भागलपुर : बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन भागलपुर में अपर मुख्य सचिव के आदेश का शिक्षक धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. भागलपुर शंकरपुर बिंद टोटा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर बिंद टोला 3 बजे ही बंद हो जाता है. गाँव के लोग और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि रोजाना विद्यालय 3 बजे बंद कर शिक्षक यहां से चले जाते हैं. स्कूल बंद होने के बाद बच्चे खेलने कूदने में लग जाते हैं.