‘कौन बनेगा करोड़पति’ किसी को भी अपने सपने पूरे करने का मौका देती है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया ये शो सालों से आम को खास बना देता है. कुछ सवालों का जवाब देकर रातों-रात किसी की भी किस्मत बदल सकती है. KBC 15 पर जसनील कुमार नामक कंटेस्टेंट ने 1 करोड़ रुपये की धन राशि जीत ली. इस सीज़न में करोड़पति बनने वाले वो दूसरे प्रतिभागी बन गए हैं.

जसलीन कुमार के हॉट सीट तक का सफ़र (KBC 15 Jaslin Kumar)

जसलीन कुमार उत्तर प्रदेश के ज़िला आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र के अवंतिकापुर आंवक गांव से हैं. मिट्टी के घर में रहने वाले जसलीन, शहर में किराये के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. एक कपड़े के शोरूम में काम करने वाले जसलीन कुमार अब करोड़पति बन गए हैं. कपड़े के शोरूम के कर्मचारी का KBC 15 के हॉट सीट तक का सफ़र आसान नहीं था. जसलीन कुमार 2011 से ही कौन बनेगा करोड़पति में आना चाहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक कपड़े की दुकान के स्टोर मैनेजर हैं. सालों से KBC खेलने की तैयारी करने के बाद वो अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचे.

आर्थिक तंगी के कारण पूरा नहीं कर पाए पढ़ाई

दैनिक भास्कर के लेख के अनुसार, जसलीन कुमार पढ़ना चाहते थे. आर्थिक तंगी की वजह से वो ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी नहीं कर पाए.

7 करोड़ के सवाल से पहले क्वीट किया शो (Jaslin Kumar 7 crore question)

कौन बनेगा करोड़पति में कुल 16 प्रश्न होते हैं, 16वां सवाल 7 करोड़ रुपये का होता है. 1 करोड़ जीतने के बाद, जसलीन कुमार के सामने दो रास्ते थे- 7 करोड़ के लिए खेलना, शो क्वीट करना. 7 करोड़ का सवाल बहुत मुश्किल होता है. अगर जवाब गलत हुआ तो प्रतिभागी 3 लाख 20 हज़ार की ही धन राशि लेकर जाता है. जसलीन ने शो क्वीट करने का निर्णय लिया.

16वां सवाल था, ‘लीना गाडे, भारतीय मूल की व्यक्ति, निम्नलिखित में से कौन सी रेस जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?’ ऑप्शन इस तरह थे- ए- इंडियानापोलिस 500, बी- 24 घंटे ले मैंस, सी- 12 घंटे सेब्रिंग, डी- मोनाको ग्रांड प्रिक्स. सही उत्तर था ऑप्शन बी, 24 घंटे ले मैंस.

शो क्वीट करने के बाद जसलीन कुमार ने जो जवाब दिया, वो सही था.

अमिताभ बच्चन ने दी अपनी जैकेट

स्टूडियो में शूटिंग के दौरान AC काफ़ी तेज़ था, जसलीन कुमार को ठंड लग रही थी. अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी पर्सनल जैकेट दी. जसलीन कुमार ने इसे बिग बी का आशीर्वाद माना. बाद में उन्होंने कहा कि ये जैकेट उनके लिए लकी चार्म है. जसलीन ने कहा कि ये जैकेट मैजिकल है और उनके लिए खुशकिस्मती लेकर आया. जसलीन ने कहा कि जब अमिताभ जी ने उन्हें ये जैकेट दिया तो उन्हें काफ़ी पॉज़िटिव महसूस हुआ.

1 करोड़ की धन राशि का क्या करेंगे जसलीन कुमार?

जसलीन कुमार ने बताया कि वो अपने 5 साल के बेटे को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहते हैं. जसलीन ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा कि क्या वो शो में सेलेक्ट होंगे? बेटे ने इस सवाल का पॉज़िटिव जवाब दिया. जसलीन ने बताया कि बेटे की प्रार्थना का असर है कि वो करोड़पति बने. साथ ही ये भी बताया कि अब वो अपने घर के लिए पक्का मकान बनवाएंगे.

अमिताभ बच्चन के गले लगकर इमोशनल हो गए

जसलीन कुमार का कहना है कि करोड़पति बनने के साथ ही अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका उनके लिए बोनस है. बिग बी की जैकेट मिलना और उन्हें गले लगाना वो कभी नहीं भूल पाएंगे. जसलीन बिग बी के गले लगकर इमोशनल भी हो गए. जसलीन के लिए ये उनकी ज़िन्दगी का सबसे यादगार पल है.