सिनेमा जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई थी। तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर विजय एंटनी (Vijay Antony) के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पॉपुलर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी ने खुदखुशी कर ली। महज़ 16 साल की उम्र में विजय एंटनी की बेटी मीरा ने 19 सितंबर को सुसाइड कर लिया। अब एक्टर और उनका पूरा परिवार इस गम से उभरने की कोशिश कर रहा है। साथ ही केस में जांच की जा रही है। अभी तक मीरा का ये कदम उठाने के पीछे क्या कारण था ये पता नहीं चल पाया है।

बेटी के नाम लिखा इमोशनल नोट

लेकिन अब विजय एंटनी का बेटी की मौत के बाद पहला रिएक्शन सामने आ गया है। एक्टर ने पहली बार इस हादसे पर खुलकर बात की है। विजय एंटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है। उनका ये इमोशनल नोट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सभी लोग इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए देखते हैं उन्होंने अपने इस तमिल भाषा में लिखे पोस्ट में क्या कहा है।

https://www.instagram.com/vijayantony/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4b02b40b-9fef-4df1-81b1-b18639a542e3&ig_mid=6F7A3490-7CF2-41EE-B0B9-56DBB045835B

दर्द में डूबे एक्टर

विजय एंटनी ने बेटी के निधन पर बात करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारे लोगों, मेरी बेटी मीरा एक प्यारी और बहादुर लड़की है। वो अब एक बेहतर और शांत जगह पर है जहां जाति, पंथ, पैसा, ईर्ष्या, दर्द, गरीबी और दुश्मनी नहीं है। वो अभी भी मुझसे बात कर रही है। मैंने उसके साथ खुद को खो दिया है। मैंने अब उसके साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। मैं अब उसकी ओर से अच्छे काम करूंगा और वो उनकी शुरुआत करेगी। आपका विजय एंटनी।’ अब उनका ये इमोशनल नोट देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की भी आंखें भर आई हैं।

ऐसे ली मीरा ने अपनी जान

हर कोई इसे देखकर एक्टर को हिम्मत देने की कोशिश कर रहा है। 16 साल की मीरा ने घर पर फांसी लगाकर जब अपनी जान ली तब उसी के साथ विजय ने भी अपने दिल का एक हिस्सा खो दिया। बताया जा रहा है कि मीरा लंबे समय से डिप्रेशन में थीं और उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। पढाई में मीरा काफी होनहार थी। वो अपने स्कूल की बेस्ट परफॉर्मर थी साथ ही चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में कल्चरल सेक्रेटरी हेड की पोजीशन पर थी।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.