बादल छाए रहने की वजह से मंगलवार दिन और रात में रह-रहकर बूंदाबांदी हुई। हालांकि, 24 घंटे में दिन के तापमान में जहां गिरावट आयी वहीं रात में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बुधवार एवं गुरुवार को जिले में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार एवं गुरुवार को जिले में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। दिन एवं रात के तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है। इस दौरान दो से पांच किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।