Jamui, Apr 4 (ANI): Prime Minister Narendra Modi shakes hands with Bihar Chief Minister Nitish Kumar during a public meeting ahead of the Lok Sabha elections, in Jamui on Thursday. Bihar Deputy CM Samrat Choudhary also seen. (ANI Photo)

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 94 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थम गया। इस चरण में बिहार में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में 7 मई को मतदान होगा।

इन पांच सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार हैं। एनडीए की ओर से जदयू के तीन और भाजपा एवं लोजपा-आर के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि इंडी गठबंधन की ओर से राजद के तीन व माकपा तथा वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में दांव लगा रहे हैं।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.