अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने बड़ी आसानी के साथ 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरे कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। भारतीय कप्तान इस मैच में बिना कोई रन बनाए रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि टीम की जीत के साथ रोहित बतौर खिलाड़ी 100 टी20 मैच जीतने वाले इंटरनेशनल फॉर्मेट में पहले खिलाड़ी जरूर बन गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में डक पर रन आउट होने वाले रोहित पहले भारतीय कप्तान

भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर जहां रोहित शर्मा अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं तो वहीं इस मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड उनके साथ जुड़ गया जिसमें वह टीम इंडिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में डक पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। रोहित अपनी पारी की दूसरी गेंद पर मिड ऑफ पर शॉट खेलने के बाद एक रन लेने के लिए दौड़ गए थे, लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल गेंद देखने के चक्कर में अपनी क्रीज से आगे नहीं निकले और फील्डर ने गेंद सीधे विकेटकीपर के पास फेंक दी और रोहित रन आउट हो गए। आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी निराश भी नजर आए और गिल पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पवेलियन की तरफ चल दिए थे।

वर्ल्ड क्रिकेट में फुल मेंबर टीम के तौर पर 9वें कप्तान

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में फुल मेंबर देशों में रोहित शर्मा इस मामले में 9वें कप्तान बने हैं जो किसी मैच में बिना कोई रन बनाए डक पर आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये 11वां ऐसा मौका था जब वह खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके। इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो भारत की तरफ से शिवम दुबे ने शानदार नाबाद 60 रनों की पारी खेलने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा के बल्ले से भी 20 गेंदों में 31 रनों की पारी देखने को मिली।