भागलपुर में दिवाली को लेकर बाजार में रौनक

दिवाली को ले बाजार में चहल-पहल बढ़ी

भागलपुर। दिवाली को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। कई जगहों पर दीयों की बिक्री तेज हो गयी है। वेरायटी चौक, कृषि कार्यालय, भीखनपुर में कई अस्थायी दुकानें सजी हैं। शुक्रवार को धनतेरस के दिन कई लोग मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदेंगे। वेरायटी चौक पर मिट्टी का सामान बेच रहे रमेश ने बताया कि दीया 100 रुपये सैकड़ा, मिट्टी का घरौंदा 200 से 600 रुपये तक, मिट्टी की मां लक्ष्मी की मूर्ति 75 रुपये से 250 रुपये तक बिक रही है। वहीं दुकानदार सुमित ने बताया कि लावा दस रुपये 250 ग्राम, खिलौना 25 रुपये 250 ग्राम, कौड़ी एक पीस दस रुपये में बिक रहा है।