2 सितंबर को इसरो के पीएसएलवी-सी57 ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। अब आज शाम लगभग 4 बजे यह अपने तय एल1 पॉइंट पर पहुंच जाएगा। आदित्य एल1 से जुड़ी हुई सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए-

शाम चार बजे एल1 पॉइंट पर पहुंचेगा आदित्य एल1

आदित्य L1 उपग्रह का हैलो ऑर्बिट इंसरशन 4 बजे के आस पास होगा। 200 सेकंड्स से कुछ ज्यादा समय के लिए थ्रस्टर्स को फायर किया जाएगा और यान को L1 के हैलो ऑर्बिट के स्थापित किया जाएगा।