भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में आज धूमधाम से ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया, जिले भर में ईद उल फितर को श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नमाज अदा करके अल्लाह ताला से बरकत और अमन चैन की दुआ मांगी ,नमाज अदा के बाद सबों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी, ईद का त्यौहार भाईचारे का संदेश देता है जिससे मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है, भागलपुर के सीटीएस मैदान खान का ए शाहबाजिया बरहपुरा ततारपुर सहजांगी के अलावे सभी ईदगाहों में एक अलग ही उल्लास देखने को मिला, वही ईद के इस त्योहार में लोगों से मिलने और शुभकामनाएं देने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा भी पहुंचे, बता दे कि अजीत शर्मा सांसद पद के लिए प्रत्याशी भी हैं वहीं उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की बात करते हुए लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी वही ईदगाह के मौलाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों को बुराई के रास्ते को त्याग कर अच्छाई के रास्ते पर चलना चाहिए और देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफत सभी धर्म को एकजुट होकर जड़ से मिटाने का संकल्प लेना चाहिए, इस अवसर पर कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया वहीं हर ईदगाह मैदान एवं मस्जिदों के पास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर मस्जिद के सामने पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी।