आज, 14 अगस्त को सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2 ) के ग्रैंड फिनाले का दिन है, जिसके लिए फैंस कई हफ्तों से काफी एक्साइटेंड थे, लेकिन हाल में बिग बॉस के घर से एक बुरी खबर आ रही है, जो कंटेस्टेंट और इंफ्लूएंसर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) यानी ‘फुकरा इंसान’ (Fukra Insaan) के फैंस के लिए है। इस खबर ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है। दरअसल, शो के पिछले कुछ एपिसोड में अभिषेक की तबियत खराब नजर आ रही थी, जिसके बाद अब खबर है कि उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाल में ये खबर उनकी बहन प्रेरणा मल्हान (Prerna Malhan) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उनके फैंस तक पहुंचाई है, जिसने फैंस को बेचैन कर दिया है। अभिषेक की बहन ने अपेडट देते हुए बताया कि इंफ्लूएंसर फुकरा इंसान घर के अंदर लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर पाएंगें, क्योंकि वो अस्पताल में भर्ती हैं।

https://www.instagram.com/prernamalhan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7b051bad-cdd1-4325-b694-99d63f46cd8b&ig_mid=11E7058E-F98A-462E-8C4B-A77097960FA0

बहन प्रेरणा ने दिया भाई अभिषेक की हेल्थ अपडेट

अभिषेक मल्हान की बहन बहन प्रेरणा मल्हान (Prerna Malhan) ने अपने ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनहोंने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा ‘अभी पता चला कि अभिषेक की तबियत ठीक नहीं। वो शायद अस्पताल में भर्ती हैं’।

बहन प्रेरणा ने आगे लिथा कि ‘इसलिए वो आप सभी के लिए परफॉर्म नहीं कर पाएगा। अभिषेक ने पूरे बिग बॉस ओटीटी के पूरे सीजन में सभी का बहुत एंटरटेनमेंट किया है। उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें’।

फैंस कर रहे अभिषेक के लिए दुआ

प्रेरणा मल्हान (Prerna Malhan) के इस पोस्ट के बाद अभिषेक मल्हान के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं और उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस के घर की ट्रॉफी के लिए घर में पांच कंटेस्टेंट्स अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan), एल्विश यादव (Elvish Yadav), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), मनीषा रानी (Manisha Rani) और बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) थे, जिसमें से अभिषेक अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.