वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर खतरनाक शुरुआत की है लेकिन अब उनके कप्तान के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और वह पूरे ग्रुप स्टेज से कम से कम बाहर हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं पिछले दो वर्ल्ड कप की रन अप टीम न्यूजीलैंड की। कप्तान केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी ही की थी और 78 रन बनाए थे लेकिन इसी मैच में वह ऐसा इंजर्ड हुए कि अब पूरे ग्रुप स्टेज के मैचों से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान की गेंद विलियम्सन के अंगूठे पर लगी थी। वह 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और यहीं से उन्हें मैदान छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। अब शनिवार को उनके अंगूठे का एक्स रे हुआ है और इसकी रिपोर्ट में फ्रैक्चर पाया गया है। इसकी जानकारी ब्लैककैप्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ही और उन्हें कम से कम पूरे पूल स्टेज से बाहर बताया है। An X-ray has confirmed an undisplaced fracture to Kane Williamson’s left thumb. He will remain in the @cricketworldcup squad with the aim of being available for the back end of pool play next month. Tom Blundell will travel to India as cover. #CWC23 https://t.co/5CjHG0FV9h — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2023 इस खिलाड़ी को बुलाया गया भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट से मिली जानकारी के मुताबिक टॉम ब्लंडेल को कवर के तौर पर भारत बुलाया गया है। ब्लैककैप्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि, एक्स रे में कंफर्म हो गया है कि बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है। पर विलियम्सन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बने रहेंगे और पूल स्टेज के अंत तक अगले महीने उकने फिट होने की उम्मीद है। टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में भारत बुलाया गया है। केन की बात करें तो वह आईपीएल 2023 में घुटने की चोट के बाद बाहर हो गए थे। वहां उनके पहले मैच में ही फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। उसके बाद अब सीधे वर्ल्ड कप में उनकी वापसी हुई थी। इस चोट के बाद एक बार फिर उनके ऊपर अब पूरे वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, अभी मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी तरह रूल्ड आउट नहीं किया है। देखना होगा कि वह कब तक फिट होते हैं। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation IND Vs PAK: हाईवोल्टेज मुकाबले से क्यों कटा ईशान किशन का पत्ता? वजह बना उन्हीं का जिगरी यार IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही विराट कोहली से हुई बड़ी गलती, तस्वीरें हुईं वायरल