बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. सीएम आवास पर आज चार सांसदों ने सीएम से मुलाकात की. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों को अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क बढाते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने कहा कि BJP के दुष्प्रचार से सतर्क रहने की जरूरत है।

सीएम आवास पर नीतीश कुमार पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद अनिल हेगरे से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की विकास योजनाओं के साथ पार्टी संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

मुलाकात के बाद इन सांसदों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई मुद्दों पर सीएम ने चर्चा की है. विकास योजनाओ का फीडबैक लेने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई तरह के निर्देश दिए हैं. बीजेपी के दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक नीतीश कुमार अपने सांसदों से मुलाकात करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायकों, विधान पार्षद और सांसदों से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

बता दें कि विधायकों के बाद सीएम नीतीश कुमार रविवार को एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद अनिल हेगरे से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. इस मुलाकात में सीएम ने कहा कि BJP के दुष्प्रचार से सतर्क रहने की जरूरत है और अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क बढाते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है।