इंदौर में 17 अगस्त की देर रात एक गार्ड की उसके पड़ोसियों से कुत्ता घुमाने के बात पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गुस्से से आग बबूला गार्ड अपने घर गया और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और अपने पड़ोसियों पर फायर कर दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन लोगों की मौत हुई है वह रिश्ते में जीजा-साले थे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुत्ता घुमाने के बात पर हुई थी बहस

घटना देर रात खजराना क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी की है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र  सिंह के अनुसार, आरोपी गार्ड का नाम राजपाल रजावत है। जो बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड का काम करता है। राजपाल रजावत और उसके घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ललीत के कुत्तों के बीच लड़ाई हो गई। कुत्ते के झगड़े को लेकर गार्ड राजपाल अपने पड़ोसियों से लड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि राजपाल गुस्से में अपने घर गया और छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक निकाल ली। इसके बाद वह छत पर से ही अंधाधुंध फायर करने लगा। जिसमें 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

आरोपी गार्ड को समझाने गए थे जीजा साले, हो गई मौत

मृतकों का नाम राहुल और विमल है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं। विमल का निपानिया में सैलून है और 8 साल पहले उसकी शादी राहुल की बहन आरती से हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। राहुल लसूड़िया क्षेत्र के किसी ऑफिस में काम करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था। इसी दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों लड़ने लगे। राहुल के परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा और राहुल के परिवार के बाकी लोग भी बाहर आ गए। गुस्से में गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंच गया। वहां से उसने राहुल, विमल और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं।