एक ऐसा परिवार जो शादी का झांसा देकर करते हैं यौन शोषण, जी हाँ हम बात कर रहे हैं भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक की जो भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गाँव के रहनेवाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला भागलपुर महिला थाना पुलिस द्वारा नहीं लेने पर भागलपुर एएसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने उसके कार्यालय पहुंची.

इस मामले में जमुनिया गाँव के रहनेवाली एक युवती ने भागलपुर एएसपी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि तीन माह पुर्व भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बारचक के रहनेवाले आमिर उसमानी के साथ शादी का बातचीत परिजन में लडके जीजा जीया खान, लडका बहन अफसा उसमानी,के द्वारा नौ सितम्बर को निकाह का तारिख तय होने पर सगुन के तौर पर हमारे पिता 51 हजार रुपये आमिर उसमानी को दिया गया था|

तभी आमिर उसमानी के द्वारा मोबाईल से बातचीत शुरू होने पर आमिर उसमानी अपने पते पर बुलाकर शादी का समान की खरिदारी की बात कहते हुए हमारे साथ यौन शोषण किया और शादी का समान कि खरिदारी होने पर शादी की बात कहते हुए कुछ दिन तक शादी रुकने को कहा गया| और मुझे बार बार मोबाईल से बातचीत में मुझे घुमाने के लिए कलकत्ता लेकर चले गए वहाँ भी हमारे साथ यौन शोषण किया |और जब शादी का तारिख नजदीक आने पर हमारे पिता को बुलाकर आमिर उसमानी एंव इनके परिजनों के द्वारा सात लाख रुपये दहेज देने की मांग करने पर शादी होने की बात कह रहे हैं|

नहीं देने पर शादी नहीं होने की बात कही जा रही है| और आमिर उसमानी धमकी दे रहा है कि थाना पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा की धमकी बार बार दे रहा है| और पिडिता युवती ने कहा कि थाना परबत्ता, ततारपुर थाना, भागलपुर महिला थाना में आवेदन देने पर नहीं लिया गया| तभी भागलपुर एएसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाते हुए कानुनी कार्यवाही की मांग किया है|