सैकड़ों सालों का इंतजार आज खत्म हो रहा है.अयोध्या में भव्य राम मंदिर के के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अब से कुछ देर बाद होने वाली है.इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बन रहे हैं।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पीएम नरेन्द्र मोदी हैं।इस दौरान पीएम मोदी एवं मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कुल पांच लोग गर्भगृह में मोजूद रहेंगे.करीब 50 मिनट तक पीएम नरेंद्र मोदी यहां रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।इस ऐतिहासिक अवसर पर देशबर के विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन हस्ती आयोध्या में मौजूद रहेगगे, वहीं मीडिया एवं सोसल मीडिया के जरिए लाखओं करोड़ों श्रद्धालु इस प्राण-प्रतिष्ठा को देख सकेगे।

वहीं इस भव्य समारोह को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेड और येलो जोन में करीब AI युक्त 400 कैमरे लगाए गए हैं, जो इंटीग्रेटेड कमांड ऐंड कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। ये कैमरे फेस रिकॉग्निशन और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम से लैस होंगे। अयोध्या जिले में करीब 9700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।12 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिलों की फोर्स, एटीएस और एसटीएफ कमांडों की टीमें, एसपीजी, एनएसजी और यूपी पुलिस की एंटी ड्रोन टीमें भी तैनात रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी करीब 4.45 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे।जारी शेड्यूल के अनुसार अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 10:55 बजे वे राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का शेड्यूल–

10:20 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे

10:45 AM: वे हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचेंगे

10:55 AM: राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे

12:05 PM: 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में रहेंगे

01:00 PM: अतिथियों को संबोधन

02:05 PM: कुबेर टीला पहुंचकर श्रमिकों और अन्य लोगों से बातचीत कर शिव मंदिर में पूजन करेंगे

02:25 PM: हेलिपैड के लिए रवाना होंगे

02:40 PM: हेलिपैड से एयरपोर्ट रवाना होंगे

03:05 PM: अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे