बिहार के 3566 स्कूलों के प्राचार्यों ने छात्रों की उपस्थिति की जानकारी नहीं दी है। जबकि इन्हें हर दिन छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी है। इन विद्यालयों को चिह्नित कर इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के आदेश के बाद विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को ऐसे स्कूलों की जानकारी देने को कहा था, जहां से छात्रों की उपस्थिति नियमित नहीं दी जा रही है।

पटना जिला की बात करें तो ऐसे 150 स्कूलों को चिह्नित किया गया है। बता दें कि प्राचार्यों को एक फार्मेट दिया गया है। इसको प्रत्येक दिन स्कूलों को भरकर देना है। लेकिन राज्य के सैकड़ों विद्यालय इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। सभी स्कूलों से नियमित उपस्थिति का पालन नहीं करने का कारण पूछा गया है।

उपस्थिति की जानकारी नहीं देने वाले स्कूल सभी जिलों में शामिल हैं। इन स्कूलों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस दौरान स्कूलों को पिछली उपस्थिति की जानकारी देनी होगी।