टा पहनाई बल्कि पुष्प वर्षा कर जय श्रीराम के नारे लगाए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा की देश का माहौल इस समय पूरा राममय हो गया है. पीएम मोदी ने राम भक्तों के 500 साल के इंतजार को खत्म कर दिया।अयोध्या जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को देश के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए।राम मंदिर विश्व में अध्यात्म का सबसे बड़ा केंद्र और संस्कृति तथा राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हिन्दू समाज ने रामलला के लिए 500 वर्षो तक संघर्ष किया और पूर्वजों के बलिदान, त्याग का फल आज सम्पूर्ण हिन्दू समाज को प्राप्त हो रहा है। हिन्दू जनमानस में स्नेह का उत्साह रामलला के दर्शन के लिए हर मन में बना हुआ है।जबतक मंदिर का दर्शन नहीं हो जायेगा तबतक उपवास पर रहेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की इस ट्रेन में भागलपुर जिले के 1359 से भी अधिक राम भक्त दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। जिनके आवागमन की सुविधा सैयद शहनवाज़ हुसैन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।

इस अवसर पर नवगछिया जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद,रोहित पांडेय,नितेश सिंह,रोशन सिंह,अभय घोष,कन्हाई मंडल,मृणाल शेखर,प्रीति शेखर,आशीष सिंह,माला सिंह,अभिनव सिंह,स्वेता सिंह,भाजयुमो प्रदेश मंत्री आनंद प्रकाश,मो मीनू, मो इम्तियाज़,सुधीर भगत,प्रदीप जैन,विनोद सिन्हा,रितेश घोष,मनीष यादव, सज्जन,संदीप शर्मा,अजित चौधरी, पवन चौधरी, दिलीप जायसवाल,सचिन कुशवाहा,दीपक,मंगलूमूर्ति,आकाश,मनीष कश्यप,मो दानिश,रंजीत, बुद्धिनाथ कुशवाहा,नविन चिंटू, हेमंत शर्मा सहित कार्यकर्ता ने आस्था स्पेशल ट्रेन को जय श्रीराम के नारों के साथ विदाई दी।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading