दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर आईपीएल 2024 की पहली जीत हासिल कर ली है।भले ही मैच दिल्ली ने जीता हो, लेकिन धोनी की इनिंग ने फैंस का दिन बना दिया…

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वाईजैग में खेला गया. जहां, चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना जीत का खाता खोल लिया है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 171 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. इस तरह दिल्ली ने 20 रन से मैच जीत लिया. IPL 2024 में ये दिल्ली की पहली जीत है।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. ऋतुराज गायकवाड़ (1) और रचिन रविंद्र (2) सस्ते में आउट हो गए. लेकिन फिर अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला. मगर, फिर अक्षर पटेल ने मिचेल को 34(26) के स्कोर पर चलता कर दिया।

रहाणे 45(30) रन की पारी खेलकर आउट हुए. शिवम दुबे भी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 17 गेंद पर 18 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. समीर रिज्वी गोल्डन डक पर आउट हुए. लेकिन, आखिर में रविंद्र जडेजा 21(17) और एमएस धोनी 37(16) रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 171/6 रन का स्कोर बनाया. नतीजन, दिल्ली कैपिटल्स 20 रन से इस मैच को जीत गई।

एमएस धोनी ने लूटी महफिल

भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को जीता हो, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि फैंस का दिल एमएस धोनी ने जीता. माही ने 42 साल के माही ने 16 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 37 रन बनाए. उन्होंने 231.25 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया था 192 रनों का लक्ष्य 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी. डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि पृथ्वी शॉ भी 43(27) रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए थे. इस तरह दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 20 ओवर्स में 191 रन बोर्ड पर लगाए थे